What Business to do from HomeWhat Business to do from Home

नमस्कार दोस्तों आपका हम स्वागत करते है हमारे ब्लॉग technicalvkv में आज आप इस पोस्ट जानने वाले हो की कैसे हम घर बेठे बिजनेस कर सकते है What business to do from home in hindi इस पोस्ट में हम आपको वो बिजनेस आईडिया के बारे में

बताने वाले है जिसमे आपको कही जाने की जरूरत नहीं है कस्टमर आपके पास आयेंगे दोस्तों आज के बदलते दोर में बहुत से लोग नोकरी करना चाहते है लेकिन उनको उनके मन के मुताबिक नोकरी मिल नहीं पाती है तो वह थक हर के बेठ जाते है लेकिन जीता वही जिसने कभी हार नहीं मानी आपको हिम्मत नहीं हारनी चाहिए आपको बिजनेस के बारे में जानना चाहिए

लोग नोकरी इसलिए करना चाहते है क्यूंकि लोगो को पता ही नहीं है की एक नोकरी से कई गुना ज्यादा बिजनेस से पैसे कमा सकते है लेकिन बिना जानकारी के बिजनेस नहीं करना चाहिए आपको कोई भी बिजनेस करने से पहले आपको उस बिजनेस से जुडी छोटी से छोटी जानकारी आपको पता होना जरुरी है

घर बैठ कौनसा बिजनेस करे  What business to do from home

आप घर बेठे कैसे अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते है लेकिन आपको पहले बताना चाहूँगा की आपको बिजनेस शुरू करने से पहले आपको जो बिजनेस अच्छा लगता है आपको उस के बारे में सब कुछ जानकारी अच्छे ले लेना है कितना खर्च आएगा कैसे ये सब आप को खुद को जानकारी इक्कठा करनी होगी |

हम आपको इस पोस्ट में बिजनेस के आईडिया बताएँगे की कैसे आप अपने घर से कोन कोन से बिजनेस शुरू कर सकते है तो आप पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि और सोचे की जो इस पोस्ट में बिजनेस आईडिया दिए गए है उन में से आपको कोनसा बिजनेस करना सही लगा आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में अवश्य बताये ताकि हमें भी थोडा मोटीवेट मिले |

कपड़े सिलने का बिजनेस

दोस्तों आप घर बेठे कपड़े सिलने का बिजनेस कर सकते है आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ इन्वेस्ट करना होगा अब आप ये सोच रहे होंगे की आज के समय में सब लोग रेडिमेंट कपड़े पहनते है तो मेरा बिजनेस कैसे चलेगा तो आपको बता दू

आप केवल कपड़े सिलने के साथ साथ रेडिमेंट कपड़े भी रख सकते है कपड़े से जुड़े हर वो समाना आप रख सकते है अगर कोई कस्टमर आपके पास आता है अगर रेडिमेंट कपड़े लेना होगा तो भी लेलेगा और किसी कपड़े को सिलवाना होगा तो भी आप से सिलवा सकता है दोनों तरफ से आप का ही फायदा हो सकता है

आप ये कम घर पर रह कर भी कर सकते है आज कल लोग घर के साथ साथ दुकान भी बनाने लग गये है तो आपके घर पर ये बिजनेस आसानी से कर सकते है इसमें आपको शुरू में थोड़ी दिक्कत हो सकती है

पानी पूरी का बिजनेस

दोस्तों आपको बता दे की पानी पूरी का बिजनेस बहुत से लोग करते है और ये ऐसा बिजनेस है जो चल सकता है आपको वह जगह जहा पर लोगो की आवा जाही हो वहा पर आपको पानी पूरी वाला मिल ही जायेगा पानी पूरी के बिजनेस में भी बहुत पैसा है

आप पानी पूरी का बिजनेस कर सकते है आपका घर के समाने पानी पूरी का बिजनेस शुरू कर सकते है लेकिन आपको ध्यान ये रखना है की आपको इस बिजनेस को अगर करना है तो आपको इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए और हर कही नहीं लगाना है जहा लोगो ज्यादा आते जाते हो वहा आप लगा सकते है

आपको इसमें शुरू आत में इन्वेस्ट करना होगा आप ये बिजनेस कर सकते है

 Reselling का बिजनेस

दोस्तों आपके पास स्मार्ट फ़ोन है तो आप मोबाइल की मदद से reselling बिजनेस कर सकते है आपको reselling करने से पहले आपको पता होना चाहिए की reselling बिजनेस कैसे करना है आप सर्च कर सकते है google पर आपको बहुत सारे reselling एप्लीकेशन के बारे में जानकारी मिल जाएगी आप अच्छे खासे मोबाइल से पैस कमा सकते है

