keyboard : हेलो दोस्तों स्वागत हे आपका हमारे ब्लॉग में दोस्तों आज हम आपको computer के input  device के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे आप अगर computer user हे आपको यह जानकारी बहुत जादा help करेगी अपने नोलेज को बदने के लिए तो दोस्तों बिना टाइम को वेस्ट करे शुरू करते हे आज की पोस्ट keyboard ki puri jankari hindi me

computer keyboard ki puri jankari hindi me 2020
Keyboard

keyboard क्या हे

दोस्तों कंप्यूटर में जब भी हमे कुछ type करना होता हे या कंप्यूटर में कुछ डाटा को fill करना होता हे बड़ी ही आसानी से keyboard की मदद से कर पाते हे  तो कहने का तात्पर्य यह हे की keyboard जो होता हे

वह कंप्यूटर का एक प्रमुख input उक्ति हे जो बिलकुल टाइपराइटर की तरह दिखाई देती हे क्युकी इस में टाइपराइटर की तरह ही बहुत सी keys होती हे इन keys की मदद से आप text ,चिन्ह ,नम्बर आदि को type कर सकते हे
keyboard का उपयोग -डाटा को या निर्देशों को कंप्यूटर की मेमोरी तक पहुचने में किया जाता हे

आज कल जो पन्टियम प्रोसेसर वाले कंप्यूटर में जो keyboard का उपयोग किया जाता हे उस keyboard में 105 से आधिक keys होती हे |

keyboard की all keys

  • Alphabet keys
  • number keys
  • Escape key
  • function keys
  • Cursor control keys
  • numeric keyboard
  • control key
  • alt key
  • Enter key
  • Shift key
  • Backspace key
  • Editing Key
  • Caps lock key
  • other keys

keyboard keys की जानकारी विस्तार से

Alphabet keys = इस keys का उपयोग keyboard में अंग्रेजी वर्ण माला के अक्षरों  को type करने के लिए किया जाता हे keyboard के किसी भी वर्णमाला के अक्षर को  अकेले दवाने से छोटा अक्षर type होता हे और वही अक्षर को shift key के साथ दबाने पे capital अक्षर type होता हे

number keys = वर्ण माला के उपर की पंक्ति में जो संख्या कुंजी होती हे इन कुजियो से 0 से लेकर 9 तक की संख्या type की जा सकती हे keyboard में number को type करने के लिए अक अलग से set होता हे जिसे number keypad कहा जाता हे

Escape key = इस key का उपयोग कंप्यूटर में चलित प्रोग्राम से बहार निकलने के लिए किया जाता हे

function keys = ये कुल 12 keys होती हे तथा ये एसी keys हे जिनमे कंप्यूटर में चल रहे प्रोग्राम के अनुसार इन keys में आदेश भरे होते हे किसी function key को दबाने पर उसमे जो आदेश भरा होता हे वह शुरू हो जाता हे इन function keys का use अलग अलग प्रोग्राम से अनुसार अलग होता हे

Cursor control keys =इन keys के ऊपर तीर के निशान छपे होते हे और इन keys की मदद से कर्सर को मॉनिटर की स्क्रीन पर कही भी ले जाया जा सकता हे

numeric keyboard= यह कीबोर्ड के दाएं भाग में एक विशेष फुंसियों का समूह होता है जिससे केवल और केवल संख्यात्मक डाटा को तैयार किया जाता है इस कीपैड की जो बनावट होती है वह बिल्कुल एक इलेक्ट्रॉनिक केलकुलेटर की तरह होती है दोस्तों अगर कहूं तो यह बिल्कुल एक केलकुलेटर की तरह दिखाई देता है इसका उपयोग कंप्यूटर में डाटा को भरने के लिए किया जाता है उसमें लगभग 90 %  डाटा जो होता है वह संख्यात्मक होता है संख्यात्मक डाटा को तैयार करने के लिए इस number keypad  का यूज़ किया जाता है इससे केवल एक हाथ से नंबर को टाइप किया जा सकता है इसको ऑन और ऑफ करने के लिए कीबोर्ड में हम लोग का बटन होता है अगर हमें number keypad का यूज करना है तो हमें वह बटन ऑन करना होगा तभी यह वर्क करेगा


