mobile number se gmail id kaise pata kare : हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में दोस्तों इस ब्लॉग में हम आपके लिए नई नई जानकारी लाते रहते है आज हम आपको इस पोस्ट के द्वारा ये बतायेंगे के आप मोबाइल नंबर से gmail id का कैसे पता करे क्यूंकि बहुत से एसे लोग होते है जो भूल जा ते है की जो हमारी जीमेल id हमने बनाई है वो किस नंबर पे है या मेरे मोबाइल नंबर पे कोनसी जीमेल id है तो दोस्तों आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है हम आपको इस पोस्ट में पूरा समझाने की कोशिश करेंगे mobile number se gmail id kaise pata kare तो दोस्तों बिना टाइम गवाए शुरू करते है आज की पोस्ट mobile number se gmail id kaise pata kare

 यह भी पढ़े :-Facebook Se Video Download kaise kare 2020

mobile number se gmail id kaise pata kare

आपको हम कुछ स्टेप बतायेंगे जिन्हें ज़रिये आप जन पायंगे

  1. आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में कोई वेब ब्राउज़र को ओपन करना है
  2. अब आपको जीमेल अकाउंट के लिए अपने वेब ब्राउज़र के सर्च बॉक्स में आपको type करना है gmail.COM और सर्च करना है
  3. सर्च होने के बाद आपको सबसे पहला जो लिंक दिखेगा google में उसे ओपन करना है
  4. जब आप लिंक पे क्लिक करेंगे तो आपके सामने जो page ओपन होगा जिसमे आपको sign in का आप्शन दिखाई देगा
  5. आपको इस पे क्लिक करना है यह पे आपके सामने एक नया page ओपन होगा इसमें आपको दिखाई देगा email or phone और इसके निचे आपको दिखाई देगा forgot email
  6. हमको forgot email वाले आप्शन पे क्लिक करना है
  7. इसके बाद आपके सामने जो page ओपन होगा इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और next पे क्लिक करना है लेकिन ध्यान रहे वो मोबाइल नंबर पास में हो
  8. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया page ओपन होगा जिसमे आपको first name or last name डालने को कहा जायेगा
  9. आपको अपना first name or last name डालने है जो अपने जब email account बनाते वक्त डाला हो
  10. सब इनफार्मेशन को फिल करने के बाद आपको next वाले बटन पे क्लिक करना है
  11. आपके सामने फिर एक नया page ओपन होगा इसमें आपको एक आप्शन दिखाई देगा get a VERIFICATION CODE और साथ ही वो नंबर भी शो करेगा जो ADD होगा और उसी नंबर पे वेरिफिकेशन कोड जायेगा
  12. आपको निचे एक आप्शन दिखाई देगा SEND यह पे आपको क्लिक करना है जिस से आपके नंबर पे एक कोड आएगा
  13. आपको उस कोड को ENTER THE CODE वाले आप्शन में आपको वो कोड डालना होगा और next पे क्लिक करना है
  14. अब इसके आब आपको अपना नाम और जीमेल id दोनों दिख जाएगी

यह भी पढ़े :-Jio pages web browser क्या है कैसे देगा दुसरे ब्राउज़र को टक्कर

यह भी पढ़े :-Reliance Jio UPI Payment Service क्या है || जाने पूरी जनकारि हिंदी मे

निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आपने यह जाना कीmobile number se gmail id kaise pata kare  तो द्सोतो हमारे द्वारा दी गयी mobile number se gmail id kaise pata kare जानकारी आपको कैसो लगी हमे कमेंट में ज़रूर बताये  

error: Content is protected !!