Bluetooth se photo kaise bhejeBluetooth se photo kaise bheje

Bluetooth se photo kaise bheje : हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप अपने मोबाइल के ब्लूटूथ से दुसरे मोबाइल में फोटो को सेंड कर सकते हो जैसे की दोस्तों हम सभी जानते है की  लगभग सभी के पास स्मार्ट फ़ोन है

 

लेकिन आपने देखा होगा की हम whatsapp और दुसरे माध्यम से फोटो को सेंड कर सकते है लेकिन इसमें internet की आवश्कता होती है और जिस के माध्यम से भेज रहे है सामने के मोबाइल में भी same वाही सुविधा होनी चाहिए | 

 

दोस्तों इस पोस्ट से पहले हमने बताया था की आप गाँव में आसान तरीके से पैसे कैसे कमाए और आज की इस पोस्ट में हम ब्लूटूथ से जुडी जानकारी लाये है तो बिना देर किये जानते है Bluetooth se photo kaise bheje|

 

 

Bluetooth क्या है

ब्लूटूथ  एक वायरलेस technology है जिसका उपयोग कर के 2 इलेक्ट्रॉनिक device के मध्य डाटा ट्रान्सफर किया जाता है वो भी सिमित दुरी के भीतर इसमें किसी भी प्रकार की pin , केबल की आवश्यकता नहीं होती है यह बिना कोई वायर के ही डाटा जैसे कोई फाइल , फोटो , विडियो आदि को एक से दूसरी device में ट्रान्सफर कर देता  है |

 

  

 

Bluetooth se photo kaise bheje

 

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के menu में जाना है और  फाइल मेनेजर को ओपन करना है |

 

  • आपको अपने फाइल मेनेजर में उस फोटो को ढूढना है जिसे आप दुसरे मोबाइल में भेजना चाहते है |

 

  • फोटो पर क्लिक कर के ओपन कर लेना है 

 

  • अब आपको निचे की और आप्शन दिखेगा शेयर 

 

  • आपको शेयर पर क्लिक करना है |

 

  • शेयर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई आप्शन दिखाई देंगे आपको ब्लूटूथ पर क्लिक करना है |

 

  • अब आपके सामने ब्लूटूथ ऑफ होगा तो मोबाइल on करने की परमीशन मांगेगा आपको on कर देना है |

 

  • अब आपका मोबाइल का ब्लूटूथ device स्कैन  करेगा आपको जिस मोबाइल में फोटो भेजना है उसका ब्लूटूथ on कर देना है ताकि आपका मोबाइल का ब्लूटूथ उस device को फाइंड कर सके |

 

  • स्कैन करने के बाद आपके मोबाइल में दुसरे मोबाइल के ब्लूटूथ का नाम आजायेगा |

 

  • जिसमे आपको भेजना है आपको उस नाम पर क्लिक कर देना है |

 

  • जैसे ही क्लिक करेंगे दुसरे मोबाइल पर request जाएगी आपको एक्सेप्ट पर क्लिक कर के एक्सेप्ट करना  है |

 

  • जैसे ही आप एक्सेप्ट पर क्लिक करेंगे आपका फोटो दुसरे मोबाइल में successfully सेंड हो जायेगा |

 

  • इस प्रकार आप अपने मोबाइल के ब्लूटूथ से दुसरे मोबाइल में फोटो सेंड कर सकते है Bluetooth se photo kaise bheje 

 

 

ब्लूटूथ से फोटो भेजने से पहले आपको क्या ध्यान देना है 

Bluetooth se photo kaise bheje : आप जिस मोबाइल में ब्लूटूथ से फोटो भेजना चाहते हो उस मोबाइल में ब्लूटूथ का on होना आवश्यक है और आपको उस मोबाइल का ब्लूटूथ का नाम भी पता होना चाहिए |

 

इसके अलावा हम देखते है की कई बार ब्लूटूथ दुसरे मोबाइल के ब्लूटूथ को स्केन नहीं कर पता है तो आप अपने मोबाइल की सेटिंग्स को चेक कर ले |

 

ब्लूटूथ से फोटो को भेजते समय मोबाइल को अधिक दुरी पर नही रखे अगर मोबाइल की दुरी ज्यादा होगी तो फोटो भेजने में ज्यादा समय लग सकता है आपको मोबाइल को पास में ही रखना है |

 

 

 

 

 

और जाने – 

 

 

 

 

 

 

 

आपने क्या सिखा – 

दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना की कैसे Bluetooth se photo kaise bheje हमें उम्मीद है की आपको ये पोस्ट Bluetooth se photo kaise bheje काफी अच्छी लगी होगी आप हमें निचे कमेंट कर के बताये अपनी राय दे ताकि हमें भी थोडा मोटीवेट मिले पोस्ट को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ||

 

error: Content is protected !!