jio phone me photo ka background kaise hataye : हेलो दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉक में दोस्तों इस ग्रुप में हम टेक्निकल से जुड़ी जानकारी और कंप्यूटर टिप्स के बारे में जानकारी शेयर करते हैं दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने jio phone me photo ka background kaise hataye  वह भी बिना किसी एप्लीकेशन को इंस्टॉल किए

क्योंकि दोस्तों बहुत से लोग जिओ फोन का यूज करते हैं और वह यह जानना चाहते हैं कि हम बिना किसी एप्लीकेशन को इंस्टॉल किए अपने फोन में किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे रिमूव करें ताकि हम अपनी इच्छा से कोई भी उसमें बैकग्राउंड लगा सकें जिससे कि हमारा फोटो और अधिक अच्छा लग सके

तो दोस्तों आपको यह पोस्ट पढ़ने के बाद चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होगी क्योंकि इस पोस्ट में आपको स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा कि आप अपने जियो फोन में कैसे किसी भी फोटो को जिसका आप बैकग्राउंड चेंज करना चाहते हैं वह बड़े ही आसानी से कर पाए तो बिना किसी देरी के शुरू करते हैं आज की पोस्ट jio phone me photo ka background kaise hataye

यह भी पढ़े –Jio Phone से वीडियो कॉल कैसे करे 2020

जियो फोन में किसी फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें – jio phone me photo ka background kaise hataye 2022

  • सबसे पहले तो दोस्तों आपको अपने जियो फोन को अनलॉक करना है यदि आपके जिओ फोन में लॉक लगा हुआ है तो
  • उसके बाद आपको अपने फोन का ब्राउज़र को ओपन कर लेना है
  • ब्राउज़र ओपन करने के बाद आपको वहां पर सर्च बार में टाइप करना है remove.bg और फिर आपको सर्च पर क्लिक करना है
  • जब आप सर्च करेंगे तो आपके सामने पहले नंबर पर एक वेबसाइट दिखेगी www.remove.bg
  • आपको इस वेबसाइट पर क्लिक करना है
  • जैसे ही आप इस वेबसाइट पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक ऑप्शन दिखाई देगा अपलोड इमेज
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • जैसे ही आप अपलोड पर क्लिक करेंगे तो आपको अपना वह फोटो सेलेक्ट करना है जिस फोटो को आप बैकग्राउंड रिमूव करना चाहते हैं हटाना चाहते हैं
  • फोटो को सेलेक्ट करने के बाद आपको ओपन पर क्लिक करना है
  • ओपन पर क्लिक करने के बाद वेबसाइट कुछ सेकंड लेगी लोड होने में
  • वेबसाइट लोड होने के बाद आपकी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव हो जाएगा
  • आपको वहां पर ऑप्शन दिखेगा डाउनलोड का आप डाउनलोड पर क्लिक करके अपने इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं
  • इस प्रकार आप अपनी किसी भी इमेज का बैकग्राउंड बड़े ही आसानी से रिमूव कर सकते हैं

यह भी पढ़े – Jio To Jio Balance Transfer kaise kare 2021

यह भी पढ़े –Jio Phone Mein Photo kaise Download kare

यह भी पढ़े –Jio Phone me Facebook se Photo kaise Download kare 2020

यह भी पढ़े –Jio Phone me Pubg Game kaise khele 2020

निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट में आपने यह jio phone me photo ka background kaise hataye जानना कि जियो कौन से किसी भी व्यक्ति का बैकग्राउंड कैसे रिमूव किया जाए तो दोस्तों हमें आशा है कि आपको यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी और आपको जानकारी हो गई होगी

कि किसी भी फोटो का जियो फोन से कैसे बैकग्राउंड रिमूव किया जाए तो दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने jio phone me photo ka background kaise hataye दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

error: Content is protected !!