Easy ways to earn money in villageEasy ways to earn money in village

Earn money in village : नमस्कार दोस्तों आपका इस ब्लॉग में हम स्वागत करते है आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है की कैसे आप गाँव में पैसे कमा सकते है वो कोन कोन से तरीके है जिन से पैसे कमा सकते है इस से पहले हमने आपको बताया था की घर से कोन कोन से बिजनस किये जा सकते है 

 

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको पैसे कमाने के तरीके बताएँगे जिनसे आप पैसे कमा सकते है लेकिन कुछ ऐसे तरीके होंगे जिनमे आपको पैसे इन्वेस्ट करना होगा तभी आप पैसे कमा पाएंगे और जो भी हम आपको आईडिया बताएँगे आपको किसी प्रकार का कोई सवाल होतो आप हमें निचे कमेंट कर के पूछ सकते है earn money in village |

 

 

गाँव में पैसे कमाने का आसान तरीका | Earn money in village

 

Youtuber बन कर –

अगर आपके पास smartphone है और आप अपने smartphone से एअर्निंग शुरू करना चाहते हो तो आप YouTube पर अपना चेनल बना सकते है आप youtube के बारे में तो जानते ही होंगे YouTube पर हम विडियो देखते है  लेकिन क्या आपको पता है आप youtube से बहुत सारे पैसे कमा सकते है आपको जानकर हेरानी होगी की काफी youtuber महीने के लाखो रूपये केवल YouTube से ही कमाते है |

 

YouTube पर आप एक तरीके से नहीं बल्कि कई तरीको से पैसे कमा सकते है इसमें आपको शुरू में मेहनत करना होगा और जब आपके चेनल पर 1 हजार सब्सक्राइबर और 4 हजार का पब्लिक watch time कम्पलीट हो जायेगा और आप Adsense की policy को फॉलो कर के काम किया होगा तो आपका चेनल monetize हो जायेगा  जी से आपके YouTube विडियो पर ads show होंगे और आप उन्ही ads के जरिये Adsense से पैसे कमा सकते है |

 

 ( youtube से पैसे कमाने के सोर्स – Adsense , एफिलिएट , स्पोंसर , own प्रोडक्ट सेल आदि ) 

 

 

ब्लॉगर बन कर-

अब बात करते है ब्लॉग्गिंग की आप गाँव में रहते है earn money in village और आपको अगर विडियो बनाने का शोक नहीं है आपको कैमरा के सामने बोलने में कोई दिक्कत होती हो तो आपके लिए blogging best रहेगा आपको अगर किसी विषय के बारे में अच्छे से जानकारी है और आप लिख कर अपने विचार लोगो के बिच में साझा कर सकते है |

 

आप blogger.com जो की google का प्रोडक्ट है वहा पर आप अपना फ्री ब्लॉग बना सकते है लेकिन आपको अगर blogging में करियर बनाना है अपने ब्लॉग को एक ब्रांड बनाना है तो आपको एक domain खरीदना  होगा क्यूंकि आपको फ्री ब्लॉग में आपको एक subdomain मिलता है .blogspot.com के साथ आप बना सकते है लेकिन आपको success होने में काफी समय लग जायेगा |

 

आप blogging से कई तरीको से पैसे कमा सकते है आपको लिखने की कला होनी चाहिए और आपका लिखा हुआ एक दम यूनिक होना चाहिए यूजर को पढने में मज़ा आये और वह आपके लिखे हुए और भी पोस्ट पढ़ के जाये blogging से एफिलिएट marketing कर सकते है , अपना खुद का कोई प्रोडक्ट हो आप use परमोट  कर सकते है |

 

( blogging  से पैसे कमाने के सोर्स – Adsense , एफिलिएट , गेस्ट पोस्ट  , paid back link आदि  )

 

Content writer बन कर –

आप लिख कर पैसे कमा सकते है earn money in village  आप अपने गाँव में केवल लिख कर ही और वो भी अपने मोबाइल , लैपटॉप या कंप्यूटर से आप महीने के पैसे कमा सकते है अब आपके मन में ये सवाल आरहा होगा की कैसे हम कवल लिख कर ही पैसे कमा सकते है |

 

आपको बता दे की कई ऐसे youtuber है जिनके एक से ज्यादा चेनल है तो उनको content की आवश्यकता होती है की वो कब कब किस किस टॉपिक पर विडियो बनाये इसलिए वो content writer को रखता है जिनको वो कुछ पैसे देते है content बनाने के लिए |

 

बिलकुल ऐसा ही ब्लॉगर के लिए भी होता है ऐसे कई सारे ब्लॉगर है जो एक से अधिक ब्लॉग को रन करते है और उनके पास समय नहीं होता है की वो एक साथ सभी ब्लॉग के लिए पोस्ट को लिख सके इसलिए वो content writer को रखते है ताकि वो पोस्ट को लिखने का काम कर सके |

