Windows Defender : दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉक में दोस्तों इस ब्लॉग में हम टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी और कंप्यूटर से जुड़ी जानकारी शेयर करते हैं दोस्तों आज हम Windows Defender क्या है इसके बारे  में बताएंगे

क्योंकि बहुत से ऐसे कंप्यूटर यूजर्स हैं जो यह नहीं जानते कि वह बिना कोई एंटीवायरस इंस्टॉल किए कंप्यूटर में कैसे अपने कंप्यूटर को मालवेयर , वायरस से अपने कंप्यूटर को प्रोटेक्ट रख सकते हैं

दोस्तो आज जिस फीचर के बारे में हम आपको बताने वाले हैं यह फीचर बिल्कुल फ्री है अगर आप अपने कंप्यूटर में विंडोज OS का यूज कर रहे हैं तो इस फीचर का यूज़ आप बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम जब अपने कंप्यूटर में इंटरनेट यूज़ करके कोई Movie या कोई Song या कोई अन्य काम कर रहे होते हैं तो हमारे कंप्यूटर में वायरस से आने का खतरा बना रहता है और हमारे कंप्यूटर को हानि पहुंचा सकता है या हमारे कंप्यूटर में जो डाटा है उस डाटा को नष्ट कर सकता है

तो दोस्तों इससे बचने के लिए बहुत से लोग अपने कंप्यूटर में एंटीवायरस use करते  हैं लेकिन जो यूजर एंटीवायरस नहीं डलवा सकते और वो यह जानना चाहते हैं कि बिना कोई एंटीवायरस के अपने कंप्यूटर को वायरस से कैसे सेव रखें

तो दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढ़े इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको समझ आ जाएगा कि विंडोज ओएस में भी ऐसा फीचर होता है जिसकी मदद से हम अपने कंप्यूटर को वायरस से सेफ रख सकें दोस्तों बिना देरी किए शुरू करते हैं आज का टॉपिक

यह भी पढ़े –कंप्यूटर एक्सपर्ट (Computer Expert ) कैसे बने | Computer में Perfect कैसे बने

यह भी पढ़े –MAINTENANCE OF COMPUTER। computer को सुरक्षित कैसे रखे

Windows Defender क्या है | How to Disable windows defender

दोस्तों Windows Defender एक कंप्यूटर एप्लीकेशन है जो कि बिल्कुल फ्री है और इस एप्लीकेशन की मदद से आप वायरस पॉप अप , मालवेयर और  किसी भी तरह के वायरस अटैक से आपके कंप्यूटर को बचाता है

दोस्तों Windows Defender यह बिल्कुल एक एंटीवायरस की तरह ही है जो आपके कंप्यूटर को सिक्योर और सेफ रखने में काफी हेल्प करता है

दोस्तों Windows Defender की एक बहुत अच्छी खास बात यह है कि अगर आपने अपने कंप्यूटर में किसी भी तरह का कोई भी ऐसा सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया है

जो कि आपके कंप्यूटर को हानि पहुंचा रहा है तो यह फीचर आपके कंप्यूटर में एक मैसेज शो कर देगा कि यह सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर के लिए हानिकारक है

यह ही नहीं दोस्तों यह सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में रियल टाइम प्रोटेक्शन देता है जिसके कारण कोई भी वायरस आपके कंप्यूटर में आसानी से नहीं आ पाएगा

दोस्तों Windows Defender की और अच्छी बात यह है कि यह माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा प्रोवाइड किया गया  सॉफ्टवेयर है जो कि बिल्कुल फ्री है इस सॉफ्टवेयर को किसी भी साइट से या किसी भी थर्ड पार्टी ऐप से डाउनलोड करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है

किसी प्रकार का कोई भी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने की भी जरूरत नहीं है अगर आप अपने कंप्यूटर में विंडोज ओएस यूज कर रहे हैं तो यह सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में मिल जाएगा इसको बस आपको एक्टिवेट करना है

यह भी पढ़े –Slow Computer ki speed kese badaye । कंप्यूटर की स्पीड को कैसे बढ़ाए

यह भी पढ़े –Computer lene se phle kya dekhe 2021 | कंप्यूटर खरीदने से पहले क्या देखे

Windows Defender को एक्टिवेट कैसे करें

दोस्तों सबसे पहले ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आपके कंप्यूटर में पहले से कोई भी एंटीवायरस इंस्टॉल किया हुआ है तो उसे आपको डिलीट करना होगा

तभी आपके कंप्यूटर में Windows Defender एक्टिव होगा  तो दोस्तों आपको पहले अपने पुराने एंटीवायरस को डिलीट करना है उसके बाद आपको इसको एक्टिवेट करना है

और आप अपने कंप्यूटर में कोई  एंटीवायरस इंस्टॉल करते हैं तो विंडोज डिफेंडर ऑटोमेटिक डीएक्टिवेट हो जाएगा इसलिए आपको एंटीवायरस को डिलीट करना होगा

  • दोस्तों सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में विंडोज की के ऊपर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर का मीनू ओपन होगा आपको इसमें कंट्रोल पैनल पर क्लिक करना है
  • अब आपको वहां पर विंडोज डिफेंडर का एक ऑप्शन दिखेगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है आप चाहें तो इसे डायरेक्ट सर्च भी कर सकते हैं
  • जबाबी सोप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नई विंडो खुल कर आएगी इस विंडो में आपको एक ऑप्शन दिखेगा टर्न ऑन का आपको टर्न ऑन पर क्लिक करना है और यदि वहां पर अपडेट मांग रहा है तो आपको सबसे पहले अपडेट कर क्लिक करके अपडेट कर लेना है
  • इस तरह आप अपने कंप्यूटर में विंडोज डिफेंडर को एक्टिव कर सकते हैं और अपने कंप्यूटर की सिक्योरिटी को कई गुना बढ़ा सकते हैं

यह भी पढ़े – कंप्यूटर में फ़ायरवॉल का क्या काम हे what is importance of firewall in computer

यह भी पढ़े –file और folderमें क्या अंतर है 2020 जाने पूरी जानकारी हिंदी में

यह भी पढ़े – Recycle Bin क्या है 2021 || हिंदी में

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज आपने इस पोस्ट में Windows Defender क्या होता है और इस को एक्टिवेट कैसे किया जाए अपने कंप्यूटर में जिससे कि कंप्यूटर और ज्यादा सिक्योर हो जाए उसमें किसी तरह की कोई भी वायरस नहीं आ पाए

तो दोस्तों हमें आशा है कि आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी और अगर आपको किसी भी तरह का कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट में पहुंच सकते हैं जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

error: Content is protected !!