browser kya haibrowser kya hai

हेलो दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉक में दोस्तों इस ब्लॉग में हम daily नई नई चीजें के बारे में जानकारी देते हैं दोस्तों आज का युग digital का युग है और आज सभी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं दोस्तों आज हम इस पोस्ट में Web browser kya hai  इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं क्योंकि दोस्तों जब भी हमें  कुछ भी सर्च करना होता है इंटरनेट पर तो हम वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं तो दोस्तों आप इस पोस्ट में जानेंगे वेब ब्राउज़र क्या है और कौन-कौन से वेब ब्राउज़र है और वह ब्राउज़र्स क्यों यूज किए जाते हैं दोस्तों बिना टाइम पास किए शुरू करते हैं आज की पोस्ट

 

 

 

वेब ब्राउज़र क्या है  Web browser kya hai  

दोस्तों वेब ब्राउज़र एक ऐसा वेब ब्राउजिंग सॉफ्टवेयर है जिसको वेब क्लाइंट के नाम से भी जाना जाता है जोकि माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन और अन्य कंपनियों के द्वारा मुफ्त में प्रदान किया जाता है इस वेब ब्राउजर सॉफ्टवेयर का प्रयोग वर्ल्ड वाइड वेब में नेविगेशन करने और वेब पेज एस को देखने के लिए किया जाता है

 

 

 

 

वेब ब्राउज़र की क्या-क्या विशेषताएं होती है what is feature  of web browser in hindi

  • वेब ब्राउज़र को जब एक यूआरएल दिया जाता है तो वह उससे संबंधित सूचना को एक्सेस करने में सक्षम होता है

 

  • वेब ब्राउज़र HTTP प्रोटोकोल का प्रयोग करके वेब सर्वर के साथ संचार कायम करने में सक्षम है

 

 

  • डाक्यूमेंट्स को रिसीव करना और उन्हें सिस्टम के अनुकूल फॉर्मेट करना एक वेब ब्राउज़र की कार्यप्रणाली के मुख्य आधार माने जाते हैं

 

 

आइए जानें कुछ देव ब्राउज़र्स के बारे में

गूगल क्रोम what is Google chrome in hindi

दोस्तों गूगल क्रोम के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे कि इसका इस्तेमाल तो आज के समय में बहुत से यूजर इस ब्राउज़र का use करते हैं यह एक फ्रीवेयर वेब ब्राउज़र है जिसको गूगल कंपनी ने बनाया है इस वेब ब्राउज़र में बुकमार्क्स, सेटिंग ,सिक्योरिटी ,मालवेयर ब्लॉकिंग ,तेज गति से इंटरनेट एक्सेस ,इजी यूजर इंटरफेस ,डेक्सटॉप शॉर्टकट्स ,एप्स एक्सटेंशंस ऑटोमेटिक वेब पेज ट्रांसलेशन और भी अन्य कई तरह की विशेषताएं इस वेब ब्राउज़र में मिलती है

 

इंटरनेट एक्सप्लोरर what is  Internet explorer in hindi

यह वेब ब्राउजर एक लोकप्रिय वेब ब्राउज़र है जिसको माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा निर्माण किया गया है इंटरनेट एक्सप्लोरर विंडोज और मेंटोस ऑपरेटिंग सिस्टम के सभी वर्जन में उपयोगी होता है इसका इंटरफ़ेस काफी easy है

 

 

मोज़िला फायरफॉक्स what is  Mozilla Firefox in hindi

मोज़िला फायरफॉक्स एक फ्री ओपन सोर्स वेब ब्राउजर है जिसे विंडोज OS, एक्स पी और लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ-साथ Mobile Device पर भी यूज कर सकते हैं इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए इसमें कई सारे एक्सटेंशंस थीम्स और टैब और स्पेल चेक जैसी काफी सुविधाएं मिलती है

 

 

 

 

नेटस्कैप नेविगेटर what is  Netscape web browser in hindi

नेटस्कैप नेविगेटर वेब ब्राउज़र का निर्माण नेटस्कैप कम्युनिकेशन के द्वारा किया गया है नेटस्कैप नेविगेटर विंडोज , मैकिंटोश, यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के सभी वर्जन के लिए यह उपलब्ध है

 

 

 

लाइनेक्स  what is Linux web browser in hindi

लाइनेक्स एक टेक्स्ट आधारित वेब ब्राउज़र है इसका निर्माण यूनिवर्सिटी ऑफ कन्सास द्वारा किया गया यह वेब ब्राउजर डायलॉग टेक्स्ट ओनली, यूनिक्स अकाउंट के लिए उपयुक्त है इस वेब ब्राउज़र के द्वारा आपको कलर रूप या ग्राफिक्स को ऑनलाइन नहीं देख सकते है

 

 

वेब ब्राउज़र के क्या कार्य हैं Function of web browser

  • वेब ब्राउज़र किसी पेज के वेब ऐड्रेस यह वेबसाइट से इंफॉर्मेशन को रिट्रीव करके शो करता है

 

  • web ब्राउज़र के हाइपरटेक्स्ट लिंक के लिए वेब ब्राउजर वेब सर्वर से कम्युनिकेट करता है ताकि वह लिंग डॉक्यूमेंट को शो कर सके

 

 

  • web ब्राउज़र जो होते हैं वह html में लिखे गए वेब पेज एस को इंटरप्रेट फॉर्मेट और डिस्प्ले करता है दे ब्राउज़र किसी भी पेज को एग्जीक्यूट नहीं करता है वास्तव में यह यूजर द्वारा निर्दिष्ट किए गए के पेज यूआरएल देव सर्वर से रिक्वेस्ट करता है वेब सर्वर रिक्वेस्ट को रिसीव करता है तो वह web पेज को प्रोसेस   कर उस पेज का html  कोड web ब्राउज़र को भेजता है जिससे कि वह ब्राउज़र द्वारा इंटरप्रेट और फॉर्मेट करके सो किया जाता है

 

यह भी पढ़े- Mouse kya hai 2021 || और कितने प्रकार के होते है

 

निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट में आपने यह जाना कि Web browser kya hai और कौन-कौन से वेब ब्राउज़र होते हैं वह ब्राउज़र की विशेषताएं कौन-कौन सी है तो दोस्तों में आशा है कि हमारी पोस्ट आपको पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसी लगी आप हमें कमेंट कर के जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

error: Content is protected !!