Jio phone me photo edit kaise kare
Jio phone me photo edit
kaise kare

Hello and Welcome दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है हमारे Blog technicalvkv मैं तू दोस्तों आज हम आपके लिए jio phone के विषय में एक और नई जानकारी लेकर आए जानकारी लेकर आए हैं

जी हां दोस्तों क्या आप जानते हैं jio phone me photo edit kaise kare अगर आप jio phone user है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही जरूरी है अगर हम बात करें Smartphone की तो स्मार्ट फोन में फोटो edit करने के बहुत से ऑप्शन होते हैं

आप अपने फोटो को अच्छे से एडिट कर सकते हैं इसके अलावा प्ले स्टोर में बहुत से apps मौजूद है  जिनका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को और भी अच्छे से एडिट कर सकते हैं

फिलहाल  jio phone के लिए से कोई भी apps नहीं है जीनसे photo edit कर सके पर आज हम आपको jio phone मैं photo edit करीना के दो तरीके बताएंगे jio phone मैं offline photo edit कैसे करें और दूसरा तरीका jio phone मैं online photo edit कैसे करें तो चलिए शुरू करते हैं

jio phone मैं offline photo edit कैसे करें 

अगर आप jio phone में अपने photo को edit करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए कुछ step को follow करना होगा।
1. सबसे पहले आप अपनी मोबाइल की गैलरी में जाकर उस photo को open करले जिसे आप edit करना चाहते हैं।
2. अब जैसे ही आपके आपके jio phone मैं photo open   हो जाती है इसके बाद आपको राइट साइड में option लिखा हुआ दिखाई देगा आपको उस पर click करना है ।
3. अब आपके सामने बहुत से option नजर आएंगे आपको edit पर click करना है इसके बाद आपके सामने photo edit के बहुत से ऑप्शन नजर आएंगे यहां पर आपको चार चार option मिलते हैं
– Rotate
– Crop
– Effects
– Auto Editing
इन ऑप्शन की मदद से आप मदद से आप अपने photo को बड़ी आसानी से edit कर सकते हैं हालांकि इन ऑप्शन से ज्यादा अच्छी editing तो नहीं कर सकते पर आप का एक simple सा photo edit हो जाएगा

Jio phone मैं online photo edit कैसे करें

Internet पर बहुत सी ऐसी website मौजूद है जो online photo editing का option हमें देती है यह वेबसाइट स्मार्टफोन के साथ साथ जियो फोन में भी काम करती है जिओ फोन भले ही एंड्राइड ऐप को सपोर्ट ना करता हो लेकिन इसके ब्राउज़र से किसी भी वेबसाइट को Access किया जा सकता है
अगर आप online photo edit करना चाहते हो तो आपको नीचे दिए गए कुछ step को फॉलो करना होगा।
1. आपको सबसे पहले अपने Mobile भीमराव जोर को को open करना होगा ओपन कर आपको Google सर्च बॉक्स में photofunia.com लिखकर सर्च करना है फिर आपको इस website को ओपन कर लेना है।
2. Website को open करने के बाद साइट के होम पेज पेज में बहुत से Effects देखने को मिलेंगे आपको जो भी Effect पसंद आता है तो आप उस पर click करें।
3. इसके बाद आपके सामने photo upload करने का ऑप्शन दिखाई देगा यहां पर आप जिस भी photo को edit करना चाहते हैं उसे upload करें।
4. जब आपका photo अपलोड हो जाए उसके बाद आपको बाद आपको नीचे दिए गए Go के बटन पर क्लिक करना होगा कुछ सेकंड बाद आपका फोटो edit होकर तैयार हो जाएगा उसके बाद अब आप अपने photo को डाउनलोड कर सकते हैं फोटो डाउनलोड करने के लिए आपको photo के राइट साइड में ऊपर की ओर दिए गए दिए गए save के ऑप्शन पर click करना होगा इसके बाद आपका photo गैलरी में सेव हो जाएगा।
निष्कर्ष
उम्मीद है दोस्तों अब आप jio phone me photo edit kaise kare यह सीख गए होंगे आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर इस पोस्ट से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
error: Content is protected !!