Computer lene se phle kya dekhe | कंप्यूटर खरीदने से पहले क्या देखे
कंप्यूटर लेने से पहले क्या देखे

दोस्तों कई बार हम computer जब खरीदने जाते हैं तो हमको यह पता नहीं होता कि हम कौन सा computer ले या कौन सा नहीं ले कौन सा Monitor खरीदें माउस इनके बारे में कुछ भी जानकारी हमें नहीं होती है आज कुछ ऐसी ही इंटरेस्टिंग पोस्ट में लेकर आया हूं

कि अगर आप computer खरीदने वाले हैं या लैपटॉप खरीदने वाले हैं Computer lene se phle kya dekhe | कंप्यूटर खरीदने से पहले क्या देखे  अगर आपको पता नहीं है कि कौन सा खरीदु कौन सा नहीं खरीदें क्या फीचर्स उस computer  में होने चाहिए

तो कुछ आज ऐसी ही information के बारे में मैं आज बताने वाला हूं तो दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढ़ें के बाद आपके सारे confusion   clear  हो जाएंगे तो दोस्तों शुरू करते हैं आज की पोस्ट

Computer लेने से पहले क्या देखे

Laptop Or Desktop

दोस्तों सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लें कि हमें लैपटॉप लेना है या computer  क्योंकि दोस्तों हमें कई बार confusion  होता है कि लैपटॉप ले या  computer लो पहले हमें यह decide करना है कि हमें लैपटॉप लेना है

या computer  वह हमें  सुनिश्चित करना चाहिए अगर आप  office में जाकर काम करना चाहते हैं या कहीं traveling का जो काम होता है तो इसके लिए आपको लैपटॉप लेना चाहिए लेकिन अगर आपका काम home work घर पर कार्य करते हैं

आप तो आपके लिए कंप्यूटर best रहेगा लैपटॉप भी  खरीद सकते हैं यह आपके ऊपर depend करता है क्या आपकी क्या लेने में interested है

यह भी पढ़े – Slow Computer ki speed kese badaye । कंप्यूटर की स्पीड को कैसे बढ़ाए

to know about processor

दोस्तों पहले आपको अभी market में जो भी processor  चल रहा है उसके बारे में यह तो सबसे पहले computer खरीदने से पहले आप latest जो processor अभी market में चल रहा है उसके बारे में  पता करें कि आपको कौन सा processor अपने कंप्यूटर में चाहिए

Dual Core-

दोस्तों अगर आप घर के काम के लिए ले रहे हैं आप सोच रहे हैं कि घर पर use  करना हे या कोई  स्टूडेंट है  या कोई high quality काम नहीं करना चाहते हैं आपको कोई high professional   work  नहीं करना है  अपने कंप्यूटर में तो आपके लिए dual core processor अच्छा रहेगा

i3 (processor)-

दोस्तों अगर आपको घर के काम के साथ-साथ office  का काम करना चाहते हे  घर पर तो   i3 processor  वाला कंप्यूटर आपको buy चाहिए आपके लिए best होगा क्योंकि घर के काम के लिए भी इसे use करेंगे तो आप अपने office के लिए कोई कार्य है करना चाहते हैं तो  कर सकते हैं या इससे आप किसी भी तरह की editing करना चाहते हैं जैसे आप इसमें Photoshop use करना चाहते हैं तो I3 processor में आप easily use कर सकते हैं

i5 (processor)-

दोस्तों अगर आपको high quality game  खेलना है  आप कंप्यूटर में गेम चलाना चाहते high quality game या  आपका कंप्यूटर में गेम खेलने का बहुत शौक है  आप भी चाहते हैं कि मैं कोई सा high quality game  बड़ी ही आसानी से इसमें खेल पाऊं तो आपके लिए I5 processor  use कर सकते हैं यह Gaming के लिए बेस्ट है

i7 (processor)-

दोस्तों अगर आपको अपने computer  पर कोई professional work   करना है या जिसको आप अपने professional   काम में लेना चाहते हैं  आप चाहते हैं कि मैं ऐसा कंप्यूटर buy करू जो मैं उस पर अपने professional work  को बड़ी ही आसानी से कर  पाऊं  मुझे किसी भी तरह की कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े तो i7 प्रोसेसर वाला कंप्यूटर आप को खरीदना चाहिए बेस्ट होगा और आपको किसी तरह की कोई भी समस्या नहीं होगी

यह भी पढ़े – कंप्यूटर एक्सपर्ट (Computer Expert ) कैसे बने | Computer में Perfect कैसे बने

Ram

दोस्तों कंप्यूटर से खरीदते हैं तो उसमें ram का बड़ा ही महत्व होता है यह पता नहीं होता है कि जब हम computer लेने जाएं तो कितनी ram होनी चाहिए

2GB Ram-

दोस्तों अगर आप dual core processor वाला कंप्यूटर खरीदते  हैं तो आपके लिए 2GB ram minimum 2GB ram में आपका dual core processor वाला computer बड़ी ही आसानी से चल सकता है और आपको किसी भी तरह की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है

