हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताने वाले है की आप किस तरह अपने whatsapp par photo kaise lagaye क्युंकी दोस्तों बहुत सारे ऐसे लोग है जो whatsapp में अपना account बनाते है। 

 और लेकिन वो ये नही जान पाते है की whatsapp मे अपनी फोटो को कैसे लगाये जिस से की सामने वाले जिसे आप sms भेज रहे है उनको आपका whatsapp एक अच्छा इम्प्रेशन बना पाए तो दोस्तों बिना टाइम को गवाए शुरू करते है आज की पोस्ट। 

 WhatsApp aur Telegram me kya antar hai 2020

Whatsapp par photo kaise lagaye आईये जाने-

  • सबसे पहले अपना whatsapp को ओपन करे। 
  • उसके बाद उपर की साइड में जो 3 लाइन्स है उस पे क्लिक करे। 
  • उसके बाद आपको सेटिंग्स वाले आप्शन पर क्लिक करना है। 
  • उसके बाद आपके सामने एक नया page ओपन होगा
  • आपको सबसे उपर वाले आप्शन पर क्लिक करना है। 
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने जो page ओपन होगा उस में आपको कैमरा का आइकॉन दिखाई देगा
  • आपको उस आइकॉन पे क्लिक करना है। 
  • आइकॉन पे क्लिक करते ही आपके सामने 3 आप्शन आयेंगे। 

a.remove photo (आपको प्रोफाइल फोटो को remove करना हो तो )

b.Gallery (आपके फ़ोन में जो फोटो है उन में से फोटो को प्रोफाइल के लिए सेलेक्ट करने के लिए)

c.Camera (फोटो को कैमरा से खीच के डालने के लिए)

  • आपको gallery वाले आप्शन पे क्लिक करना है। 
  • आपके सामने फोटो आयेंगे जो आपके स्मार्ट फ़ोन में सेव होंगे। 
  • उन में से आप किसी भी फोटो को सेलेक्ट कर के अपने whatsapp के प्रोफाइल पे डाल सकते है। 

WhatsApp के कुछ खास New Upcoming Features 2020

 

Whatsapp chat के background में फोटो कैसे लगाये

  • आपको सबसे पहले अपना whatsapp को ओपन करना है। 
  • उसके बाद आपको 3 डॉट्स पर क्लिक करना है। 
  • फिर आपको सेटिंग्स पर क्लिक करना है। 
  • उसके बाद आपको chats के आप्शन पे क्लिक करना है
  • उसके बाद आपको एक आप्शन दिखाई देगा wallpaper का
  • आपको wallpaper पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे आप्शन खुल जायेंगे। 
  • आपको gallery पर क्लिक करना है
  • जैसे ही क्लिक करेंगे आपके फ़ोन का gallery ओपन हो जायेगा। 
  • आप अपने हिसाब से कोई भी फोटो को सेलेक्ट कर सकते है। 
  • और वह फोटो आपके chat के background में सेट हो जायेगा। 

 whatsapp screenshot kaise lete hai 3 अलग अलग तरीको से

निष्कर्ष

दोस्तों आपको इस पोस्ट से ये सिखने को मिला की आप किस तरह अपने whatsapp पे अपना फोटो लगा सकते है तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट के माध्यम से ज़रूर बताये हमारी पोस्ट को पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। 

error: Content is protected !!