Mock test means in hindiMock test means in hindi

नमस्कार दोस्तों आपका इस ब्लॉग में स्वागत है पिछले पोस्ट में हमने बताया था की landmark का मतलब क्या होता है इस आप्शन को जब हम कोई online फॉर्म भरते है या shopping करते टाइम क्यों माँगा जाता है ये सब बताया है Mock test

 

आज इस पोस्ट में हम बताने वाले है mock test के बारे में दोस्तों आज का समय डिजिटल का है आज के समय में हर आदमी के पर smartphone है और बहुत से वर्क smartphone से ही हो जाते है  |

 

आप अगर एक स्टूडेंट है या किसी एग्जाम की तेयारी कर रहे है तो mock test देना आपके लिए काफी helpful होता है इसमें आपको अपने एग्जाम से जुड़े प्रश्न देखे को मिलते है जिस से आपको अपने एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है |

 

Mock test का मतलब क्या है ?  Mock test means in hindi

 

mock test का हिंदी में मतलब होता है नकली परिक्षण होता हैं कहने का तात्पर्य यह है की एक ऐसा test जिसको किसी परीक्षा के आधार पर तेयार किया गया हो  परीक्षा के पूर्व अच्छी तेयारी करने के लिए  |

 

जब कोई भी स्टूडेंट किसी भी एग्जाम को देने वाला होता है तो वो पहले mock test के जरिये अच्छे से तेयारी कर लेता है जिस से की उसको एग्जाम देने में कोई दिक्कत नहीं हो उसे एक आईडिया हो जाये की कैसे एग्जाम में answer करना है |

 

मोक टेस्ट अलग अलग परीक्षा के लिए अलग अलग होते है ये सिर्क एक प्रेक्टिस test होता है स्टूडेंट के लिए जिसमे बिलकुल वास्तिविक परीक्षा के समान प्रश्न होते है इसमें स्टूडेंट को काफी फायदे होते है जो हम आपको आगे बताएँगे |

 

Mock का मतलब क्या है ? Mock meaning in hindi

 

दोस्तों mock का हिंदी में मतलब होता है दिखावटी इसके अलवा और भी कई हिंदी में अर्थ निकलते है जैसे – नकल करना , अनुकरण , नकली  और भी कई आप तो जानते ही होंगे की अंग्रेजी के किसी मिनीग के हिदी में एक से अधिक अर्थ निकलते है |

 

mock मतलब नकली और test मतलब एग्जाम mock + test = mock test ( नकली परीक्षा )

 

 

Mock test किन किन तरीको से दे सकते है

 

  • Website  के माध्यम से
  • Application  के माध्यम से

 

Website के माध्यम से

दोस्तों आप जिस भी एग्जाम की तेयारी कर रहे है उस उस एग्जाम से जुड़े आपको ऐसे कई वेबसाइट मिल जायेंगे जिनसे आप अपने मोबाइल से कंप्यूटर से लैपटॉप से online मोक टेस्ट दे सकते है

 

Application  के माध्यम से

 

वेबसाइट के अलावा आप अपने smrtphone में app के द्वारा भी मोक टेस्ट दे सकते है आप जिस एग्जाम की तेयारी कर रहे है उस से जुड़े कई सारे app प्ले स्टोर पे सर्च कर सकते है तथा आप अपने एग्जाम की तेयारी अच्छे से कर सकते है

 

 

Mock test के  फायदे क्या है ? 

 

  • स्टूडेंट को एग्जाम का पेर्टन समझ में आ जाता है |

 

  • एग्जाम की तेयारी हो जाती है |

 

  • एग्जाम में एक प्रश्न को कितने समय में answer करना है समझ में आता है |

 

  • मोक टेस्ट  पर प्रेक्टिस करने से एग्जाम में घबराहट नही होती है |

 

  • मोक टेस्ट में एग्जाम से जुड़े प्रश्न को answer करना होता है इसलिए जब real एग्जाम में भी सहायता मिलती है |

 

Mock test के  नुकसान क्या है

 

  • online मोक टेस्ट जिसके पास smartphone , computer लैपटॉप होता है वही दे सकता है |

 

  • कई बार मोक टेस्ट प्रेक्टिस करने के लिए  परीक्षा के अनुसार नहीं मिलते है |

 

  • मोक टेस्ट के दोरान अन्य apps के  notification आना जिस से ध्यान भंग होना 

 

  • नेटवर्क अच्छे से नहीं आने पर मोक टेस्ट में दिक्कत होना 

 

Mock test देना चाहिए या नहीं

दोस्तों मोक टेस्ट  अगर आपको अपने एग्जाम में अच्छे अंको से पास होना है तो आपको अवश्य मोक टेस्ट देना चाहिए इस से आपको एक आईडिया हो जायेगा की किस प्रकार हमें एग्जाम में प्रश्नों के answer देने है 

 

मोक टेस्ट बिलकुल real एग्जाम की तरह होता है जिस से आपको ये भी पता चल जायेगा की आपकी जो तेयारी है एग्जाम के लिए वो कितनी है 

 

इस से आपको काफी फायदे है मोक टेस्ट के जरिये आप अपने एग्जाम में अच्छा परफॉर्म कर सकते है |

 

क्या आप जानते है

कंप्यूटर का उपयोग कहां कहां होता है 

Slow Computer ki speed kese badaye । कंप्यूटर की स्पीड को कैसे बढ़ाए

Good night sweet dreams meaning in hindi | Sweet dream ka hindi

Nearby का मतलब क्या होता है ? Nearby meaning in hindi

So what का मतलब क्या होता है ? | So what meaning in hindi

 

 

आपने क्या सिखा

इस पोस्ट में आपने जाना की mock test क्या होता है इसका मतलब क्या है इसके फायदे क्या है और नुकसान क्या है इसके अलावा आपने और भी कई जानकारी प्राप्त की हमें आशा है की आपको ये जानकारी काफी अच्छी लगी होगी आप हमें निचे कमेंट कर के अवश्य बताये धन्यवाद |

error: Content is protected !!