airtel me caller tune kaise lagayeairtel me caller tune kaise lagaye

हेलो दोस्तों आपका इस ब्लॉग में स्वागत है आज हम आपको बताने वाले है की आप अपने airtel नंबर पर caller tune कैसे लगाये जी हा आपने सही पढ़ा हम आपको इस पोस्ट में step by step बताने वाले है

 

दोस्तों आज के समय में caller tune रखना काफी आसन है पहले के समय में सिमित गाने आते थे जिनमे से एक को सेलेक्ट करना होता था caller tune के लिए लेकिन आज के बदलते दोर में आप अपने नंबर पर अपने अनुसार अपनी पसंद का कोई भी song लगा सकते है |

पोस्ट को पूरा ध्यान से पढना तभी आपको अच्छे से समझ में आएगा अगर आपने कही भी skip किया तो आपको समझने में परेशानी हो सकती है तो बिना आपका समय गवाए शुरू करते है आज की पोस्ट |

Caller tune क्या होता है

caller tune एक वो tune होती है जो किसी person को दुसरे person को कॉल करने पर सुनाई देती है या यु कहे की लोग अपने नंबर पर caller tune एक्टिव करवा के रखते है ताकि जब भी कोई उनको कॉल करे तो वो बोर नहीं हो और एक अच्छा इम्प्रेसन पड़े |

Airtel में caller tune कैसे लगाये ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में play store को ओपन कर लेना है |

  • आपको अब सर्च करना है Wynk  Music

  • आपको Wynk  Music को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है |

  • आपको अब अपने airtel नंबर को डालना है जिस नंबर पर आप caller tune लगाना चाहते है |

  • आपको OTP डाल के next करना है |

  • आपको अब ऊपर सर्च बार में जिस song को आप अपनी कॉलर ट्यून बनाना चाहते है उसको सर्च करना है

  • उसके बाद आपको उस song को प्ले करना है

  • जब song प्ले होगा तो आपको वहा पर एक आप्शन दिखाई देगा Hello Tune आपको इस आप्शन पर क्लिक करना है

  • अब आपके सामने उस song के क्लिप आपके सामने show होंगे आपको जिस क्लिप को अपने caller tune में लगाना है उसको सेलेक्ट करना है

  • अब आपको निचे Set hello tune का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |

  • इस तरह आप hello tune activate कर सकते है |

Airtel में Caller tune कैसे हटाये ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के keyboard से डायल करना है *121#

  • अब आपके सामने कुछ आप्शन आयेंगे आपको other services में जाना है

  • अब आपको start/stop a service पर जाना है

  • अब आपको stop a service पर जाना है

  • अब जो भी service एक्टिव होगी आपके नंबर पर आपको यहाँ पर show होगी

  • आप यहाँ से अपनी कॉलर ट्यून या कोई अन्य service हो हटा सकते है |

Caller tune और Ringtone में क्या अंतर है ?

Caller tune Ringtone
कॉलर ट्यून में आपको चार्ज देना होता है और एक समय की अवधि तक ही होता है इसमें आपको किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होता है आप जब तक चाहे रख सकते है |
इसमें आप अपने अनुसार कोई भी song को अपनी कॉलर ट्यून बना सकते है | इसमें आपको जिस song को रिंगटोन बनाना है उस song की रिंगटोन आपके मोबाइल में सेव होनी चाहिए
कॉलर ट्यून  को वाही person सुन सकता है जो आपको कॉल करता है | इसमें आप सुन सकते है जब भी कोई आपको कॉल करता है तब
कॉलर ट्यून को एक्टिव करने के लिए आपको app या नंबर की जरूरत होती है जिस से ये सेवा चालू की जाये रिंगटोन को आप अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाके किसी भी वक्त change कर सकते है |

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने बताया की कैसे आप अपने airtel नंबर पर caller tune लगा सकते है और कैसे हटा सकते है हमें उमीद है की आपको ये पोस्ट काफी अच्छी लगी होगी आप हमें निचे कमेंट कर के अवश्य बताये पोस्ट को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद 

error: Content is protected !!