![]() |
Uses of computer |
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में दोस्तों आज के इस ग्रुप में हम आपको कंप्यूटर से जुड़ी हुई जानकारी देने वाले हैं दोस्तों कंप्यूटर तो आज सभी जगह देखने को मिलता है तो कई बार हमारे मन में यह सवाल होता है कि आखिर वह कौन कौन सी जगह है जहां पर computer का उपयोग होता है तो आज कुछ ऐसी ही रोचक जानकारी आपको इस पोस्ट में पढ़ने को मिलेगी अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो हमें कमेंट करके बताएं यह आपको यह पोस्ट कैसी लगी तो दोस्तों बिना टाइम को गवाए शुरू करते हैं आज की पोस्ट
computer क्या होता है
कंप्यूटर एक स्वचालित तथा निर्देशों के अनुसार कार्य करने वाली एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसमें डेटा को प्राप्त किया जा सकता है संग्रहित किया जा सकता है या प्रदर्शन करने की क्षमता होती है इस डिवाइस द्वारा प्राप्त डाटा का प्रयोग करते हुए किसी प्रोग्राम के निर्देशों के अनुसार गणितीय तथा मैनिपुलेटिव क्रियाओं को करते हुए इंफॉर्मेशन को विभिन्न निश्चित रूप में प्रदर्शित किया जा सकता है कोई कंप्यूटर बड़ा हो या छोटा नया हो या पुराना उसकी मूल संरचना हमेशा एक ही तरह की होती है कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के 8 अक्षरों से मिलकर बना है जो इस के अर्थ को और भी व्यापक बना देते हैं
यह भी पढ़े –Computer Virus kya hai ।। पूरी जानकारी हिंदी में
computer के 5 भाग होते हैं
- इनपुट यूनिट
- आउटपुट यूनिट
- कंट्रोल यूनिट
- मेमोरी यूनिट
- अर्थमैटिक एंड लॉजिक यूनिट
तो दोस्तों आइए जानते हैं computer का उपयोग कहां कहां होता है
शिक्षा के क्षेत्र में
चिकित्सा के क्षेत्र में
संचार के क्षेत्र में
कंप्यूटर के प्रयोग ने संचार के क्षेत्र में इंटरनेट के प्रयोग को संभव बनाया है आधुनिक संचार व्यवस्था की तो कंप्यूटर के अभाव में कल्पना भी नहीं की जा सकती है टेलीफोन और इंटरनेट ने संचार क्रांति को जन्म दिया है कंप्यूटर का प्रयोग फाइबर ऑप्टिक कम्युनिकेशंस में भी किया जाता है यह संचार के क्षेत्र में बहुत ही अहम भूमिका निभाई है
विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में
बैंक के क्षेत्र में
उद्योग के क्षेत्र में
वाणिज्य के क्षेत्र में
वायुयान और रेलवे के क्षेत्र में
मनोरंजन के क्षेत्र में
प्रशासन के क्षेत्र में
सुरक्षा के क्षेत्र में
यह भी पढ़े – Computer को वायरस से कैसे बचाए 2020 | best way to save our data from virus 2020