document me photo kaise bhejedocument me photo kaise bheje

आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है की कैसे आप WhatsApp पर Document फोर्मेट में अपने मोबाइल या लैपटॉप / कंप्यूटर से फोटो को भेज सकते है | वैसे तो आप अपने फोटो को बिना डॉक्यूमेंट फॉर्मेट के भी भेज सकते है लेकिन अगर देखा जाये तो काफी सारे लोग अपने फोटो को इस तरीके से भेजना चाहते है जिस से की फोटो की  Quality में कोई असर न हो |

 

इस पोस्ट में हम आपको मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में कैसे अपने फोटो को डॉक्यूमेंट फॉर्मेट में भेजना है वो बताएँगे तो आप पोस्ट को पूरा पढ़े जिससे आपको अच्छे तरीके से समझ में आये तो बिना और समय लिए शुरू करते है आज की पोस्ट 

 

 

अपने मोबाइल में फोटो को कैसे Document में भेजे  

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में WhatsApp को ओपन कर लेना है |
  2. अब आपको वो कांटेक्ट नंबर या नाम पर क्लिक करना है जिसको आप फोटो को Document फॉर्मेट में भेजना चाहते है |
  3. अब आपको Message बार के पास में Attach के icon पर  क्लिक करना है |
  4. आपके सामने कई ऑप्शन्स Show होंगे |
  5. आपको Document वाले आप्शन पर क्लिक करना है |
  6. अब आपके मोबाइल में अगर पहले से कोई डाक्यूमेंट्स है तो आपको उनकी लिस्ट यहाँ पर देखने को मिलेगी |
  7. लेकिन आपको Choose From Gallery वाले आप्शन पर क्लिक करना है |
  8. अब आपके मोबाइल की Gallery ओपन हो जाएगी इस में से आप जिस फोटो को डॉक्यूमेंट फॉर्मेट में भेजना चाहते है उसे सेलेक्ट करे |
  9. सेलेक्ट करने के बार आपको सेंड वाले आइकॉन पर क्लिक करना है |
  10. इस प्रकार फोटो डॉक्यूमेंट फॉर्मेट में सेंड हो जायेगा |

 

Excel से पैसे कैसे कमाए

 

 

कंप्यूटर में फोटो को डॉक्यूमेंट में कैसे भेजे

  1. आपको अपने कंप्यूटर / लैपटॉप में WhatsApp को ओपन कर लेना है |
  2. आपको जिस व्यक्ति को अपने फोटो को डॉक्यूमेंट फॉर्मेट में भेजना है उस पर क्लिक करना है |
  3. अब आपको प्लस वाले आइकॉन पर क्लिक करना है ( Attach आइकॉन )
  4. अब डॉक्यूमेंट वाले आप्शन पर क्लिक करना है |
  5. जिस फोटो को आप भेजन चाहते है उस पर क्लिक करना है |
  6. अब आपको सेंड पर क्लिक करना है |
  7. इस प्रकार कंप्यूटर में WhatsApp पर फोटो को डॉक्यूमेंट फॉर्मेट भेज सकते है |

 

 

WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमाएं

 

 

इस पोस्ट में आपने क्या सिखा –

इस पोस्ट में आपने ये सिखा की कैसे फोटो को Document फॉर्मेट में भेज सकते है वो भी WhatsApp की सहायता से हमें उम्मीद है की आपको ये जानकारी काफी अच्छी लगी होगी आप हमें निचे कमेंट में अवश्य बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना नहीं भूले |

error: Content is protected !!