Meesho se order kaise kareMeesho se order kaise kare

Meesho se order kaise kare हेलो दोस्तों आपका बहुत बहुत स्वागत है आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है की आप अगर meesho app use करते है और नए है तो आज इस पोस्ट में जानोगे की किस तरह आप इस app के माध्यम से आर्डर कर सकते है meesho se order kaise kare आपको इस पोस्ट में step by step जानने को मिलेगा Meesho se order kaise kare

इसलिए कोई भी step को मिस न करियेगा जिस से की आपको कोई दिक्कत आये जैसे की हम जानते है की meesho app एक online shopping और reselling एप्लीकेशन है जिस पर हम कोई भी सामान अपने लिए buy करना चाहते है तो कर सकते है और साथ ही साथ अगर हम चाहे की हम इस app के किसी प्रोडक्ट को खुद से permote करे और हमें कुछ प्रॉफिट मिले तो आप वह भी कर सकते है कहने का मतलब आप इसके प्रोडक्ट को resell भी कर सकते है Meesho app कैसे use करे इस पर हमने पूरी जानकारी शेयर की है |

meesho se order kaise kare

  • सबसे पहले आपको meesho app को ओपन करना है आपको जिस प्रोडक्ट का आर्डर लगाना है use आप सर्च करे या आपके पास अगर उस प्रोडक्ट का फोटो है तो आप सर्च बार के site में कैमरा का आइकॉन दिख रहा है उस पे क्लिक कर के फोटो को सेलेक्ट कर के प्रोडक्ट को सर्च कर सकते है

Meesho se order kaise kare

  • आपको प्रोडक्ट पे क्लिक करना है जिसे आप आर्डर करना है आपको निचे के आप्शन देखने को मिलेगा – add to cart इस पे क्लिक करना है

 Meesho se order kaise kare

  • अब आपके सामने next page में प्रोडक्ट की quantity सेलेक्ट करना है की आप जो प्रोडक्ट आर्डर कर रहे है वो आप यहाँ कर सकते है यहाँ पे डिफ़ॉल्ट 1 सेलेक्ट रहता है आप को एक से अधिक चाहिए तो आप quantity change कर सकते है इसके जस्ट उपर आपको सेलेक्ट साइज़ का आप्शन दिखा रहा होगा अगर आप टीशर्ट , पेंट या वो प्रोडक्ट आर्डर करते है जो अलग अलग साइज़ में available हो तो आपको यहाँ free size की जगह उस प्रोडक्ट की साइज़ देखने को मिलेगी आपको जिस साइज़ में लेना है use आप यहाँ से सेलेक्ट कर सकते है – आपको Continue पर क्लिक करना है

 Meesho se order kaise kare

  • next step में आपको जिस जगह डिलवरी देना है उस कस्टमर का एड्रेस डालना है आपको किसी कस्टमर का एड्रेस को add करने के बाद वो आपके meesho app में सेव हो जायेगा अगर वो कस्टमर आपको कोई दूसरा आर्डर देता है तो आपको उसका दुबारा एड्रेस डालने की आवश्यकता न होगी आप उसका नाम सेलेक्ट कर के आर्डर प्लेस कर सकते है – Add new address पर क्लिक करना है

 Meesho se order kaise kare

  • अब आपके सामने एक from ओपन हो जायेगा जिसमे आपको अपने कस्टमर को contact डिटेल डालनी है ( Name – कस्टमर का नाम लिखना है ) ( Phone number – इसमें आपको कस्टमर के मोबाइल नंबर लिखना है ) ( House No. / Building Name – इसमें आपको कस्टमर के घर का नंबर या वो जिस जगह रहता है उस बिल्डिंग का नाम आदि वो आप यहाँ डाल सकते है अगर कस्टमर गाँव में रहता है तो आप यहाँ पे गाँव का नाम लिख सकते है उदाहरण – village – xyz ) ( Road Name/Area/Colony –  इस में आप अपने कस्टमर की कॉलोनी का नाम या एरिया आदि का नाम लिख सकते है ) ( Pin Code – इसमें आपको pin कोड डालना है ) (City – इसमें सिटी का नाम लिखना है ) (State – इसमें आप राज्य को सेलेक्ट करे ) ( Nearby Location – इसमें आप कस्टमर की आस पास को प्रसिद जगह को लिख सकते है ये ऑप्शनल है आप इसको खली भी छोड़ सकते है ) अब आपको – Save address and continue पर क्लिक करना है

 Meesho se order kaise kare

  • next step में आपको payment method और कस्टमर सेल्लिंग प्राइज को add करना है यहाँ पे आपको cash on delivery और online ( debit card , credit card , net banking ) और paytm से कर सकते है उदहारण के लिए हमने यहाँ पे cash on delivery को सेलेक्ट किया है और selling to कस्टमर वाले आप्शन को yes पे सेलेक्ट कर के हम वो प्राइज यहाँ पे लिखेंगे जिस कीमत पर हम कस्टमर को ये प्रोडक्ट सेल करना है अब आपको continue पर क्लिक करना है

 Meesho se order kaise kare

  • next step में आपको आर्डर की पूरी समरी दिखाई देगी जिसमे आप जो भी details फिल किया है वो एक बार चेक कर ले सब कुछ अगर right है तो आपको अब Place Order पर क्लिक करना है

 

  • इस प्रकार आप meesho पर आर्डर कर सकते है 

यह भी जाने – Meesho par order cancel kaise kare 2021 | How to cancel order in meesho

निष्कर्ष

दोस्तों आपको जो हमने Meesho se order kaise kare step by step जो समझाने की कोशिश की है हमे आशा है की आपको अब सब कुछ समझ आगया होगा और हमारा समझाने का तरीका भी पसंद आया होगा आपको कैसा लगा क्या आप meesho से जुड़े कुछ डाउट है तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है धन्यवाद

error: Content is protected !!