Hello दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है हमारे Blog technicalvkv मैं आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Jio Phone me App Download kaise kare जी हां दोस्तों अगर आप एक Jio Phone यूजर है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत हेल्पफुल होने वाला है

Jio Phone एक बहुत ही सस्ता कीपैड फोन है जिसमें आपको Android फोन जैसे काफी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

 

Jio Phone मैं समय-समय पर काफी अपडेट किए जाते हैं अब जियो फोन में खुद का Play Store है जिसे Jio Store के नाम से जाना जाता है जिसकी मदद से आप Jio Phone मैं App Download कर सकते हैं।

 

Jio Phone यूजर्स द्वारा बार-बार इंटरनेट पर यह भी सर्च किया जाता है कि क्या Jio Phone मैं Android App डाउनलोड कर सकते हैं और Jio Phone मैं Play Store Download कर सकते हैं तो दोस्तों आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें आज इस आर्टिकल में हम आपको आपके सभी सवालों के जवाब देंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

 

Jio Phone मैं App Download कैसे करें?

 

अगर आप अपने Jio Phone मैं App Download करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए steps को फॉलो करें।

 

1. सबसे पहले आप अपने फोन का डाटा चालू करें और मेनू बटन पर क्लिक करें।

 

2. अब आपके सामने जियो फोन की बहुत सी एप्लीकेशन देखने को मिलेगी जिस मैं से आपको Jio Store एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।

 

3. अब आपको बहुत से ऐप देखने को मिलेंगे जिसे आप अपने Jio Phone मैं Install कर सकते हैं।

 

4. Jio Store मैं App के साथ-साथ आपको बहुत से गेम्स भी देखने को मिलेंगे जैसे कि क्रिकेट गेम, कार गेम्स, एक्शन गेम्स आदि जिन्हें आप Jio Phone मैं आसानी से खेल सकते हैं।

 

5. अब आप जो भी एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहते हैं उसे आप Jio Store मैं सर्च करके इंस्टॉल कर सकते हैं।

 

दोस्तों आप कुछ इस तरह से अपने जियो फोन में Jio Store की मदद से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं Jio Store मैं समय-समय पर बहुत से नए नए एप्स शामिल किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें – Jio Phone me Game kaise khele

क्या Jio Phone मैं Android App डाउनलोड कर सकते हैं?

 

चलिए दोस्तों अब हम बात करते हैं कि Jio Phone मैं Android App डाउनलोड कर सकते हैं या नहीं बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता है।

 

दोस्तों मैं आपको एक बात बता दो कि आप Jio Phone मैं Android ऐप को डाउनलोड नहीं कर सकते हो जी हां दोस्तों आप ने इंटरनेट पर बहुत से तरीके देखे होंगे जिनमें बताया जाता है कि आप जियो फोन में एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन वह सब तरीके बिल्कुल Fake (गलत) है आप जियो फोन में एंड्राइड ऐप डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।

 

भले ही Jio Phone मैं Android फोन जैसे काफी फीचर्स होते हैं पर Jio Phone KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जो कि Android ऑपरेटिंग सिस्टम से बिल्कुल अलग है इसलिए Jio Phone मैं आप Android App नहीं डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि जो एप्लीकेशन Android के लिए बनाई गई है वह एप्लीकेशन KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम में नहीं चल सकती है।

 

Jio Phone मैं Play Store Download कर सकते हैं?

 

बहुत से लोग इंटरनेट पर यह भी सर्च करते हैं कि Jio Phone मैं Play Store कैसे Download करें या चलाएं।

 

जैसा कि हमने आपको बताया कि Jio Phone KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जियो फोन में Android एप्लीकेशन नहीं चल सकती है जियो फोन में आप वही Application Download कर सकते हैं जो KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट करता है इसके अलावा दूसरी एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।

 

Jio Phone मैं खुद का Jio Store मौजूद है आप वहां से कोई भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और आसानी से अपने फोन में उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Jio Phone me Pubg Game kaise khele 2020

Jio Phone me Blacklist me Number kaise Dale 2020

निष्कर्ष

 

उम्मीद है दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी Jio Phone me App Download kaise kare पसंद आई होगी।

 

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Jio Phone मैं App डाउनलोड कैसे करें, क्या Jio Phone मैं Android ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और Jio Phone मैं Play Store कैसे चलाएं की पूरी जानकारी दी है।

 

आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

 

 

error: Content is protected !!