How to earn money from writing in hindiHow to earn money from writing in hindi

How to earn money from writing लिखकर पैसे कैसे कमाए अक्सर लोगो के मन में ये सवाल भी कही न कही आता है की कैसे हम अपने मोबाइल में कंप्यूटर से लिखकर कैसे पैसे कमाए जाते है

 

आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है उन तरीको से बारे में जिनसे आप अपने घर बेठे अपने मोबाइल , कंप्यूटर लैपटॉप से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है

 

वेसे बहुत से लोग घर बेठे बिजनेस कर रहे है कुछ ऐसे ही तरीको को अपना कर आप भी कर सकते है तो जानते है कैसे कमाए

 

लिखने का मतलब क्या होता है |

 

दोस्तों अपने दिमाग से किसी के बारे में जानकर उसका अपने अनुसार वर्णन करना मतलब किसी के बारे में अपने विचार रखना |

मतलब किसी के बारे में अपने शब्दों में लिख कर कैसे हम पढने वाले हो समझा सकते है जिस से उसको समझने में आसानी रहे और वो हमारे जरिये लिखी गयी बात को आसानी से समझ सके |

जब हम किसी के बारे में लिखते है तो इस तरह लिखना है की पढने वाला हमारा एक आर्टिकल पढ़े और उसकी उसकी इच्छा हो और हमारे दुसरे आर्टिकल भी पढ़े |

 

लिखकर पैसे कैसे कमाए – How to earn money from writing

 

दोस्तों हमने कुछ तरीके बताये है जिनसे आप लिखकर पैसे कमा सकते है

 

ब्लॉग लिख कर कमाए

 

आज के समय में हर कोई ब्लॉगर बनाना चाहता है वो इसलिए की क्यूंकि इसमें लिखना होता है किसी के बारे में अपने अनुसार लोगो को बताना अब आप ये सोच रहे होंगे की हम कैसे ब्लॉग लिख कर पैसे कमाए

 

आपको ब्लॉग के लिए अगर आप फ्री ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपको .blogspot.com subdomain के साथ फ्री में अपनी जीमेल id से account बना सकते है

 

आप चाहे तो अपना custom domain खरीद सकते है और ब्लॉगर से जोड़ सकते है ब्लॉगर में एक लिमिट तक ही अपने ब्लॉग को customize कर सकते है

अगर आपके पास थोडा अधिक बजट है तो आप होस्टिंग buy कर सकते है और wordpress पर अपना ब्लॉग बना सकते है उसे आप अपने अनुसार customize कर सकते है

ब्लॉग से पैसे आप adsense , एफिलियेट marketing और भी कई तरीको से कमा सकते है |  

 

contain writer बन कर कमाए

 

इस से पहले हमने जाना की ब्लॉग बना कर उस पर पोस्ट लिख कर पैसे कैसे कमाए दोस्तों जब एक यूजर के बहुत से ब्लॉग होते है तो वह लिख नहीं पता है

आपको उनके लिए लिखना है कहने का मतलब contain writing का वर्क करना है और एक पोस्ट के आप फिक्स अमाउंट कर सकते है कितने शब्दों में आप लिख सकते है |

इसके लिए आपको हिंदी और अंग्रेजी ब्लॉग के लिए वर्क कर सकते है इसके साथ अगर आपको दूसरी भाषाओ की जानकारी है तो आप उस भाषा के ब्लॉग के लिए भी अपनी service दे सकते है |

 

आप बड़े बड़े bloggers से contact कर सकते है और आप फ्रीलांसिंग site पर भी आपको contain writing का वर्क मिल सकता है आप लिख कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है |

 

बुक लिख कर कमाए

 

आप बुक लिख कर भी पैसे कमा सकते है आप अपने अनुसार जिस फिल्ड में आपकी अच्छी खासी पकड़ हो आप उसके बारे में बुक लिख सकते है उसको सेल कर सकते है

आप उसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीको से सेल कर सकते है और पैसे कमा सकते है आपको पहले इसके बारे में अच्छे से जानकारी लेना है उसके बाद आप बुक लिख कर सेल कर सकते है |

आपको ये देखना है की लोग क्या पढ़ना पसंद करते है अगर आप किसी एसी बुक लिखते है जिसमे लोगो को रूचि नहीं है तो बुक सेल करने में दिक्कत हो सकती है इसलिए आपको पहले जानकारी लेलेना है

 

रिव्यु लिख कर पैसे कमाए

 

दोस्तों आप एक रिव्यु ब्लॉग बना कर किसी प्रोडक्ट का रिव्यु लिख सकते है उसके बारे में अच्छे से जानकारी लिख सकते है और उसका एफिलियेट link लगा सकते है

जब भी कोई यूजर उस ब्लॉग पर उस प्रोडक्ट के बारे में पढ़ेगा तो अगर वह उस प्रोडक्ट को buy करना चाहता है तो वो आपके द्वारा दिए गये link से प्रोडक्ट को buy करेगा जिस से आपको एफिलियेट कमिशन मिल जाएगी

आपको किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोटे करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लेवे उसके बाद ही उस पर वर्क करे |

 

गेस्ट पोस्ट लिख कर कमाए

 

गेस्ट पोस्ट दोस्तों अगर आपके पास ब्लॉग है उस पर ट्रैफिक कम आरहा है जिस से earning नहीं हो रही है या कम हो रही है ब्लॉग पर earn करने के लिए ट्रैफिक का होना जरुरी है

आप उस bloggers से contact कर सकते है जिनके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक आता हो आप उनके ब्लॉग के लिए गेस्ट पोस्ट लिख सकते है और पोस्ट में अपने आर्टिकल के link लगा सकते है

जिस से आपका ट्रैफिक भी बाद जायेगा और आपकी earning भी इस तरह आप गेस्ट पोस्ट लिख कर पैसे कमा सकते है |

 

लिखते समय किन किन बातो का ध्यान रखे

 

  • आपको लिखने के लिए सरल शब्दों का प्रयोग करना है
  • दुसरे का लिखा हुआ copy नहीं करे
  • अपना लिखे यूनिक तरीके से
  • जिस भाषा में लिख रहे है उसका तरह से जानकारी होना
  • जानकारी एक दम सही दे गलत नहीं दे
  • लिखते वक्त गलती नहीं रखे

 

यह भी जाने

 

 

निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने मोबाइल से कंप्यूटर से लैपटॉप से लिख कर पैसे कमा सकते है How to earn money from writing हमें विश्वास है की आपको ये पोस्ट काफी अच्छी लगी होगी आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय देना नहीं भूले आपका बहुत बहुत धन्यवाद |

error: Content is protected !!