Mobile apps से पैसे कैसे कमाए

Mobile apps से पैसे कैसे कमाए  : Hello and welcome  दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे blog technicalvkv मैं तो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे अपने Android smartphone स online earing कैसे कर सकते हो आज हम आपको कुछ ऐसे android smartphone apps ( Mobile apps )  के बारे में बताएंगे जिनके जरिए आप घर बैठे आसानी से पैसा कमा सकते हो तो चलिए शुरू करते है।

Mobile apps से पैसे कैसे कमाए ?

आज हम आपको कुछ ऐसे मोबाइल एप्स के बारे में बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से पैसे कमा सकते हो।

1. Task Bucks se paise kaise kamaye 

Android apps से पैसे कमाने की बात करें तो task bucks बहुत ही बढ़िया Android application है।जिसके जरिए online पैसा कमाया जा सकता है। इस application को भारत में बनाया गया था इस app मैं आपको बहुत से ऑप्शन मिलते हैं

पैसे कमाने के लिए जैसे कि इसमें आप ऐप को डाउनलोड करके आप यहां से पैसे कमा सकते हो और आप यहां से अपने friends को invite करके और refer करके पैसे कमा सकते हो
और इस ऐप में आप daily contest को पूरा करके earn कर सकते हो इस ऐप में आप अपनी earning से mobile phone का recharge भी कर सकते हो या फिर आप paytm के जरिए cash ले सकते हो।

2. Swag Bucks se paise kaise kamaye 

Swag bucks आपको पैसे कमाने के लिए बहुत से अवसर देता है जिससे आप अच्छी खासी earning कर सकते हो swagbucks की online website दी है और google play store पर इसका app भी है sb answer surveys that pay के नाम से।

इस app मैं आप survey complete करके पैसे कमा सकते हो और इस app मैं आप online questions के answer का जवाब देकर game खेलकर video देखकर और daily polls खेलकर भी बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हो और हां दोस्तों इसमें आप एक बार जरूर ध्यान रखना अगर आप swagbucks मैं कोई survey करते हो तो उस survey को पूरा complete अगर आप survey को पूरा कंपलीट नहीं करते हो तो आपको उस सर्वे के पैसे नहीं मिलेंगे इसलिए आपको सर्वे को अधूरा नहीं छोड़ना है। इस समय आपकी earning sb points के रूप में होती है जिससे आप $5 या $ 25 होने पर  PayPal से redeem कर सकते हो।

3. MPL se paise kaise kamaye 

mobile premier league यह app नया और बहुत ही लोकप्रिय ऐप है अगर आप गेम खेलने के शौकीन है तो यह एक आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा क्योंकि आप इस ऐप में आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते हो जी हां दोस्तों जिन लोगों को गेम खेलना बेहद ही पसंद है

उन लोगों के लिए यह ऐप best है  इस ऐप में दिए गए games को खेलकर आप अच्छी खासी earning कर सकते हो जब आप इस ऐप को इंस्टॉल करोगे तब आपको कुछ टोकन मिलेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप इसमें गेम खेल सकते हो और गेम जितने के बाद विजेता को रैंकिंग के हिसाब से पैसे मिलते हैं।

और आप इस मैं अपने दोस्तों को भी invite कर के पैसे कमा सकते हो पर invite पर आपको 75 रुपए का bounce cash मिलेगा जिससे आप गेम खेल सकते है  और जरूरत पड़ने पर आप इसमें पैसे लगाकर भी games खेल सकते हो।
इसमें कमाए गए पैसे को आप बड़ी आसानी से paytm wallet upi या Bank Transfer के द्वारा ले सकते हैं।

4. Roz Dhan se paise kaise kamaye 

दोस्तों आप Roz dhan app का इस्तेमाल करके बहुत अच्छी earning कर सकते हो यह ऐप बहुत भरोसेमंद app है। इसके play store पर 10 मिलियन से भी ज्यादा downloads है इसमें आपको earning करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है।

आपको इस ऐप में sign up करते ही 25 रुपए का sign up bounce मिलेगा अगर आप referral code का use करते हो तो 25 रुपए और मिल जाएंगे इस ऐप मैं आप न्यूज़ पढ़कर गेम खेलकर coins कमा सकते हो 250 coins की कीमत 1 रुपए होती है यह coin रात 12:00 बजे रुपयों में कन्वर्ट हो जाते हैं और आप इसमें refer करके भी पैसा कमा सकते हो इस ऐप में कमाए गए पैसे को आप paytm wallet मैं ट्रांसफर कर सकते हैं।

5. Cash Buddy se paise kaise kamaye 

यह app एक ऐसा ऐप है जो आपको पैसे तो  देता है लेकिन इसके अलावा भी यह आपको अच्छे-अच्छे ऑफर्स और data भी देता है।

यह app Taskbucks की तरह ही काम करता है इस ऐप में आप apps को download करके पैसा कमा सकते हैं और साथ ही आप इसमें games खेलकर और सर्वे कर के भी पैसे कमा सकते हैं और आपको इस समय पैसे कमाने के लिए refer and earn का ऑप्शन भी मिल जाता है।

आप इसमें कमाए गए पैसों को paytm wallet मैं बड़ी आसानी से redeem कर सकते हैं।

Android Apps कहां से पैसा लाती है और क्यों इतना पैसा देती है ?

दोस्तों आप लोगों के मन में यह सवाल तो जरूर आता होगा कि आखिरकार यह सभी ऐप इतना पैसा लाती कहां से होगी जिससे user को इतना ज्यादा पैसा दे पाए तो दोस्तों इसका जवाब यह है कि कोई भी बिना profit के दूसरों को इतना पैसा कैसे दे सकता है।
तो चलिए हम आपको बताते हैं कि यह Android apps पैसा कैसे कमती है।

Google ads के जरिए

आप जब इन ऐप का यूज करते होंगे तब आप तो को बहुत से advertisement देखने को मिलते होंगे तो बस यह ऐप ऐसे ही ads दिखाकर पैसा कमाती है। वह advertisement Google Admob के होते हैं
अब आप जितना ज्यादा ads पर click करोगे और  उसमे  स्थित Task को पूरा करोगे उतनी ज्यादा इन app की कमाई भी होगी और वही इन्हें Impression के पैसे भी मिलते हैं इसका मतलब यह है कि जितना ज्यादा traffic उतनी कमाई।

Apps के promotion करके और Installation से

ऐसी बहुत सी  Android application है जो कि दूसरी कंपनियों का Promotion करवाती है इस मैं उन्हें apps को install कर sign up करने के पैसे मिलते हैं जितने ज्यादा installation उतना ज्यादा commission और पैसा।
तो कुछ इस तरह से यह Android application पैसा कमाती है और उसमें से कुछ पैसा users को देती है।


WhatsApp aur Telegram me kya antar hai 2020


दोस्तो आप सभी को हमारे द्वारा दी गए जानकरी Mobile apps से पैसे कैसे कमाए कैसी लगी हमे कॉमेंट करके जरूर बताये। 

error: Content is protected !!