Facebook se Photo kaise Delete kare : Hello दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे Blog technicalvkv मैं दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Facebook se Photo kaise Delete kare जी हां दोस्तों अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं

और आप अपने Facebook account से पुराने Photos को डिलीट करना चाहते हो या फिर आपसे फेसबुक पर कोई फोटो गलती से अपलोड हो गया है और आप उसे डिलीट करना चाहते हो लेकिन आपको नहीं पता कि यह कैसे करें तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देंगे तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं।

Facebook se Photo kaise Delete kare | How to remove profile picture from Facebook

अगर आप Facebook से Photo Delete करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें।

1. दोस्तों सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट में नंबर और पासवर्ड डालकर Login कर लेना है।

2. अकाउंट में Login होने के बाद आपको होम पेज पर राइट साइड में ऊपर की ओर 3 लाइन (menu) का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

3. क्लिक करने के बाद आपको नीचे profile का icon दिखेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है अब आप अपनी फेसबुक की प्रोफाइल में आ चुके हैं।

4. Profile मैं आने के बाद आपको नीचे स्क्रॉल करना है नीचे आपको photos का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

5. Photos के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको यहां बहुत से ऑप्शन दिखेंगे दिखेंगे ऑप्शन दिखेंगे दिखेंगे आपको mobile upload के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

6. अब यहां आपने फेसबुक पर जितने भी फोटो अपलोड किए होंगे उन सब की लिस्ट आपके सामने आजाएगी अब आपको जो फोटो डिलीट करना हो उस पर क्लिक करना है।

7. क्लिक करने के बाद वह फोटो ओपन हो जाएगा फिर आपको राइट साइड में ऊपर की ओर 3 डॉट पर क्लिक करना है यहां आपको डिलीट का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करके फोटो को डिलीट कर देना है।

Facebook से Profile Photo कैसे Delete करें? 

अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट से profile picture को डिलीट करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन में कर लेना है।
  • फेसबुक अकाउंट ओपन होने के बाद आपको 3 लाइन (menu) के ऑप्शन पर क्लिक कर अपनी प्रोफाइल में चले जाना है।
  • प्रोफाइल में आने के बाद आपको नीचे स्क्रॉल करना है नीचे आपको photos के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Photos मैं आपको profile picture के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है अब यहां आप जिस फोटो को डिलीट करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर फोटो को ओपन कर लेना है।
  • ओपन होने के बाद आपको राइट साइड में ऊपर की ओर 3 डॉट पर क्लिक करना है और delete ऑप्शन पर क्लिक करके प्रोफाइल फोटो को डिलीट कर देना है।

दोस्तों आप कुछ इस तरीके से Facebook से Profile Photo को Delete कर सकते हैं।

Facebook पर  Cover Photo कैसे Delete करें? 

दोस्तों अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट पर cover photo upload कर रखी है और आप उसे डिलीट करना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गए तरीके को फॉलो करके अपने फेसबुक अकाउंट से cover photo भी डिलीट कर सकते हैं।

आपको Photos के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको cover photo पर जाना है अब आपको जो भी फोटो डिलीट करना है उसे ओपन कर 3 डॉट पर क्लिक करके फोटो को डिलीट कर देना है।

Jio Phone me Facebook se Photo kaise Delete kare

दोस्तों अगर आप जिओ फोन यूजर हैं और आप Facebook se Photo kaise Delete kare तो मैं आपको बता दूं कि Jio Phone मैं Facebook से Photo Delete करने के लिए कोई अलग तरीका नहीं है आप Jio Phone मैं भी ऊपर बताए गए तरीकों को फॉलो करके अपने फेसबुक अकाउंट से photo, profile photo, cover photo, डिलीट कर सकते हैं।

यह भी पड़े

Jio Phone me Facebook Account kaise Delete kare 2020

Jio Phone मै Facebook पर Photo कैसे डाले 2020

Facebook Se Video Download kaise kare 2020

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको बताया कि Facebook se Photo kaise Delete kare और Jio Phone me Facebook se Photo kaise Delete kare के बारे में बताया है

आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी Facebook se Photo kaise Delete kare कैसी लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित मन में कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

error: Content is protected !!