zoom app : Hello दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से हमारे Blog technicalvkv मैं स्वागत है आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Zoom App Par Account kaise Banaye जी हां दोस्तों

आप सभी ने Zoom App का नाम तो सुना ही होगा Zoom App एक Video Conferencing App है इसके जरिए आप एक समय में कई लोगों के साथ Video Calling की मदद से जुड़ सकते हैं।

बहुत से लोगों को Zoom App मैं Account बनाने में दिक्कत आती है तो दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Zoom App पर Account कैसे बनाते हैं तो चलिए शुरू करते हैं

Zoom app से पैसे कैसे कमाए

Zoom App पर Account कैसे बनाएं?

ज़ूम app पर Account बनाने के लिए आपको सबसे पहले Google Play Store से ज़ूम app को Install कर लेना है।

Zoom App को Install करने के बाद उसे ओपन करें ओपन करने के बाद आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे Join Meeting, Sign up और Sign in आपको Sign up पर क्लिक करना है।

Sign up पर क्लिक करने के बाद आपसे Date of Barth मांगी जाएगी आपको अपनी Date of Barth डाल देनी हैं।

अब आपको अपनी Email I’d , First Name और Last Name डाल देना है और अब आपको I agree पर क्लिक कर ऊपर राइट साइड में Next बटन पर क्लिक कर देना है।

Next बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने We sent an email to verify your account लिखा हुआ आएगा यानी आपने जो Email I’d डाली है उस पर account को verify करने के लिए Email आएगा।

अब आपको अपने Email I’d मैं जाकर Mail को ओपन करना है Mail मैं आपको Activate Account का बटन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।

क्लिक करने के बाद आप Zoom App की Official Website पर आजाएंगे यहां पर आपके सामने Yes और No का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको No सिलेक्ट करके Continue पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने एक New Page ओपन होगा।

अब यहां आपको एक Strong Password क्रिएट करना है और नीचे Continue पर क्लिक कर देना है।

याद रहे दोस्तों आपका Password 8 अक्षर या उससे ज्यादा का होना चाहिए।

क्लिक करने के बाद आपको आगे Invite कलिंग के बारे में पूछा जाएगा यानी कि आप यहां किसी को Invite भी कर सकते हैं नहीं तो आप skip this step पर क्लिक कर देना है।

क्लिक करने के बाद अब आपका अकाउंट क्रिएट हो चुका है आपको ज़ूम app  पर जाकर Sign in पर क्लिक करके Gmail I’d और जो Password आप ने बनाया है वह डालकर Sign in कर लेना है।

यह भी पढे

zoom app me host kaise bane 2021

zoom app me recording kaise kare

निष्कर्ष

उम्मीद है दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी ज़ूम app Par Account kaise Banaye अच्छी लगी होगी।

इस पोस्ट में हमने आपको ज़ूम app पर Account कैसे बनाते हैं इसकी step by step पूरी जानकारी दी है।

आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और आपको इस पोस्ट से संबंधित मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

error: Content is protected !!