Oppo reno 4 pro

हेलो दोस्तों आपका स्वागत हे हमारे ब्लॉग में इस ब्लॉग में हम tech से  जुडी जानकारी मोबाइल लॉन्चिंग  और कंप्यूटर से जुडी जानकारी शेयर करते हे तो दोस्तों आज हम जिस नए मोबाइल के बारे में बताने  हे Oppo Reno 4 Pro दोस्तों बिना टाइम को गवाए शुरू करते हे आज की जानकरी

 Oppo Reno 4 Pro दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
oppo renvo 4

दोस्तों ओप्पो एक ही स्मार्ट कंपनी है जो नए नए फीचर फोन लाती रहती है और इनोवेशन के मामले में सबसे हमेशा आगे रहती है और नए फीचर्स कंपनी की रेनू सीरीज में देखने को मिलते रहते हैं इस बार कंपनी ने एक बार फिर ओप्पो रेनो फोर प्रो लेकर आई है इस स्मार्टफोन की खासियत यह है कि इसमें 65w SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है कंपनी की माने तो फोन इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी की मदद से केवल 36 मिनट में 0 से लेकर फुल चार्ज हो जाएगा

Oppo Reno 4 Pro की कीमत क्या है

स्मार्टफोन कंपनी ने इस डिवाइस के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले इकलौते वेरिएंट की कीमत ₹34990 रखी है और दोस्तों इस मोबाइल को स्टारी नाइट और सिल्की  वाइट कलर ऑप्शन में खरीदा सकते हैं इस फोन का जो वजन है वह केवल और केवल 161 ग्राम है ओप्पो का यह डिवाइस एंड्राइड 10 बेस्ड ColorOS 7.2 के साथ आता है इस फोन को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो इस फोन की सेल 5 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी और जो भी बायर्स इस मोबाइल में खरीदेंगे उनको कहीं कैशबैक ऑफर्स भी सेल में मिलेंगे

Oppo Reno 4 pro specification

👉इस मोबाइल में 6 पॉइंट 55 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर इमो एलईडी वॉटरफॉल डिस्प्ले दिया गया है

👉सेल्फी के लिए इस मोबाइल में फोन के टॉप प्लेयर कॉर्नर पर छोटा सा पंच होल दिया गया है

👉90Hz रिफ्रेश रेट वाले इस डिस्प्ले को कंपनी 3D वोटर लिस्ट डिस्प्ले कर रही है और इसका कवर्ड डिस्प्ले 92.02          स्क्रीन टू बॉडी रेशों के साथ आता है

👉इस 1100nits  पिक ब्राइटनेस वाले मोबाइल में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्केनर भी दिया जाएगा

👉यह मोबाइल 8GB तक रैम और 12 जीबी तक स्टोरेज ऑफर करेगा

👉रिलैक्स करने और मेडिटेशन के लिए इसमें Oppo Relax फीचर भी दिया गया है

👉 इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है

👉 इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर है।

👉इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया हे

👉  कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

👉फोन में 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.1, जीपीएस/A-जीपीएस/NavIC, यूएसबी टाइप-सी और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा।

Oppo Reno 4 Pro का कैमरा

इस मोबाइल में चार रियर कैमरे देखने को मिलेंगे
👉पहला लेंस 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 सेंसर हे
👉दूसरा  लेंस  8 मेगापिक्सल का  अल्ट्रा वाइड मिलेगा
👉तीसरा  लेंस 2 मेगापिक्सल का मेक्रो लेंस मिलेगा
👉चौथा लेंस  2 मेगापिक्सल मोनो लेंस मिलेगा
और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया हे

Oppo Reno 4 Pro की बैटरी के बारे में

इस मोबाइल में 4000mAh की बैटरी मिलेगी जो 65w superVOOC 2.0 चार्जिंग को स्पोर्ट करती हे और साथ में सुपर पॉवर सेविंग मोड़ भी  हे

दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी अगर आपको कैसी लगी अगर अच्छी लगी हो तो कमेंट कमेंट करके बताएं और किसी तरह की कोई भी इसमें गलती हो तो भी हमें कमेंट के माध्यम से बताएं ताकि आगे हम इसमें सुधार कर सकें हमारी पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

error: Content is protected !!