Digiboxx पर Account कैसे banaye : Hello दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से हमारे Blog technicalvkv मैं स्वागत है आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Digiboxx पर Account कैसे बनाएं जी हां दोस्तों Digiboxx एक Cloud Storage Service है

जिसे भारत सरकार के नीति आयोग के द्वारा लांच किया गया है आप Digiboxx पर अकाउंट बनाकर इसमें 20 GB तक का Data Free मैं स्टोर करके रख सकते हैं

इसके अलावा आप Paid Subscription खरीदकर 20 GB से भी ज्यादा Data Store कर सकते हैं आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें आज हम आपको Digiboxx पर अकाउंट कैसे बनाते हैं इसकी पूरी जानकारी देंगे तो चलिए शुरू करते हैं Digiboxx पर Account कैसे बनाए ।

यह भी पढ़ें

Digiboxx kya hai 2021 ||जाने पूरी जानकारी हिंदी में

Digiboxx पर Account कैसे बनाएं?

दोस्तों अगर आप Digiboxx पर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए steps को फॉलो करें Digiboxx पर Account कैसे बनाए।

1. सबसे पहले आप Play Store मैं जाकर Digiboxx App को Install करें या फिर आप Digiboxx की official website Digiboxx.com पर जाएं।

2. अब Digiboxx के होम पेज पर आपको Sign up की ऑप्शन पर क्लिक करना है।

3. क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे कि For Free User, For Individual/Freelancer, For SMBs आपको For Free User पर क्लिक करना है।

Note – अगर दोस्तों आप Paid Subscription लेना चाहते हैं तो आप Individual/Freelancer या SMBs पर क्लिक करें जिसमें आपको अपने Plan के अनुसार Pay करना होगा।

4. For Free User पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे Join Now पर क्लिक करना है।

5. अब आपको यहां Digispace name यानी कि आप अपना नाम डाल सकते हैं जो भी आपको Available मिले और नीचे Create Disspace पर क्लिक कर दें।

6. क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ Details आएगी आपको उसे Fill करना है।

  • आपको अपना Full Name, Email I’d, Mobile No. और address डालना है अगर आपके पास GST No है तो आप डाल सकते हैं नहीं तो आप इसे खाली छोड़ दें।
  • अब आप को अपनी Industry सिलेक्ट करनी है नहीं तो आप Other पर क्लिक कर सकते हैं।
  • अब आपको अपनी City का नाम डाल देना है नीचे आपको Country का नाम डालना है।
  • अब आपको अपनी City का Zip code डालना है अगर आपके पास Coupon Code हो तो आप डाल सकते हो नहीं तो आप इसे खाली छोड़ दें।
  • Details भरने के बाद आपको नीचे Accept पर क्लिक करके नीचे Confirm Details पर क्लिक कर देना है।

7. अब आप के फोन पर एक OTP आएगा आपको OTP डाल देना है और एक बार फिर से Confirm Details पर क्लिक कर देना है।

8. क्लिक करने के बाद आपके सामने आपने जो Details भरी होगी वह दिखाई जाएगी आपको चेक करना है कि आपने जो Details भरी है वह सही हो उसके बाद आपको नीचे Complete Registration पर क्लिक कर देना है।

9. अब आपके Email पर User Name और Password आएंगे।

10. अब आपका Digiboxx मैं Account Create हो चुका है आप अपने अकाउंट का User Name और Password डालकर login करके 20 GB Free Storage का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Tooter App kya hai 2020 || जाने पूरी जनकारि हिंदी मे

dakpay app kya hai

निष्कर्ष

उम्मीद है दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी Digiboxx पर Account कैसे बनाएं अच्छी लगी होगी हमें आशा है की आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो ।

इस पोस्ट में हमने आपको Digiboxx पर Account कैसे बनाए इसकी Step By Step पूरी जानकारी दी है।

आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपका इस पोस्ट से संबंधित मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

error: Content is protected !!