banksathi appbanksathi app

Banksathi app : हेलो दोस्तों आपका फिर से स्वागत है आज की एक और नई जानकारी के साथ दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में एक एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देने वाले है जी हा आपने बिकुल सही पढ़ा |

 

आज की पोस्ट में हम आपको Banksathi app के बारे में बताने वाले है और साथ ही साथ आपको ये भी बताने वाले है की इस app के जरिये आप कैसे घर बेठे पैसे कमा सकते है इस से पहले हमने आपको Meesho app से पैसे कैसे कमाए बताया था तो बिना टाइम पास किये जानते है Banksathi app के बारे में 

 

Banksathi app क्या है

banksathi एक android एप्लीकेशन है जिस पर कई सारी services है जिनके बारे में आप लोगो को बता सकते है और यहाँ से आप अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है यह एक tursted एप्लीकेशन है हमने भी इसके ऊपर वर्क किया है जिसका एअर्निंग रिपोर्ट हम आपको निचे फीचर्ड कर देंगे आप देख सकते है इस app पर कोन कोन सी service है चलिए जानते है |

 

 

Banksathi app में कोन कोन सी service मिलती है

इस app में आपको जो सर्विसेज मिलती है वो निम्न है

Banksathi app
Banksathi app

 

  • Demat Account – दोस्तों आप ये सोच रहे होंगे की कोई एक demat account ओपन करने की सुविधा होंगी लेकिन ऐसा बिल्कुल नही है आपको इस आप्शन में एक नहीं बल्कि कई सारे demat account के प्लेटफार्म देखने को मिलेंगे ( Upstock AC , Jiffy, HDFC Demat AC, Axis Direct AC, ETC.) और किस demat account पर आपको कितना कमिशन मिलेगा वो भी आपको यहाँ पर देखने को मिलता है हर demat account पर अलग अलग कमिशन है |

 

  • Bank Accounts– इसमें आपको बैंक account ओपन करना है अपना नही उनका जिनका account आप ओपन करेंगे या जो आपके link पर क्लिक कर के account को ओपन करेगा आपको इस option में एक नहीं बल्कि कई सारे बैंक देखने को मिल जायेंगे और हर account पर अच्छा ख़ासा कमिशन है जो आपको बैंक के नाम के साथ ही देखने को मिल जायेगा |

 

  • Credit Line –  इस आप्शन में आपको credit card सेल करना होता है यहाँ पर आपको कई सारे प्लेटफार्म देखने को मिलते है  तथा किस credit card पर  कितना  कमिशन है आपको यहाँ पर देखने को मिलता है |

 

  • ITR & TAX – इस आप्शन में आपको इनकम text से जुडी जानकारी देखने को मिलती है इस पर भी आपको account ओपन करवाने पर कमिशन दिया जाता है आप इस पर क्लिक कर के इसके बारे में रीड कर सकते है |

 

 

 

Banksathi app कब लॉन्च हुआ था

बैंक साथी एप्लीकेशन  10-02-2011 में लॉन्च हुआ था |

 

Banksathi app install कहा से करे

बैंक साथी app को आप अपने मोबाइल में  इनस्टॉल करने के लिए आपको install now पर क्लिक करना है |

 

 

Banksathi app से पैसे कैसे कमाए

बैंक sathi app से पैसे कमाने के लिए कई सारे options है जो की कुछ इस प्रकार है –

  • Demat Account  – आपको bank sathi app में demat account को ओपन करवा कर पैसे कमा सकते है आपको अपने दोस्तों या किसी और को आप link सेंड कर के demat account को ओपन करवा सकते है लेकिन आपको ये अच्छे से पहले सीखना होगा की कैसे demat account को ओपन किया जाता है तभी आप लोगो को बता पाएंगे आपको demat में अकाउंट पर हाई कमीशन देखने को मिलता है |

 

  • Bank Account – आपको इस एप्लीकेशन में बैंक account ओपन करने पर भी बहुत अच्छा कमिशन दिया जाता है आपको यहाँ पर एक नहीं बल्कि कई सारे trusted बैंक देखने को मिल जायेंगे आप अपने दोस्तों के रिश्तेदारों के account को ओपन करवा सकते है वो भी कुछ ही समय में आप account को ओपन करवा कर अच्छे खासे पैसे कमा  सकते है |

 

  • Credit Card – यहाँ पर आपको credit card सेल करने पर भी अच्छा खासा कमिशन देखने को मिलता है आप इस service से भी पैसे कमा सकते है इस बारे में आप पढ़ भी सकते है आपको इसी आप्शन में इसके बारे में मिल जायेगा जिसको पढ़ कर आप अच्छे से समझ सकते है  |

 

  • Refer & Earn- आपको इस app में रेफ़र करने का भी आप्शन मिलता है आप ये चाहते है की आप एक टीम बनाये और आपकी टीम इस app की service सेल करे और आपको बिना कुछ करे कमिशन मिलता रहे तो आपको रेफ़र & earn वाले आप्शन पर जाना है अपने रेफ़र link के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़े और उनको सिखाये की कैसे वो इस app के जरिये वर्क कर सकते है और पैसे कमा सकते है |

 

 

Banksathi app earning proof

हमें इस app को ये देखने के लिए एक बैंक account को ओपन करवा कर test किया की ये app real है या नहीं तो आपको हम निचे SS शेयर कर रहे है जिस से आपको ट्रस्ट हो जायेगा की इस app पर कमिशन मिलता है हमको भी कमिशन account ओपन होने के कुछ दिनों के बाद मिल गया था जिसको हमने paytm में withdraw कर लिया है ये  एक trusted app है  |

Banksathi app earning
Banksathi app earning

 

 

यह भी जाने –

 

 

 

 

 

 

 

क्या सिखा –

इस पोस्ट में हमने आपको banksathi app के बारे में जानकारी दी हमें आशा है की आपको ये पोस्ट काफी अच्छी लगी होगी आपका कोई प्रश्न होतो आप हमें निचे कमेंट कर के पूछ  सकते है पोस्ट को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ||

 

FAQ

Banksathi app किस प्रकार का app है ?

banksathi app एक ऐसा app है जिस पर आप Financial प्रोडक्ट को resell कर सकते है |

banksathi app में कितना कमीशन मिलता है ?

इस app में एक नहीं बल्कि कई सर्विसेस है और सब पर अलग अलग कमीशन है लेकिन हर प्रोडक्ट पर 100 से ज्यादा कमीशन मिलता है |

banksathi app किस देश का है ?

banksathi app एक भारतीय app है

error: Content is protected !!