4GB-

अगर आप I3 processor , I5 processor वाला computer खरीदते हैं तो minimum 4GB ram वाला लेना ताकि  आपका जो सिस्टम है वह अच्छी तरह से वर्क कर सके और आपको किसी भी तरह की कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े

8GB-

आप अपने कंप्यूटर को professional वर्क के लिए हाई वर्क के लिए editing के लिए high software  के लिए अगर काम में लेना चाहते हैं तो आप को 8GB ram अपने computer में लगा सकते हैं 8 GB rm वाला computer आपके लिए अच्छा होगा

यह भी पढ़े- MAINTENANCE OF COMPUTER। computer को सुरक्षित कैसे रखे

HARD DISK

दोस्तों computer में ram हो गया processor हो गया अब आ जाती है storage की तो कितना storage minimum   होना चाहिए तो 250 GB से लेकर अपनी इच्छा अनुसार रख सकते हैं minimum आपको 250GB लेना है

250GB  से ऊपर आप 500GB ,1TB भी रख सकते हैं अपने बजट के अनुसारhard disk  को कंप्यूटर में install कर सकते हैं क्या आपको कितना डाटा अपने कंप्यूटर में store करना है के हिसाब से अपनी इच्छा अनुसार लगवा सकते हैं

OPERATING SYSTEM

दोस्तों कंप्यूटर में बात आती हैoperating system  की तो अगर आपको operating system  कौन सा होना चाहिए फिर कंप्यूटर में तो operating system  बहुत सारा होते हैं( Mac os,Windows,Linux )सर अपने कंप्यूटर में operating system install कर  सकते हैं

यह भी पढ़े- Computer Virus kya hai ।। पूरी जानकारी हिंदी में

Monitor

दोस्तों आप बताती हो monitor  कि अपने कंप्यूटर में monitorकौन सा लेना चाहते हैं LCD लेना चाहते हैं LED लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उसका SIZE देखना  होगा साइज conform करना होगा

आपको किस size का monitorलेना है resolution कभी पता होना चाहिए कि कितना resolution होना चाहिए ताकि आपके कंप्यूटर में जो photo  या video  वह अच्छा दिखे अच्छी quality का दिखे कोनसा लेना हे monitor  यह conform करना है कि आपको LED लेनी है यह LCD लेनी है

WIFI CONNECTING

अगर आप नया कंप्यूटर ले ही रहे हैं तो आप wifi connecting  वाला भी आपको देखना चाहिए ताकि अगर आपको internet से अपने computer को जोड़ना हो तो आप wifi  की मदद से बड़े ही आसानी से अपने computer को internet से जोड़ सकते हैं

तो आपको जब computer खरीदना ही है तो आपको wifi connecting वाला service  अपनेcomputer  में  होना चाहिए ताकि आपको अलग से कोई device  नहीं खरीदने पड़े अपने कंप्यूटर में wifi  के लिए

INPUT/OUTPUT PORTS

दोस्तों आपको input/output ports  का भी ध्यान रखना है क्या आपके कंप्यूटर में कितने input/output ports होने चाहिए सबसे पहले  input/output ports देखना चाहिए कि कितने input/output  से ताकि आपके कंप्यूटर में कोई external device  अगर आपको लगा नी  है

तो अगर आपके पास पोर्ट नहीं है तो आपको अलग से hub  खरीदना पड़ेगा तो यह अब आपको नहीं करना पड़े इसके लिए आपको कंप्यूटर में ज्यादा से ज्यादा ports  होना चाहिए ताकि आपको कई सारी external  device आप अपने कंप्यूटर के साथ लगा सके और आपको किसी भी तरह की कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े

दोस्तों अगर आपको कंप्यूटर खरीदना ही है तो आपको पहले कंप्यूटर के बारे में जानकारी जुटा नी  होगी कौन-कौन सी फीचर्स उस कंप्यूटर में होने चाहिए का बजट कितना है

यह सारा आप को मेंटेन करने के बाद ही आपको कंप्यूटर खरीदने के लिए जाना है या कंप्यूटर किस काम के लिए खरीद रहे हैं क्यों खरीद रहे हैं यह सब आप decide करें आपको कंप्यूटर खरीदना है या लैपटॉप खरीदना है क्योंकि नई नई  टेक्नोलॉजी तो आती  रहती है तो आपको कंप्यूटर खरीदने से पहले लेटेस्ट टेक्नोलॉजी चल रही है उसके बारे में जानकारी होनी चाहिए

यह भी पढ़े-Quantum Computer Kya hai ।। All information about in hindi

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी द्वारा दी गई जानकारी में किसी प्रकार की कोई भी गलती हो तो प्लीज हमें कमेंट करके बताएं ताकि हम आगे इसमें सुधार कर सके और मेरी पोस्ट को पूरा करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ऐसे कोई भी बेबी टोपी का अगर आपको जानना है तो आप प्लीज हमें कमेंट में बताएं हम उस टोपी के ऊपर लिखेंगे तो दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसी लगी प्लीज करके बताएं हमारे पोस्ट को पढ़ने के लिए फिर से मैं आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं

error: Content is protected !!