difference between ms word and ms exceldifference between ms word and ms excel

हर दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉक में दोस्तों इस ब्लॉग में हम टेक्निकल से जुड़ी जानकारी शेयर करते हैं दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं की MS WORD और MS EXCEL में क्या अंतर है 2020 जाने पूरी जानकारी हिंदी में

वह कौन-कौन सी बातें हैं जो एमएस वर्ड को एमएस एक्सल से अलग बनाती है दोस्तों इस से पहले हमने आपको बताया पिंटर (PINTER) और प्लॉटर (PLOTTER) दोनों में क्या अंतर है 2020 दोस्तों बिना टाइम गवाय शुरू करते हैं आज की पोस्ट

MS WORD क्या है आइए जाने

दोस्तों एमएस वर्ड माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा बनाया गया एमएस ऑफिस का एक भाग है जिस का यूज़ करके हम डाक्यूमेंट्स को एडिट कर सकते हैं फॉर्मेटिंग कर सकते हैं प्रिंट कर सकते हैं और शेयर कर सकते हैं

यह एक वर्ड प्रोसेसर है इसमें आपको कई सारे टूल्स मिलते हैं जिनके द्वारा आप डाक्यूमेंट्स को बहुत अच्छे से कस्टमाइज कर सकते हैं और एडिट कर सकते हैं अपना रिज्यूम बना सकते हैं और लेवल बना सकते हैं और भी कई सारे काम आप एमएस वर्ड के द्वारा कर सकते हैं

यह भी पढ़े – MS Excel में functions कैसे use करे

अब जानते हैं MS EXCEL क्या है

दोस्तों एम एस एक्सेल बी एम एस वर्ड की तरह है माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा बनाया गया एमएस ऑफिस का भाग है यह एक स्प्रेडशीट प्रोग्राम है जिसमें आप अपने आंकड़ों को कैलकुलेट कर सकते हैं एडिट कर सकते हैं और नए आंकड़े क्रिएट कर सकते हैं बिल बना सकते हैं और शेयर कर सकते हैं प्रिंट कर सकते हैं और भी कई सारे कार्य आप इस सॉफ्टवेयर के द्वारा बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं

MS WORD और MS EXCEL में क्या अंतर है

दोस्तों इन यह दोनों एमएस ऑफिस के ही भाग हैं जो माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा बनाए गए हैं लेकिन इनका यूज अलग-अलग है आप एमएस वर्ड में बड़ी ही आसानी से अपना कोई डाक्यूमेंट्स एडिट कर सकते हैं और PDF बना  सकते हैं वही आप एमएस एक्सल में अपना डाटा को बना सकते हैं बिल बना सकते हैं ग्राफ बना सकते हैं और भी कई तरह के कार्य आप बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं

दोस्तों जब आप एमएस वर्ड को ओपन करते हैं तो आपको एक फ्रेंड पेज दिखाई देता है जिस पर आप कुछ भी टाइप करके रिज्यूम बना सकते हैं या पैराग्राफ कुछ भी लिख सकते हैं लेकिन अगर आप एमएस एक्सल को ओपन करते हैं तो वहां आपको स्प्रेडशीट दिखाई देगी जो रो और कॉलम में बैठी होगी दोस्तों एक्सेल में आप अपने डाटा को सीट में फील कर सकते हैं

जब हम एमएस वर्ड को ओपन करते हैं तो हमें वहां पर डायल बॉक्स होरिजेंटल स्क्रोल बर क्विक एक्सेस टूलबार रिबन क्लोज बटन मिनिमाइज स्टोर बटन वर्ल्ड हेल्प रूलर आदि ऑप्शंस देखने को मिलते हैं वहीं अगर एक्सेल की बात की जाए तो जब हम एक्सेल को ओपन करते हैं तो हमें वहां पर एक्टिव सेल फॉर्मूला बार रोबार वर्कशीट एरिया वर्टिकल स्क्रोल बर होरिजेंटल स्क्रोल बर इंसर्ट वर्कशीट बटन वर्कशीट ऐसे कई तरह के ऑप्शन समय वहां पर देखने को मिलते हैं

MS Word MS Excel
word processing software spreadsheet software
file extension – .doc file extension .xls
document workbook
Can insert excel file in word file  Can not  insert word file in excel sheet  

MS WORD को प्रारंभ कैसे करें अपने कंप्यूटर में इसका यूज कैसे करें

दोस्तों अगर आपको यह नहीं पता कि एमएस वर्ड का यूज कैसे करें तो आपको यह स्टेप फॉलो करना है

सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर के टास्कबार में जो स्टार्ट बटन दिखाई देता है उसके ऊपर आपको क्लिक करना है

उसके बाद आपको रन नामक ऑप्शन आपको दिखाई देगा इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक टेक्स्ट बॉक्स ओपन होगा

उस टेक्स्ट बॉक्स में आपको बीन वर्ड टाइप करना है और फिर इंटर की को प्रेस करना है

जब आप इंटरव्यू प्रेस करेंगे तो प्रेस करते ही आपके सामने एमएस वर्ड ओपन हो जाएगा

MS EXCEL को कैसे प्रारंभ करें अपने कंप्यूटर  में

दोस्तों अगर आपको नहीं पता एमएस एक्सल को कैसे यूज़ किया जाता है कैसे प्रारंभ स्टार्ट किया जाता है तो आप इंस्टेप को फॉलो करें

सबसे पहले आओ अपने कंप्यूटर में स्टार्ट बटन पर क्लिक करें

फिर आपको रन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जवाब इसके ऊपर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा

उस बॉक्स में आपको एक्सेल टाइप करना है और फिर कीबोर्ड से इंटर प्रेस करना है

जवाब इंटर प्रेस करेंगे तो आपके सामने एक्सेल ओपन हो जाएगा

Read More:

निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में आपने यह सीखा कि MS WORD एमएस एक्सल क्या है और इन दोनों में अंतर क्या है और इन्हें अपने कंप्यूटर में कैसे ओपन किया जाता है कि से प्रारंभ किया जाता है यह सारी जानकारी आपने इस पोस्ट में सीखें दोस्तों मुझे आशा है कि आपको अब पता हो गया होगा कि इन दोनों में अंतर क्या है तो हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी अगर अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हमारे ब्लॉक को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

error: Content is protected !!