Kormo Jobs App क्या है
Kormo Jobs App क्या है

हैलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में दोस्तों आज हम आपको ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताएंगे वह बहुत ही यूज़फुल है और और उस ऐप की जानकारी आपके पास होनी ही चाहिए दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में इस ब्लॉग में हम आपके लिए अच्छी सी जानकारी शेयर करते हैं टेक्निकल से रिलेटेड दोस्तों बिना टाइम को वेस्ट किये  शुरू करते हैं आज की पोस्ट।।

आइए जानते हैं थोड़ा गूगल के बारे में

दोस्तों गूगल एक सर्च इंजन है जैसा कि आप सभी जानते हैं इसके साथ-साथ गूगल के अन्य प्लेटफार्म भी है जैसे यूट्यूब , गूगल पे, Google meet  और भी कई सारे गूगल के अलग-अलग प्लेटफार्म है जिन प्लेटफॉर्म्स की अपनी एक अलग अलग विशेषता है दोस्तों आज जिस  एप्लीकेशन के बारे में हम आपको बताने वाले हैं वह भी गूगल के द्वारा लांच किया गया ही एक ऐप है ज तो आइए जाने उस ऐप के बारे में।।

Kormo  Jobs  App  क्या है?

दोस्तों यह एक गूगल के द्वारा लांच किया गया  इस app  को सबसे पहले बांग्लादेश में 2018 में लॉन्च किया गया था  और बाद 2019 में इंडोनेशिया में भी इसका विस्तार किया गया था दोस्तों यह  एक जॉब सर्च प्लेटफॉर्म है इसमें कई तरह की अलग-अलग जॉब्स लिस्टेड है अगर कोई यूजर जिसको नौकरी  की तलाश है वह इस पर अपनी प्रोफाइल को क्रिएट कर सकता है अपनी डिजिटल CV  बना सकता है क्योंकि दोस्तों इस ऐप पर कई तरह की जॉब्स लिस्टेड है जो बहुत से लोगों को जॉब्स दिलाने में काफी मदद करेगी

इस ऐप पर आप अपनी प्रोफाइल बनाकर अपने अनुसार जॉब्स को सर्च कर सकते हैं इसके अलावा इस एप्लीकेशन में टूल्स भी दिए गए हैं जो कि आपकी प्रोफाइल में नई skill  को अपग्रेड कर सकते हैं और साथ ही साथ कुछ विवरण देकर अपनी एक डिजिटल CV  बनाने का भी इसमें एक विकल्प है इस जिसे हम शेयर भी कर सकते हैं और प्रिंट भी करवा सकते हैं

क्या यह ऐप जॉब दिलाने में मददगार साबित होगा ?

जी हां बिल्कुल अगर आप जॉब्स की तलाश में हैं तो डेफिनटली आपको इस एप्लीकेशंस पर इस जॉब्स पोर्टल पर अपनी प्रोफाइल को क्रिएट करना चाहिए क्योंकि यहां पर बहुत सारी जॉब्स लिस्टेड है आप अपनी स्किल के मुताबिक जॉब स्कोर सर्च कर सकते हैं और आपकी स्किल को प्रोफाइल में अपग्रेड भी कर सकते हैं यहां तक कि आप अपनी डिजिटल सीवी भी यहां पर बना सकते हैं

यह भी पड़े 👉IC ब्राउज़र क्या है और कैसे देगा दुसरे ब्राउज़र को टक्कर  

 

निष्कर्ष
दोस्तों हमारे द्वारा दी गई यह सामान्य जानकारी आपको कैसी लगी अगर अच्छी लगी हो तो प्लीज हमें कमेंट करके जरूर बताएं और किसी प्रकार की कोई भी गलती हो तो भी हमें कमेंट के माध्यम से बताएं ताकि आगे हम उसमें सुधार कर पाए हमारी पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।।।

error: Content is protected !!