Hello दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है हमारे Blog technicalvkv मैं आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि WhatsApp me Font kaise Change kare जी हां दोस्तों आप सभी लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो करते ही होंगे तो ऐसे में अगर आप अपने WhatsApp मैं Font की Style को चेंज करना चाहते हैं जिससे कि आपके द्वारा लिखा गया Text Different Font Style मे दिखे।
दोस्तों आप WhatsApp Font को अपने according तो चेंज नहीं कर सकते हैं लेकिन आप कुछ ज्यादातर Use किए जाने वाले Text Font को अपने व्हाट्सएप में चेंज कर सकते हैं आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देंगे।
Contents
WhatsApp Font कैसे Change करें?
दोस्तों आप WhatsApp Font को Three Style में ही चेंज कर सकते हैं।
Bold, Italic, Strikethrough
सबसे पहले आपको अपने WhatsApp ओपन करना है और फिर किसी भी कांटेक्ट को ओपन कर लेना है।
अब आपको व्हाट्सएप के Chat सेक्शन मैं कोई भी Message Type कर लेना है अब आपको मैसेज की Font Style को चेंज करने के लिए कुछ Code को यूज करना होता है जो कि नीचे दिए गए हैं।
Bold Font
दोस्तों अगर आप अपने WhatsApp Message को Bold करना चाहते हैं तो व्हाट्सएप मैसेज के starting और end * लगाना है आपका मैसेज Bold हो जाएगा।
उदाहरण के लिए – *technicalvkv*
अगर आप अपने WhatsApp मैसेज मैं इस Code का इस्तेमाल करते हैं तो आपका Text Bold हो जाएगा कुछ इस तरह से technicalvkv
अब दोस्तों आपको कुछ इस तरह से दूसरे WhatsApp messages मैं भी Font Style को चेंज करने के लिए इसी तरह Code को लगाना है।
Italic Font
starting और end मै _ का इस्तेमाल करना है
उदाहरण के लिए – _technicalvkv_
technicalvkv
Strikethrough Font
Message के starting और end मैं ~ का इस्तेमाल करना है।
उदाहरण के लिए – ~technicalvkv~
technicalvkv
तो दोस्तों आप कुछ इस तरह से इन सभी Code का इस्तेमाल करके अपने WhatsApp Messages के Font Style को Change कर सकते है।
याद रहे दोस्तो आपके WhatsApp Message और Code के बीच Space नही होना चाईए नही तो code काम नही करेगा।
आप चाहेतो Multiple code का भी इस्तेमाल कर सकते है कुछ इस तरह से *_technicalvkv_*
तो result यह आयेगा।
technicalvkv
यह भी पढ़ें
whatsapp par photo kaise lagaye
whatsapp screenshot kaise lete hai 3 अलग अलग तरीको से
निष्कर्ष
उम्मीद है दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी
WhatsApp me Font kaise Change kare अच्छी लगी होगी।
इस आर्टिकल में हमने आपको WhatsApp Font कैसे चेंज करते हैं इसकी पूरी जानकारी दी है आप ऊपर बताए गए तरीके को फॉलो करके अपने WhatsApp में Font को चेंज कर सकते हैं।
आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर इस आर्टिकल से रिलेटेड आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।