control key= कंट्रोल की का उपयोग कीबोर्ड में कुछ विशिष्ट आदेशों को देने के लिए दूसरी कुंजी (key) यों के साथ संयुक्त रूप से इसका उपयोग किया जाता है उदाहरण के लिए जैसे हमें माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (ms word) में किसी फाइल को सेव करना है तो हम Control+S का उपयोग करते हैं और वह सेव हो जाता है कंट्रोल key का उपयोग इसी प्रकार विभिन्न शॉर्टकट आदेश को देने के लिए किया जाता है


alt key= इस कुंजी का उपयोग भी कंट्रोल की की तरह ही अन्य की के साथ कुछ शॉर्टकट आदेशों को देने के लिए किया जाता है जैसे alt+F4 दबाने से करंट में जो चल रहा प्रोग्राम होता है उससे exit हो जाता है यह की भी बिल्कुल कंट्रोल की की तरह कीबोर्ड में यूज होती है


Enter key= इंटर की को कीबोर्ड में रिटर्न की के नाम से भी जाना जाता है इसकी की मदद से हमारे द्वारा दिए गए आदेश को कंप्यूटर में भेजने का कार्य करती है जैसे एमएस डॉस में इंटर कुंजी को प्रेस करने पर कंप्यूटर आईकॉन को सक्रिय करने का आदेश देने का कार्य किया जाता है इसका उपयोग जब हम किसी डॉक्यूमेंट को बनाते हैं तो पैराग्राफ को शुरू करने के लिए भी इसका यूज किया जाता है


Shift key= shift key कीबोर्ड में दो होती है इनका उपयोग हम अंग्रेजी वर्णमाला के बड़े अक्षरों को टाइप करने के लिए करते हैं यदि कीबोर्ड में किसी की के ऊपर दो चिन्ह छपे होते हैं तो शिफ्ट दबाने पर ऊपर का चिन्ह टाइप होता है कीबोर्ड में स्विफ्टकी का बहुत ज्यादा यूज़ होता है


Backspace key= इसकी का उपयोग जब भी हम कंप्यूटर में कोई भी डाक्यूमेंट्स तैयार करते हैं और हाल ही में जब हम टाइप करते करते कोई गलती हो जाती है तो उस गलती को रिमूव करने के लिए तत्काल ठीक करने के लिए इसका यूज किया जाता है इसे दबाने पर कर सके बाईं और का टेक्स्ट मिट जाता है


Editing Key= यह कुंजियां कीबोर्ड में कर सर कंट्रोल की के ऊपर होती है इनका एक समूह होता है जिनका उपयोग करके दस्तावेज या पाठ्य को तैयार करते समय एडिट करने के लिए किया जाता है यह कुंजियां निम्न होती है जैसे इंसर्ट डिलीट होम एंड पेज अप और पेज डाउन इनका यूज अलग-अलग प्रोग्राम में अलग अलग होता है


Caps lock key= इस कुंजी का उपयोग करके केवल बड़े अक्षर अर्थात कैपिटल अक्षर टाइप होते हैं या छोटे अक्षर टाइप होते हैं वर्णमाला कुंडलियों के अलावा इस कुंजिका दूसरा कोई प्रभाव नहीं पड़ता है


other keys= दोस्तों कीबोर्ड में ऊपर जो बताई गई सारी कुंजियां जो है उनके अलावा भी बहुत सारी कुंजियां होती है जैसे पॉज की ब्रेक की प्रिंट स्क्रीन स्क्रोल लॉक यह भी चीज होती है कीबोर्ड में इनका भी विशेष उपयोग होता है

Mouse kya hai 2021 || और कितने प्रकार के होते है


निष्कर्ष – आपने कंप्यूटर की प्रमुख input device के keyboard के बारे में विस्तार से जाना और keyboard में प्रयोग होने वाली सभी keys को पड़ा और यह जाना की keyboard की कोनसी key किस लिए कंप्यूटर में use की जाती हे तो दोस्तों हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको केसी लगी हमे comment कर के जरुर अपनी राय देवे और किसी प्रकार की कोई mistake होतो हमें कमेंट कर के अवगत कराये ताकि हम सुधर कर सके आपका बहुत बहुत धन्यवाद

error: Content is protected !!