जैसे Meesho app , Glowroad  app , Shop 101 आदि आप इन एप्लीकेशन की हेल्प से reselling बिजनेस कर सकते है आप meesho app के बारे में तो जानते ही होंगे meesho app पर आर्डर कैसे करे इन सब के बारे में आपको पता होना चाहिए |

कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले आपको उसकी अच्छी तरह से knowledge लेना है ताकि आपको आगे कोई दिक्कत नहीं हो |

किराणा की दुकान का बिजनेस

दोस्तों आप अपने घर पर किराना की दुकान खोल सकते है ये भी एक बहुत अच्छा बिजनेस है इस से आपको कही भीं जाने की जरूरत नहीं है कस्टमर आपके पास खुद आएगा इसमें आप बहुत अच्छी इनकम कर सकते है आपको शुरुआत में आपको थोडा इन्वेस्ट करना होगा

इसमें ध्यान देने वाली बात यह है की आपको ऐसा लगता है की मेरे आस पास बहुत सी दुकान है किराने की तो आपके पास कस्टमर आने के चांस बहुत कम हो जायेंगे और एक बात आप जहा पर अगर ये बिजनेस शुरू करते है वो एरिया अगर सुनसान है तो आपके बिजनेस के चलने के चांस न के बरा बर है

आपको एसी जगह का चुनाव करना है जिसमे लोगो आते जाते हो तो आपको वहा पर आपका किराना की दुकान का बिजनेस चल सकता है आपको दुकान खोलने से पहले इसके बारे में अच्छे से जानकारी लेलेना है अगर आप ये बिजनेस सेलेक्ट करते है तो

फर्नीचर का बिजनेस

आप घर पर फर्नीचर का काम भी कर सकते है लेकिन इस बिजनेस में आपको कैसे फर्नीचर बनाना है आपको इसकी अच्छे से जानकारी होना अति आवश्यक है इस से पहले जो हमने बिजनेस आडिया के बारे में जाना उनमे आपको थोडा कम knowledge होगा तो भी चलेगा लेकिन फर्नीचर में आपको अच्छे knowledge होना चाहिए |

तभी आप ये बिजनेस कर पाओगे आपको इसके लिए पहले फर्नीचर की शॉप पर रह कर इसका knowledge लेना होगा तभी आप एक अच्छे बिजनेस खड़ा कर पाओगे |

इलेक्ट्रिकल  का बिजनेस

इलेक्ट्रिकल का काम दोस्तों आप घर पर रह कर इलेक्ट्रिकल का काम भी कर सकते है इसमें आपको इन्वेस्ट करना पड़ेगा शुरू आत में आपको अगर इलेक्ट्रिकल का अच्छा खासा knowledge है तो आप ये बिजनेस भी कर सकते है आप इलेक्ट्रिकल में घरो के पंखे को सही करना , कूलर , वाशिंग मशीन आदि को रेपरिंग का काम कर सकते है

इसमें आपको इलेक्ट्रिकल के बारे में आपको अच्छे से जानकारी होना चाहिए तभी आप ये बिजनेस कर सकते है इसके लिए आप या तो कोई इलेक्ट्रिकल से सम्बन्धी कोई कोर्स कर सकते है या कोई इलेक्ट्रिकल की शॉप पर आप काम सिख सकते है

बिना जानकारी के कोई भी बिजनेस नहीं किया जा सकता है इसलिए जानकारी लेना बहुत जरुरी है अगर आप इलेक्ट्रिकल से सम्बधि बिजनेस करते है तो कस्टमर किसी भी तरह की इलेक्ट्रिकल प्रोब्लम लेके आ सकता है इसलिए जानकारी होना बहुत जरुरी है |

पापड़ का बिजनेस

आपको अगर पापड़ बनाना अच्छे से आता है तो आप घर पर रह के पापड़ का बिजनेस शुरू कर सकते है आपको शुरुआत में थोडा लोगो को बताना होगा इसके बारे में ताकि लोगो को पता चले और वो आप से buy करे

पापड़ का बिजनेस करने के लिए आपको अच्छे से इसके बारे में पता कर लेना है अगर आप पापड़ का बिजनेस करते है तो

डिजिटल मार्केटिंग का बिजनेस

आज का यूग डिजिटल का है आप घर पर रह कर marketing कर सकते है आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं है डिजिटल marketing का आपको अच्छा खासा अनुभव है तो आप ये बिजनेस कर सकते है