 

आपको फ्रीलांसिंग के लिए बहुत से साइट्स है जहा पर आपको इस से जुदा काम मिल जायेगा इसके अलावा आप bloggers को मेल सेंड कर सकते है और बता सकते है की आप एक content writer है और अच्छे से पोस्ट लिख सकते है youtube के लिए content बना सकते है तो आप इस तरीके से भी अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है |

 

 

 

डिजाईनर बन कर-

आप को अगर डिजाईन बनाना अच्छा लगता है तो आप घर बेठे कही से भी logo डिजाईन करने का काम कर सकते है आपको इसके लिए पहले internet पर सर्च करना होगा लोगो को कुछ डेमो सेम्पल बताना होगा  आपकी डिजाईन का इसके लिए आप सोशल मिडिया , फ्रीलांसिंग आदि पर job सर्च कर सकते है आप ऐसा कर के भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है |

( डिजाईन  से पैसे कमाने के सोर्स – logo डिजाईन  आदि  )

 

 

Affiliate marketing से पैसे कमाए –

आपके पास स्मार्ट फ़ोन है तो आप घर बेठे एफिलिएट प्लेटफार्म को ज्वाइन कर सकते है और उनके प्रोडक्ट को परमोट  कर सकते है और पैसे कमा सकते है आप एफिलिएट अपने youtube चेनल , blogging , Instagram , फेसबुक आदि से कर सकते है इसमें भी आप काफी पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको पहले एफिलिएट marketing सिखाना होगा तभी आप इसमें सफल हो पाएंगे |

 

 

 

 

इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोल कर –

आप गाँव में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोल कर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है गाँव में लाइट फिटिंग , नल फिटिंग आदि का काम कर सकते है साथ ही आप अपनी शॉप पर इलेक्ट्रिकल से जुड़ा सामान भी रख सकते है गाँव में अक्सर लोगो को इलेक्ट्रिकल सामान की जरूरत होती है जैसे – मोटर , केबल ,बल्व आदि |

( इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से  पैसे कमाने के सोर्स – लाइट फिटिंग , नल फिटिंग , पंखे रिपेरिंग  आदि  )

 

 

दूध की डेयरी खोल कर –

गाँव में दूध की डेयरी को खोल कर भी पैसे कमा सकते है आप गाँव से ही दूध ले सकते है और उसे उचित दामो में बेच सकते है आप दूध को आस पास की सिटी में सेल कर सकते है इसके लिए आपके पास खुद की अगर गाये , भेसे है तो आपको किसी से दूध लेने की आवश्यकता नहीं है लेकिन अगर नहीं है तो आप अपने गाँव से ले सकते है ये कर के भी आप अच्छे खासे पैसे earn कर सकते है |

 

 

ट्यूशन class खोल कर –

आप को अगर किसी विषय के बारे में अच्छे से जानकारी है तो आप अपने गाँव में छोटे छोटे बच्चो  को पढ़ा सकते है इस से भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है आपको पढ़ना आना चाहिए | 

 

 

गन्ने की खेती कर के –

आपके अगर खेती है तो आप गन्ना बो सकते है और उसे बेच कर के भी पैसे कमा सकते है यही नहीं आप गने से रस निकलने वाली मशीन भी ला सकते है और रस निकाल कर सेल कर सकते है जैसे की आपने कही बार लोगो को देखा होगा गन्ने के ठेले से अच्छे खासे पैसे कमा ते है आप भी ऐसा ही कर सकते है आप गन्ने से गुड भी बना सकते है और उचित दामो में बाजार , गाँव में सेल कर के पैसे कमा सकते है |

 

 

 

किराने की दुकान खोल कर-

गाँव में पैसे कमाने के लिए आप किराने की शॉप भी ओपन कर सकते है और इससे भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है किराने की दुकान के साथ साथ आप चाय की होटल भी खोल सकते है आपने देखा होगा बहुत से लोग ऐसा करते है दुकान के साथ साथ चाय बनाने का काम भी करते है आप इस आईडिया से भी आपना बिजनेस शुरू कर सकते है |

 

 

मोबाइल सेल्स और रेपरिंग की दुकान खोल कर-

गाँव में मोबाइल की दुकान खोल के भी पैसे कमाए जा सकते है आपको बता दे मोबाइल के साथ साथ आप sim भी बेच सकते है बैलेंस डालना आदि काम कर के भी पैसे कमा सकते है |

 

 

DJ ला कर पैसे कमाए-

गाँव में आये दिन शादी   का माहोल बनता रहता है आप DJ गाड़ी ला सकते है और इस से भी आप आसानी से पैसे कमा सकते है जुलुस , बिन्दोली आदि में DJ का काफी परचलन हो गया है आप इस से भी पैसे कमा  सकते है 

