New Internet Facts In Hindi 2020
Internet facts 2020

Hello दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे blog technicalvkv पर दोस्तों इंटरनेट का इस्तेमाल तो पूरी दुनिया करती है आज हम आपको internet से related कुछ amazing facts के बारे में बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं।  New Internet Facts

      इंटरनेट से जुड़े रोचक तथ्य

 fact no. 1

दोस्तों अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपने e mail का use तो जरूर किया ही होगा तो ऐसे में क्या आप सभी लोग को यह जानते हैं कि दुनिया का पहला e mail किसने भेजा था व कब भेजा था शायद इसके बारे में आपको कोई idea नहीं होगा दोस्तों दुनिया का सबसे पहला E mail Ray Timlinson ने सन 1971 में भेजा था जो कि एक us programmer थे इन्होंने ही E mail system का निर्माण किया था लेकिन दोस्तों आजकल आप सभी लोग देख सकते हैं आपको जितने भी ईमेल आते हैं उनमें से जो 10% ईमेल होते हैं वह एक तरह का spam होते हैं वह एक तरह से चेक होते हैं।

fact no. 2

अब बात करते हैं youTube की तो you tube पर रोजाना हर मिनट के अंदर 400 घंटों से ज्यादा का वीडियो कंटेंट upload किया जाता है और इतने वीडियो कंटेंट को देखने के लिए 1 billion से भी ज्यादा users है जो actively youTube को देखते हैं अगर हम internet यह किसी average user की बात करें तो वह महीने में घंटे से ज्यादा जो टाइम है वह youTube पर बिताते हैं।

fact no. 3

क्या आप लोगों को पता है दुनिया का जो पूरा इंटरनेट है उसे 7 लोग आपस में मिलकर control करते हैं यह साथ में हुआ है। जिन्हें assign किया है ICANN Organization द्वारा ICANN जिसका full form है internet Corporation Assigned Names And Numbers अगर future मैं कोई problem आ जाए जिससे पूरी दुनिया का इंटरनेट बंद हो जाए तो यह 7 आदमी इंटरनेट को चलाने में सक्षम होंगे और इंटरनेट के सिस्टम से जरूरी सूचना को निकाल सकेंगे और यह इंटरनेट के सिस्टम को दोबारा चालू (Reboot) भी कर सकेंगे।

fact no. 4

दोस्तों आजकल हम इंटरनेट को चलाने के लिए मोज़िला फायरफॉक्स (Mozilla Firefox), गूगल क्रोम (google chrome) का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आपको पता है 1993 में इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए मोजैक (NCSA Mosaic) वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल किया जाता था जिसको बाद में 1997 में बंद कर दिया गया था।

fact no. 5

क्या आपको पता है पूरे विश्व में ऐसा कोई भी देश नहीं है जो इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर रहा है लेकिन फिर भी बहुत से देश ऐसे हैं जहां पर सरकार लोगों को इंटरनेट इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देती है जैसे कि उत्तरी कोरिया कि सरकार अपने देश के लोगों को इंटरनेट इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देती है और चीन जैसे बड़े देश की सरकार भी कई सारी website पर प्रतिबंध Band लगा रखा है।

fact no. 6

विश्व की कुल 730 करोड़ जनसंख्या में से करीब 40% लोग ही यानी कि करीब 300 करोड़ लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं और भारत की कुल 125 करोड़ जनसंख्या में से करीब 25 करोड (20%) लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं।

हे दोस्तों आप सभी को हमारे द्वारा दी गई जानकारी New Internet Facts In Hindi 2020  कैसी लगी plz आप सभी comment box मैं comment करके जरूर बताएं। 

error: Content is protected !!