how to make money from WhatsApp channel in hindihow to make money from WhatsApp channel in hindi

इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है किस तरह आप अब WhatsApp पर अपना चैनल बना कर किन किन तरीको से आप पैसे कमा सकते है | दोस्तों आज के समय में इन्टरनेट से कई तरीको से पैसे कमा सकते है | आपने देखा होगा कई सारे लोग है जो की YouTube पर अपना चैनल बना के उस से पैसे कमा रहे है

 

हाल ही में अब एक और नया फिचर WhatsApp में आया है चैनल का आप अपना खुद का एक WhatsApp Channel बना सकते है दोस्तों आपको अगर WhatsApp Channel का फीचर नहीं मिला है तो आप अपने WhatsApp एप्लीकेशन को अपडेट कर ले | आपको स्टेटस वाले सेक्शन में चैनल का सेक्शन देखने को मिलेगा |

 

WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमाएं 2023 में

WhatsApp चैनल पर आप निम्न तरीको से पैसे कमा सकते है –

Reselling कर के पैसे कमाए |

दोस्तों आप अपने WhatsApp चैनल पर reselling कर सकते है आपको इन्टरनेट पर कई सारे प्लेटफोर्म देखने को मिलेंगे जो की reselling का आप्शन देते है | और वहा पर आपको हर केटेगरी में प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे जिनको आप अपनी मार्जिन को ऐड कर के अपने WhatsApp चैनल में परमोट कर सकते है और वहा से आप एक अच्छी इनकम कर सकते है |

 

 

 

Affiliate Marketing कर के पैसे कमाए |

दोस्तों आपे एफिलिएट मार्केटिंग का नाम तो सुना ही होगा कई सारी बड़ी बड़ी कंपनिया है जो की अपना एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है उन के प्रोडक्ट को लोगो के बिच में शेयर करना होता है | अगर कोई आपके शेयर किये गए लिंक से उस कम्पनी का प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदता करता है |तो आपको वहा पर कमीशन मिलता है | आप अपने WhatsApp चैनल पर एफिलिएट लिंक को अपने चैनल के लोगो के साथ शेयर कर सकते है | एफिलिएट कर के आप एक अच्छे खासे अमाउंट में पैसे कमा सकते है |

 

 

अपना खुद का प्रोडक्ट सेल कर के पैसे कमाए |

आप की अगर शॉप है तो आप अपने शॉप के प्रोडक्ट को अपने WhatsApp Channel में प्रमोट कर सकते है इसके साथ ही अगर कोई स्किल है तो आप अपनी स्किल को सेल कर सकते है आप E-book बना सकते है और सेल कर सकते है WhatsApp चैनल ही नहीं इसके अलावा आप दुसरे प्लेटफोर्म पर भी परमोट कर के पैसे कमा सकते है |

 

 

अपनी ऑनलाइन सर्विस देके पैसे कमाए |

आप अपनी सर्विस देके भी पैसे कमा सकते है आप अपनी सर्विस से जुड़े सेम्पल को तैयार करे और उनको WhatsApp Channel में शेयर कर सकते है जिनको भी आपना काम अगर अच्छा लगा तो वह  आपसे कांटेक्ट कर के आपकी सर्विस लेगा इस से आप एक चार्ज / फीस ले सकते है इस से भी आप पैसे कमा सकते है |

 

 

अपने YouTube चैनल को परमोट कर के YouTube से पैसे कमाए |

अगर आपका YouTube  चैनल है तो जब भी आप अपने YouTube चैनल पर कोई विडियो अपलोड करते है तो आप अपने विडियो का लिंक WhatsApp Channel पर शेयर कर इस से आपके विडियो पर व्यूज भी बढ़ेंगे और साथ ही साथ अगर आपका चैनल Monetarize है तो आप की एअर्निंग भी बढ़ेगी |  

 

 

अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज के ब्लॉग से पैसे कमाए |

आपका अगर कोई ब्लॉग वेबसाइट है या कोई  ई-कॉमर्स  वेबसाइट है तो आप अपने ब्लॉग साईट के लिंक को अपने WhatsApp Channel में परमोट कर सकते है | इस से आपकी Earning भी बड़ेगी | और आपके ब्लॉग को सर्च इंजन में रैंक होने में भी हेल्प मिलेंगी | इस से आप की ब्लॉग पर ट्रैफिक बड़ेगा | ब्लॉग पर ट्रैफिक और Earning बढाने का ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है |

 

 

दुसरो के WhatsApp चैनल को परमोट कर के पैसे कमाए |

आपके WhatsApp Channel पर अगर कई सारे फोल्लोवेर्स है और चैनल में जो भी आप पोस्ट डालते है उस पर अच्छे खासे Views आते है तो आप दुसरे के WhatsApp Channel को परमोट कर सकते है | इसके लिए आप एक निश्चित अमाउंट में चार्ज ले सकते है आप दुसरे के WhatsApp Channel ही नहीं आप दुसरो के YouTube चैनल , Instagram अकाउंट और Facebook पेज को अपने चैनल पर परमोट कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते है |

 

Sponsorship से पैसे कमाए |

आप Sponsorship से भी पैसे कमा सकते है यानि की आप अपने चैनल में किसी दुसरे की सर्विस या कोई ऑनलाइन एप्लीकेशन , वेबसाइट के बारे में बता सकते है अपने चैनल की ऑडियंस को recommend कर सकते है और ये एक अच्छा जेनुअन तरीका है इस से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है इसके लिए आपके चैनल पर फोल्लोवेर्स भी ज्यादा होना चाहिए तभी आपको sponsorship मिल सकती है |

 

2022 में महिलांए घर बेठे पैसे कैसे कमाए | Easy Mahilaye paise kaise kamaye 2022

 

 

आपने क्या जाना इस पोस्ट में –

इस पोस्ट में आपने जाना की हाल ही में WhatsApp में जो Channel का जो फीचर आया है उसका इस्तमाल कर के कैसे पैसे कमाए जाये वो कौन – कौन से तरीके है जिन से पैसे कमाए जा सकते है हमें उम्मीद है आपको ये पोस्ट काफी पसंद आई होगी आप अपनी राय हमें निचे Comment बॉक्स में अवश्य दे |

error: Content is protected !!