क्या आपको लेसर इन्टरनेट के बारे में पता है 

भारत के ग्रामीण इलाको में गूगल की पैरेंट कम्पनी Alphabet हाई स्पीड इन्टरनेट देने की प्लानिंग कर रही है

गूगल ने दूर दराज इलाको में इन्टरनेट की सेवा को पहुचाने के लिए लेसर इन्टरनेट पर दाव लगाया है |

गूगल ने इस प्रोजेक्ट को Taara नाम दिया है और भारती एयरटेल के साथ साझेदारी की है |

आखिर क्या है ये लेजर इन्टरनेट जानते है |

लेजर जैसा की नाम से पता चल रहा है इसमें इन्टरनेट की सेवा बीम लाइट के द्वारा दी जाती है

इसमें निश्चित दुरी पर अलग अलग मशीन लगाई जाती है जिसका साइज़ ट्रैफिक लाइट की तरह होता है |

लेसर इन्टरनेट में बिना केबल के फाइबर ऑप्टिक इन्टरनेट की सर्विस दी जा सकती है

लेसर इन्टरनेट की सबसे खास बात ये है की लगभग 20 किलोमीटर तक एक जैसी रहती है|