Login और Sign In मे क्या अंतर है
Login और Sign In मे क्या अंतर है
login और sign In में क्या अंतर है : Hello दोस्तों आप सभी का स्वागत हमारे Blog technicalvkv मैं दोस्तों आज हम आपके लिए एक और बहुत ही काम की जानकारी लेकर आए हैं जी हां दोस्तों अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपने एक बात नोटिस की होगी कि आपको कई website मैं login or sign in करने का ऑप्शन मिलता है
तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि लॉग इन और sign in मैं क्या अंतर है क्यों किसी वेबसाइट में लॉग इन करने का या क्यूं किसी वेबसाइट में sign in करने का ऑप्शन होता है तो आज इस post मैं हम जानेंगे कि लॉग इन और sign in मैं क्या अंतर है तो चलिए शुरू करते हैं।

Login or Sign in का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

इंटरनेट पर बहुतसी website ऐसी हैं जिन्हें आप directly access कर सकते हैं जैसे की उदाहरण के तौर पर technicalvkv.com हे अगर आप इसे वेबसाइट पर जाएंगे तो बिना लॉग इन और sign in के access कर सकते हैं। इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइ ऐसी भी है जिनको access करने के लिए लॉग इन और sign in की ज़रूरत पड़ती है
अगर आपने किसी वेबसाइट में account बनाकर log out कर दिया है तो वहां आपको लॉग इन की जरुरत पड़ती है। अगर आपने किसी वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर sign out कर दिया है तो वहां आपको sign in की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा कई वेबसाइट होती है जहां सोशल अकाउंट जैसे फेसबुक, जीमेल से एक्सेस हो सकती है तो वहां आपको इन दोनों लॉग इन और sign in की आवश्यकता पड़ती है।

Login और  Sign in मैं क्या अंतर है?

बहुत से लोग लॉग इन और sign in को एक ही मानते हैं लेकिन इन दोनों में काफी अंतर होता है।
Login  और Sign in मैं यह फर्क होता है की जिस वेबसाइट पर आप लॉग इन करते हैं वह वेबसाइट आपकी एक्टिविटी को रिकॉर्ड करती है और जिस वेबसाइट पर आप sign in करते हैं वह वेबसाइट आपकी एक्टिविटी को रिकॉर्ड नहीं करती है।
तो चलिए दोस्तों इस चीज को हम आपको और सरल भाषा में समझाते हैं। जिस वेबसाइट पर आप जाकर login करते हैं login करने के बाद आप उस वेबसाइट पर क्या-क्या एक्टिविटी करते हैं किन चीजों को आप like और dislike करते हैं आप किन चीजों को रीड करते हैं और कितने टाइम तक करते हैं इन सभी चीजों को login वाली वेबसाइट रिकॉर्ड करके अपने पास रखती है।
जबकि जो signin वाली वेबसाइट होती है वह आपकी एक्टिविटी को रिकॉर्ड नहीं करती है जैसे कि आप वेबसाइट पर कितनी देर रुके आपने क्या-क्या देखा इन सभी चीजों को sign in वाली वेबसाइट रिकॉर्ड नहीं करती है।
जैसे कि इसको एक उदाहरण के तौर पर समझते हैं।
दोस्तों आपने देखा होगा कि Gmail पर आपको sign in करना होता है और वही जबकि Facebook पर login करना होता है।
जब आप फेसबुक पर login करते हैं तो उसके बाद आपने फेसबुक पर कौन से फोटो पर like किया dislike किया और किस पोस्ट को आपने रीड किया आपने कौन सा फोटो अपलोड किया इन सारी एक्टिविटी को फेसबुक अपने सर्वर पर स्टोर करके रखता है।
जबकि आप Gmail पर sign in करते हैं तो यह आपकी किसी एक्टिविटी को अपने सर्वर पर स्टोर नहीं करता है। जीमेल सिर्फ इतना रिकॉर्ड रखता है कि आपने किसको क्या ई-मेल भेजा है लेकिन आपने कौन सा ईमेल रीड किया और कितनी देर तक किया इन सब चीजों को Gmail रिकॉर्ड नहीं करता है।
आज के समय में जितनी भी shopping website है। उन्होंने sign in के ऑप्शन को हटाकर login के ऑप्शन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है जैसे कि आप Amazon और Flipkart को ही देख लीजिए आपको इन site पर login का ऑप्शन मिलेगा
क्योंकि जब आप login करते हैं उसके बाद आप कौनसे प्रोडक्ट को देखते हैं। और कौन से प्रोडक्ट को add to cart करते हैं वह सारी एक्टिविटी को रिकॉर्ड करता है उसके बाद अगली बार जब भी आप उस वेबसाइट पर आते हैं। तो उस site पर आपको suggestion मैं
वह प्रोडक्ट show होते हैं जो आपने पहले देखा हो या पहले कभी उस प्रोडक्ट को add to cart किया हो।

निष्कर्ष

आज हमने आपको login और sign in मैं क्या अंतर है इसके बारे में बताया उम्मीद है। दोस्तों आप समझ गए होंगे कि login और sign in मैं क्या अंतर है आपको यह जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

error: Content is protected !!