bsnl book my fiber plans kya hai || हिंदी में जानकारी

नमस्कार दोस्तों आपका बहुत बहुत स्वागत हे हमारे ब्लॉग में technicalvkv दोस्तों इस ब्लॉग में हम technical से जुडी जानकारी देते हे दोस्तों आज हम आपको बीएसएनएल में हल ही में घर घर इंटरनेट पहुंचने के लिए लॉन्च किया हे एक पोर्टल उसी से जुडी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अगर अच्छी  लगे तो हमे कमेंट कर के जरूर बताये और ऐसी ही लेटेस्ट जानकरी के लिए technicalvkv को विजिट करते रहे तो दोस्तों बिना टाइम को गवाए शुरू करते हे आज की पोस्ट bsnl book my fiber plans kya hai

बीएसएनएल (BSNL)

दोस्तों जैसा की हम जानते हे  बीएसएनएल का पूरा नाम भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL हे यह एक सरकारी दूरसंचार कंपनी हे इसका मुख्यालय नई दिल्ली में हे और इसका गठन 15 सितम्बर 2000 में किया था और हल ही में बीएसएनएल ने हर गाँव हर मोहल्ले देश के हर घर में इंटरनेट पहुंचाने के लिए अपना एक नया पोर्टल लॉन्च किया हे इसका फायदा यह हे की आपका गांव अगर शहर से दूर हे आप अपने गांव में भी इंटरनेट का कनेक्शन लगवा सकते हे

BSNL Book My Fiber क्या है ?

दोस्तों बीएसएनएल ने book my fiber  नाम से पोर्टल लॉन्च किया हे जिसके द्वारा आप इंटरनेट कनेक्शन ले पाएंगे आपको इसके लिए इसके पोर्टल में जाके अपने इलाके का नाम और अपने ज़रूरत के हिसाब से प्लान को सेलेक्ट कर सकते हे इसकी बिहार में ब्रॉडबैंड प्लान की जो शुरुआती कीमत हे वो 499 रूपये हे इस प्लान में 100 GB डाटा मिलेगा और जब डाटा ख़त्म हो जायेगा उसके बाद 2 एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट का use कर पाएंगे

 

BSNL Book My Fiber वर्क फ्रॉम होम वाला प्लान

इस प्लान में यूजर को 10 एमबीपीएस की स्पीड से डेली 5 GB डाटा मिलेगा जब 5 GB खत्म हो जाएगी उसके बाद 5 एमबीपीएस की स्पीड हो जाएगी

 

BSNL Book My Fiber का महंगा प्लान

सबसे महंगे प्लान की अगर बात करे तो सबसे महंगे प्लान की जो कीमत हे वो 16,999 रूपये हे इस प्लान में आपको 100 एमबीपीएस की स्पीड से 170 GB डाटा मिलेगा और डाटा खत्म होने पे 10 एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट का use  कर पाएंगे

BSNL Book My Fiber के लिए आवेदन केसे करे

दोस्तों यदि आप अपने गांव मोह्हले में इंटरनेट का कनेक्शन लगवाना चाहते हे तो आपको आवेदन के लिए सबसे पहले 👉 http://bookmyfiber.bsnl.co.in/ पर जाना हे और आपको अपनी डिटेल वहां पे भरनी हे जैसे आपके इलाके का नाम ,पिन कोड नंबर ,अपने राज्य का नाम ,अपना मोबाइल नंबर ,अपनी  ईमेल ID आदि

सब कुछ फील करने के बाद आपके पास एक OTP आएगा जिसको डालने के बाद आप अपने इलाके में जो प्लान अवेलेबल हे उनकी जानकारी आपको मिल जाएगी आपको जो प्लान चाहिए वो सेलेक्ट करना हे और लोकेशन पर click कर के  फॉर्म को सबमिट करना हे आपका रजिस्ट्रशन होने के बाद कंपनी आपसे कांटेक्ट करेगी और आपका इंटरनेट कनेक्शन लग जायेगा और आप internet का use कर पायेंगे


निष्कर्ष

दोस्तों आपने आज BSNL Book My Fiber के बारे में जानकरी प्राप्त की और इसमें इंटरनेट के लिए आवेदन कैसे करे ये भी सीखा दोस्तों मुझे आशा हे की आपको ये पोस्ट बहुत अच्छी लगी हो आपको हमारी दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो प्लीज़ हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताये और किसी प्रकारी की कोई गलती हो तो भी हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताये ताकि आगे हम उसमे सुधार कर पाए हमारे पोस्ट को पड़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद
error: Content is protected !!