Moj app kya hai : हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में दोस्तों आज का जो ब्लॉग है इस ब्लॉग में हम आपको Moj app के बारे में बताने वाले हैं क्योंकि दोस्तों वह सारे लोग हैं जो टिकटोक के इंडिया में बैन हो जाने के कारण दुखी हैं उन्हें टिकटों का अल्टरनेटिव चाहिए या वह ऐसा ऐप  चाहते हैं जो बिल्कुल टिकटों की तरह ही हो ( Moj app Kya hai )
तो दोस्तों आज की जो पोस्ट है वह कुछ खास होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको टिक टॉक का अल्टरनेटिव एक इंडियन एप Moj app के बारे में बताने वाला हूं जो बहुत ही शानदार है पर तो दोस्तों बिना टाइम गवाह शुरू करते हैं आज की पोस्ट
Moj app Kya hai पूरी जानकारी हिंदी में
Moj app Kya hai पूरी जानकारी हिंदी में

Moj app kya hai

दोस्तों चीन के साथ सीमा विवाद के बाद सरकार ने बहुत से  चाइनीस एप्लीकेशन (59) को  बैन कर दिया है दोस्तों उन एप्स को बेन  होने के बाद एक के बाद  मेक इन इंडिया मोबाइल एप्लीकेशंस की प्ले स्टोर पर बाढ़ आ गई है इसी के बीच शेयरचैट ने बिल्कुल टिकटोक की तरह अपना एक नया एप्लीकेशन लॉन्च किया है जिसका नाम है Moj app

Moj app में फीचर क्या क्या है?

दोस्तों Moj app में टिक टॉक की तरह बहुत सारे फीचर्स हैं इसमें आपको स्पेशल इफेक्ट का फीचर दिया गया है और साथ ही स्टिकर  और इमोशन जैसे बहुत अच्छे अच्छे फीचर्स आपको इस ऐप में देखने को मिलेंगे और दोस्तों इसके साथ ही इसका एक बहुत अच्छा फीचर है लिप सिंकिग  का और इसी के साथ और भी अन्य फीचर इस में अवेलेबल है

Moj app किन किन भाषाओं को सपोर्ट करता है?

दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं  Moj app इंडियन ऐप है तो यह इंडिया की तकरीबन 15 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है आप इसे 15 अलग-अलग भाषाओं में यूज कर सकते हैं लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऐप अंग्रेजी को सपोर्ट नहीं करता है

Moj app पर वीडियो कितने सेकंड का अपलोड कर सकते हैं?

दोस्तों Moj app पर आप 15 सेकेंड्स के जो वीडियो होते हैं उनको आप बड़ी ही आसानी से Moj app पर  अपलोड कर सकते हैं

Moj app को किसने डिवलप किया है?

दोस्तों moj app को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयर चैट द्वारा इस ऐप को डवलप  किया गया है इस ऐप को अभी तक प्ले स्टोर से 50,000 से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है

Moj app की क्या खास बात है?

दोस्तों Moj app में बहुत कुछ खास है इसमें आप वीडियो को जो 15 सेकंड का होगा उसे फिल्टर करके अपलोड कर सकते हैं और दूसरों के वीडियो देख सकते हैं और उन्हें शेयर कर सकते हैं दोस्तों इसमें आप अपने वीडियो को फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप और टि्वटर आदि सोशल मीडिया के जो प्लेटफार्म है उन पर बड़ी ही आसानी से शेयर कर सकते हैं

Moj app में कौन-कौन सा कांटेक्ट मौजूद है?

दोस्तों Moj app में  आप को वीडियो बनाने के लिए बहुत कुछ है इसमें आपको डांस , कॉमेडी , व्लॉग , फूड (food )से रिलेटेड ,इंटरटेनमेंट , फनी वीडियोस , न्यूज़ ,ऑल सॉन्ग , लव शायरी और भी कई अन्य तरह के कांटेक्ट इसमें मौजूद है

Moj app को डाउनलोड कैसे करें?

दोस्तों मौज ऐप को डाउनलोड करने के 2 तरीके हैं एक तो आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वहां से डाउनलोड कर सकते हैं और दूसरा आप प्ले स्टोर पर जाकर वहां पर आपको सर्च करना होगा और सर्च कर के वह से  आप  बड़ी ही आसानी से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं

Moj app से पैसे कैसे कमाए

जब आपके काफी अच्छे फोल्लोवेर्स हो जायेंगे तब आप moj app पर इन तरीको से पैसे कमा सकते है |

  • Sponsorship 
  • Affiliate  marketing 
  • Collaboration
  • Own product sell 

 

 


ध्यान देने वाली बात

👉दोस्तों Moj app इंडियन ऐप है जो शेयर चैट के द्वारा डिवेलप किया गया है इससे आप शार्ट वीडियो बना सकते हैं बिल्कुल टिकटों की तरह

👉इस ऐप से आपको किसी भी तरह का कोई भी प्रॉब्लम  नहीं है यह बिल्कुल सेफ है

 

 

 

निष्कर्ष 

दोस्तों आज आपने जाना moj  app क्या हे इसके बारे में आपको हमारे  द्वारा दी गयी जानकारी किसी लगी अगर अच्छी  लगी हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट कर के बताये और किसी प्रकार की कोई गलती हो तो भी हमे बताये ताकि आगे हम उसमे सुधार कर पाए हमारे ब्लॉग को पड़ने के लिए आपका तह दिल से धन्यवाद 
error: Content is protected !!