How to get deleted photos from galleryHow to get deleted photos from gallery

गैलरी से डिलीट फोटो कैसे लाये ( How to get deleted photos from gallery ) : हेलो दोस्तों आपका इस ब्लॉग में स्वागत है हम फिर आपके लिए लेके आये है एक और नहीं जानकारी इस से पहले बताया था की कैसे आप अपने मोबाइल में हैडफ़ोन सिम्बोल को remove कर सकते है और आज हम आपको बताने वाले है कैसे आप अपने मोबाइल की gallery से delete फोटो को वापस ला सकते है How to get deleted photos from gallery

 

दोस्तों कई बार ऐसा होता है की नही चाहते हुए भी हमारे फ़ोन से फोटो को delete करना होता है और बाद हमें महसूस होता है की हमें वो फोटो को delete नहीं करना था और हम परेशान हो जाते है और सोचते है की कैसे हम delete हुए फोटो को वापस ला सकते है क्या आप भी इसी तरह की बात से परेशान है तो इस पोस्ट को पूरा पढियेगा आपको अच्छे से समझ में आजायेगा इसमें हम आपको एक नहीं बल्कि दो तरीके बताने वाले है 

 

गैलरी से डिलीट फोटो कैसे लाये  | How to get deleted photos from gallery

पहला तरीका – ( बिना app के गैलरी से डिलीट फोटो कैसे लाये )

इस तरीके से आप अपने स्मार्टफोन  में हल ही में delete हुए फोटो या विडियो को वापस ला सकते है  वो भी Recycle bin फीचर की हेल्प से जो की आज के समय में फाफी smartphone में यह फीचर होता है –

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के gallery में जाना है |

 

  • उसके बाद आपको Albums पर क्लिक करना है |

 

  • अब आपको 3 लाइन्स पर क्लिक करना है |

 

  • उसके बाद आपको एक आप्शन देखने को मिलेगा Recycle bin 

 

  • आपको इस आप्शन पर क्लिक करना है 

 

  • आपको यहाँ पर हाल ही में delete फोटो दिखाई देंगे 

 

  • आपको जिस फोटो को वापस लाना है सेलेक्ट  करना है 

 

  • आपको रिस्टोर पर क्लिक करना है 

 

  • फोटो gallery में वापस आजायेगा 

 

अगर आपके मोबाइल में recycle bin का फीचर नहीं है तो आप दूसरा तरीका अपना सकते है 

 

दूसरा तरीका – ( गैलरी से डिलीट फोटो कैसे लाये )

 

  • अब आपको एक app को अपना मोबाइल में इनस्टॉल करना है जिसका नाम है DiskDigger photo recovery 

 

  • आपको इस app को ओपन करना है आपको एक आप्शन देखने को मिलेगा start basic photo scan आपको इस पर क्लिक करना है 

 

  • इस पर क्लिक करते है स्कैन होना शुरू हो जायेगा 

 

  • आपको अब फोटो दिखाई देंगे जो delete हो चुके है 

 

  • आपको जिस फोटो को रिकवर करना है उस को सेलेक्ट करना है और रिस्टोर पर क्लिक करना है 

 

  • इस प्रकार आपने delete फोटो रिकवर किया है |

 

Online मोबाइल से पढाई कैसे करे 2022

 

 

आपने क्या सिखा 

इस पोस्ट में आपने सिखा की कैसे मोबाइल से delete फोटो को वापस ला सकते है किन 2 तरीको से gallery से delete फोटो वापस ला सकते है हमें उम्मीद है आपको ये पोस्ट काफी अच्छी लगी होगी आप हमें निचे कमेन्ट कर के जरुर बताये ताकि हमें भी थोडा मोटीवेट मिले और आपका कोई प्रश्न हो तो भी आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है पोस्ट को पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद |

error: Content is protected !!