 

फसल  खरीद कर-

गाँव में आप लोगो की फसल खरीद सकते है लेकिन इसमें आपके पास पहले बजट होना चाहिए इसमें थोडा रिस्क भी है अगर आपने जो फसल खरीदी है और उसके भाव आगे नहीं बड़ते है तो आपको loss हो सकता है लेकिन इसमें अगर भाव बड जाते है और तब अगर आप बेचते  करते है तो आपको काफी मुनाफा हो सकता है इस से भी आप पैसे कमा सकते है आपको इसके लिए पहले अच्छे से समझना होगा की कैसे काम करना है आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है अच्छे से तो आप नहीं करे |

 

 

टेम्पो ला कर –

गाँव में आपने कही बार देखा होगा की लोगो को बाजार में सामान ले जाना लाना होता है और कई गाँव तो ऐसे भी होते है जिनमे आने जाने के लिए बस की सुविधा नहीं होती है तो आप टेम्पो ला कर भी पैसे कमा सकते है आप लोगो के माल को बाजार पंहुचा सकते है और बदले में किराया ले सकते है और इस से भी आप पैसे कमा सकते है |

 

 

 

बग्गी ला कर –

शादी समारोह में बिन्दोली , जुलुस के लिए बग्गी की जरुरत होती है अपने देखा होगा तो बग्गी ला सकते है और इस से भी गाँव में पैसे कमाए जा सकते है | 

 

 

लोरिंग मशीन ला कर –

गाँव में लोग खेती बाड़ी का काम करते है तो कई बार पानी की जो मोटर खराब हो जाती है तो इसे निकलना आवश्यक हो जाता है तो आप लोरिंग मशीन से ऐसे आसानी से निकाल सकते है अगर किसी के पास लोरिंग मशीन होती है तो वो ये काम कर के पैसे कमा सकते है |

 

 

 

सब्जी बेच कर –

आपके अगर खेत है तो आप सब्जी उगा सकते है और उसे सब्जी मंडी में बेच सकते है और पैसे कमा सकते है और यही नही आप अपने गाँव में भी सब्जी बेच सकते है और पैसे कमा सकते है |

 

 

 

खाद बिज की दुकान खोल कर –

गाँव में लोगो खेती करते है तो उनको खेती से जुडी दवाई , या बिज , खाद आदि की जरूरत पडती रहती है बिज भंडार की शॉप ओपन कर के भी पैसे कमाए जा सकते है इसके लिए खाद बिज दवाई की जानकारी होना बहुत ही  आवश्यक है बिना जानकारी के ये नही खोली जा सकती है |

 

 

 

सीमेंट की दुकान खोल कर-

गाँव में आये दिन काम चलता रहता है तो आप सीमेंट बेग सेल कर के भी पैसे कमा सकते है 

 

 

आटा चक्की से-

गाँव में आटा चक्की से भी पैसे कमाए जा सकते है बहुत से लोगो के घर पर चक्की नही होती है और वे गेहू पिसवाने बहर जाते है तो आटा चक्की लगा कर भी पैसे कमाए जा सकते है |

 

 

 

ई-मित्र की दुकान खोल कर-

आप गाँव में ई-मित्र ओपन कर सकते है लोगो को योजना के बारे में बता सकते हो लोगो के फॉर्म भर सकते हो आधार , pen card , बैंक आदि  सुविधा दे सकते हो और पैसे कमा सकते हो साथ ही आप कंप्यूटर सेन्टर ओपन कर सकते हो और गाँव में बच्चो को कंप्यूटर सिखा सकते हो और पैसे कमा सकते हो earn money in village  इसके लिए आपको ई-मित्र से जुड़े सभी कार्यो की जानकारी होना आवश्यक है |

 

 

 

RCC / Construction के सामान रख कर-

गाँव में अक्सर देखा होगा की RCC , प्लास्टर दीवार आदि का कार्य चलता रहता है तो इसके सामान को रख सकते है और गाँव में उपलब्ध करा सकते है और पैसे कमा सकते है जैसे – सीमेंट , गिटटी , रेत , सरिया आदि Construction का सामान बेच सकते है |

 

 

Zoom app se paise kaise kamaye 2022 | Easy how to earn money from zoom app in hindi

 

 

 

आपने क्या सिखा 

इस पोस्ट में हमने गाँव में किन किन तरीको से पैसे कमाए जा सकते है earn money in village वो बताया है इसमें हमने कुछ तरीके बताये है जिन से गाँव में पैसे कमाए earn money in village जा सकते हैं इसमें हमने अपने अनुसार आईडिया बताये है हमें उम्मीद है आपको ये पोस्ट काफी अच्छी लगी होगी और आपने इस पोस्ट में कुछ नया जाना होगा पोस्ट को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद || 

 

error: Content is protected !!