डिजिटल marketing में आपको किस प्रकार से कैसे मार्किटिंग करना है आपको अच्छे से पता होना चाहिए आपको लोगो को बताना होगा की आप marketing करते है ताकि लोग आपके पास आये marketing करवाने के लिए

आप डिजिटल marketing का बिजनेस कर के अच्छे खासी earning कर सकते है आपको डिजिटल marketing का knowledge होना चाहिए तभी लोग आपके पास आयेंगे अगर उनको आप अच्छे रिजल्ट्स दे तो आप ये बिजनेस चुनते है तो आपको इसके बारे में अच्छे से सिख लेना है |

आटा चक्की का बिजनेस

दोस्तों आप अपने घर पर आटा चक्की लगा कर बिजनेस शुरू कर सकते है इसमें आपको पहले थोडा इन्वेस्ट करना होगा ताकि आप चक्की और जरुरी समाना ला सको आपको इस बिजनेस को करने से पहले देख लेना है आस पास की ये बिजनेस आपके वहा चल सकता है या नहीं

आप आटा बेच भी सकते है पेक कर के आज के समय में लोग गेहू नहीं पिसवाते है वो पिसा हुआ आता खरीदते है तो आप आटा का बिजनेस कर सकते है आपको इसके बारे में अच्छे से जानकारी इकठा करना है अगर आप ये बिजनेस करते है |

दूध की डेयरी का बिजनेस

आप दूध की डेयरी का बिजनेस खोल सकते है आपको पहले देखना है की आपके आस पास कितने डेयरी है अगर नही है या दूर है तो आप ये बिजनेस भी शुरू कर सकते है इसमें आपको दूध को रखने के लिए काफी सामान फ्रिज लाना होगा आप ये बिजनेस करते है तो आपको अच्छे से सोच समझ के ही शुरू करना है |

सीमेंट agency  का बिजनेस

दोस्तों आप सीमेंट की एजेंसी खोल सकते है आप घर पर रहा कर ये वाला बिजनेस आसानी से कर सकते है आपको इसके बारे में पहले जानकारी लेना होगा की कैसे एजेंसी ली जाती है और आपको आपके घर के आसा पास के लोगो को कही दूर जाना पड़ता है तो आप सीमेंट एजेंसी ले सकते है जिस से लोगो को भी दूर नहीं जाना पड़े और आपका भी बिजनेस चल जाये

आपको इसके बारे में जानकारी लेने के लिए जिन्होंने पहले से सीमेंट एजेंसी ले रखी है उन लोगो से राय लेना होगा की कैसे सीमेंट का बिजनेस कर सकते है अगर आप इस बिजनेस में interest लेते  है तो

नक्शा बनाने का बिजनेस

आप घर के नक्शे बनान सिख सकते है क्यूंकि लोगो को कम जगह पर अच्छा मकान बनाना होता है इसके लिए पहले वो नक्शा बनवाते है अगर आपको नक्शा बनाना आता है तो आप अपने घर पर रह कर ये काम कर सकते है

इसके लिए आपको या तो कही से सीखना होगा की कैसे नक्शा बनाया जाता है उसके बाद ही आपको इस बिजनेस को शुरू करना चाहिए बिना जानकारी के कोई भी बिजनेस नहीं चल सकता है |

Youtube चेनल बना कर

आप अपने घर पर रह कर आप अपने मोबाइल से या लैपटॉप से youtube चेनल बना सकता है और आप youtube पर अपनी एक ऑडियंस बना सकते है जब आपके अच्छे खासे subscriber हो जाये तो आप अपना खुद का कोई भी प्रोडक्ट बेच सकते है इसके अलावा आप  youtube से कई तरीको से घर बेठे कमा सकते है |

इसके लिए आपके पास अच्छा कैमरा वाला फ़ोन होना चाहिए और आपको ये पता होना चाहिए की कैसे एक प्रोपर तरीके से youtube पर विडियो को अपलोड किया जाता है आप किस cetagry का चेनल बना सकते है |

क्या सिखा आपने –

आपने इस पोस्ट में जाना की वो कोन कोन से बिजनेस है What business to do from home जिनको हम घर बेठे कर सकते है हमें आशा है की इस पोस्ट में आपको कुछ अच्छा सिखने को मिला होगा आपको कोनसा बिजनेस आईडिया अच्छा लगा आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में अवश्य बताये |

error: Content is protected !!