दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉक में दोस्तों इस blog में हम टेक्निकल से जुड़ी जानकारी और कंप्यूटर टिप्स के बारे में बताते हैं दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आप कंप्यूटर यूजर हैं Virus computer आप कंप्यूटर का यूज करते हैं और आपके कंप्यूटर में कोई वायरस है तो वायरस क्या क्या आपके कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा सकता है हम वायरस के जो इफेक्ट होते हैं जो हमारे कंप्यूटर पर बुरा प्रभाव डालते हैं आज हम उनके बारे में इस पोस्ट में जानेंगे वह कौन-कौन से प्रभाव होते हैं

जिनसे हमारे कंप्यूटर की परफॉर्मेंस होती है वह बिगड़ जाती है तो दोस्तों आप इस पोस्ट को पूरा पड़ेगा जिससे कि आपको इस बात का नॉलेज हो जाएगा कि वायरस के क्या क्या इफेक्ट है दोस्तों बिना टाइम को वेस्ट किए शुरू करते हैं आज की पोस्ट

 

दोस्तों आप यह नही जानते कंप्यूटर वायरस क्या है तो आप हमारी ये पोस्ट पढ़ेComputer Virus kya hai ।। पूरी जानकारी हिंदी में

 

Virus computer को कैसे प्रभावित करता है

 

user के कार्य की निगरानी करना

दोस्तों जब हमारे कंप्यूटर में कोई भी वायरस होता है तो वह वायरस हम क्या क्या कर रहे हैं अपने कंप्यूटर में किस किस साइड को एक्सेस कर रहे हैं या क्या डाउनलोड कर रहे हैं कौन सा वीडियो देख रहे हैं इन सभी बातों की जानकारी रखता है निगरानी रखता है

 

 

Local disk पर उपस्थित सभी डाटा को नष्ट करना

दोस्तों वायरस कंप्यूटर की लोकल डिस्क पर जो डाटा होता है उसे नष्ट कर सकता है जिससे कि आपका डाटा डिलीट हो सकता है या आपके डाटा को किसी भी तरह का नुकसान  पहुंचाया जा सकता है

 

 

मेमोरी के आकार को बढ़ाना या घटाना

दोस्तों वायरस अपने कंप्यूटर की मेमोरी को अचानक से बढ़ा देता है या फिर घटा देता है कभी बार तो हम यह सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि हमारे पास इतनी फाइलें कंप्यूटर में है ही नहीं उसके बावजूद भी हमारे कंप्यूटर में स्टोरेज नहीं है स्टोरेज ज्यादा बता रहा है तो इसका कारण यह भी हो सकता है

 

 

यह भी पढ़े – कंप्यूटर में फ़ायरवॉल का क्या काम हे what is importance of firewall in computer

 

 

पीसी सेटिंग्स को बदलना

दोस्तों कंप्यूटर में कई बार ऐसा होता है कि कंप्यूटर सेटिंग्स में प्रॉब्लम आ जाती है जिसके कारण हम हमारा जो काम है वह नहीं कर पाते हैं बार-बार हमारे कंप्यूटर की सेटिंग ऑटोमेटिक बदल जाना यह भी एक वायरस का कारण हो सकता है

 

यह भी पढ़े –Computer को वायरस से कैसे बचाए 2020 | best way to save our data from virus 2020

 

Boot टाइम को बढ़ाना

हमारे कंप्यूटर का भूत टाइम को बढ़ा देना यह भी एक वायरस के लक्षण है इसे मेरे कंप्यूटर को बुरा प्रभाव पड़ता है

 

 

 

कंप्यूटर की दक्षता को कम करना

कई बार हम ऐसे देखने को मिलता है कि हमारे कंप्यूटर की दक्षता दिनों दिन गिरती जाती है यह कम होती जाती है इसका एक कारण हो सकता है कि हमारे कंप्यूटर में वायरस है औरों वायरस हमारी कंप्यूटर की दक्षता को दिनों दिन कम करता जा रहा है

 

यह भी पढ़े –Slow Computer ki speed kese badaye । कंप्यूटर की स्पीड को कैसे बढ़ाए

 

कई प्रकार की Errors को डिस्प्ले पर प्रदर्शित करना

कंप्यूटर पर कोई भी कार्य कर रहे हैं तो बीच-बीच में कोई भी स्क्रीन पर दिखाना यह भी एक कंप्यूटर में वायरस होने का संकेत है

 

यह भी पढ़े – कंप्यूटर एक्सपर्ट (Computer Expert ) कैसे बने | Computer में Perfect कैसे बने

 

अनचाहे एडवर्टाइज का डिस्प्ले पर प्रदर्शित होना

दोस्तों कई बार आपने देखा होगा कि जब आप अपने कंप्यूटर में इंटरनेट का प्रयोग करते हैं तो बीच-बीच में अचानक से आपके सामने कोई पॉपअप विंडो खुल जाती है तो कोई ऑटोमेटिक किसी वेबसाइट को आपके सामने खुल जाती है तो इसका यह कारण हो सकता है कि आपके कंप्यूटर में कोई वायरस हो जिस वायरस के कारण आपको यह समस्या का सामना करना पड़ रहा हो

 

यह भी पढ़े – MAINTENANCE OF COMPUTER। computer को सुरक्षित कैसे रखे

 

निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि अगर आपके Virus computer को क्या क्या नुकसान कर सकता है  किन किन मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है तो दोस्तों हमें आशा है कि आपको हमारे द्वारा दिल की गई यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी हो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

error: Content is protected !!