गाँव में पैसे कमाने के तरीके

गाँव में मुर्गी पालन कर के भी अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है 

गाँव में चलने वाला सबसे अच्छा बिजनेस है अधिकतर शहरो में दूध गाँव से ही आता है ये भी अच्छा तरीका है 

गाँव में किराने की शॉप खोल सकते है इस से भी अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते है 

सब्जी उगा कर या खरीद कर बेचा जा सकता है सब्जी का बिजनस भी अच्छा तरीका है पैसे कमाने का  

आज कल चाय के बहुत से लोग दीवाने है तो  चाय का बिजनस किया जा सकता है 

गाँव में छोटे छोटे बच्चो को टूशन पढ़ा सकते है 

मेडिकल स्टोर खोल सकते है और इस से भी पैसे कमा  सकते है 

आपको विडियो बनाना अच्छा लगता है तो आप youtube पर चेनल बना सकते है और इस से भी पैसे कमा सकते है 

गाँव में ठेकादारी का काम कर सकते है ये भी एक अच्छा बिजनस है 

घर बेठे पैसे कैसे कमाए जाने