अगर आप किसी क्षेत्र में माहिर है जैसे डिजिटल मार्केटिंग, कन्टेंट लिखने में अन्य किसी क्षेत्र में अच्छे है तो आप फ्रीलांसिंग कर के डॉलर में पैसे कमा सकते है |
Online Courses
अगर आपको किसी विषय के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप ऑनलाइन प्लेटफोर्म जैसे Udamy,Techable आदि पर अपना कोर्स क्रिएट कर सकते है और डॉलर्स में सेल कर सकते है
Affiliate marketing
आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये डॉलर्स में पैसे कमा सकते है | आप एफिलिएट प्रोग्राम कैसे Clickbank, Commission Junction आदि ज्वाइन कर सकते है
Blogging
आपको अगर लिखने में रूचि है और आप किसी टॉपिक पर अच्छा कन्टेंट लिख सकते है तो आप ब्लॉग्गिंग कर सकते है इस से आप Adsense, Paid Promotion अन्य कई तरीको से डॉलर्स में पैसे कमा सकते है
YouTube
आप Youtube पर अपना चैनल बना सकते है और चैनल को monitaize करा कर डॉलर्स में पैसे कमा सकते है
Digital Products
आप अगर बहुत क्रिएटिव है तो आप डिजिटल प्रोडक्ट बना सकते है और इस से ऑनलाइन डॉलर्स में सेल कर सकते है
Online Teaching
आप ऑनलाइन पढ़ा सकते है और अपने कोर्स को सेल कर के भी पैसे कमा सकते है
पैसे कमाने के और अच्छे अच्छे तरीको को जानने के लिए हमारे ब्लॉग को विजिट करे