डिजिटल हेल्थ card क्या है

डिजिटल हेल्थ card एक प्रकार का ऐसा card है जिसमे आपके स्वास्थ से जुडी पूरी जानकारी available होगी 

 डिजिटल हेल्थ card का भी एक यूनिक नंबर होगा जोकि 14 अंको का होगा उसी नंबर के जरिये मरीज के सवास्थ के बारे में पता चल पायेगा

डिजिटल हेल्थ Card के क्या क्या फायदे है

इसका पहला फयदा ये है की डॉक्टर के पास test के रिपोर्ट या कोई स्लिप ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी

आपके पास अगर डिजिटल हेल्थ card है तो आप देश में कही से इलाज करवाने पर भी डॉक्टर को डिजिटल हेल्थ card के जरिये आपके हेल्थ से जुडी  जानकारी जान पाएंगे

डिजिटल हेल्थ Card कैसे बनाये

डिजिटल हेल्थ कार्ड आप अपने मोबाइल नंबर या अपने आधार कार्ड के हेल्प से अपने मोबाइल या कंप्यूटर में आसानी से बना सकते है

डिजिटल हेल्थ card बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है जिसमे आप हेल्थ card बनाना चाहते है

सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में ndhm.gov.in को type करना है और इस वेबसाइट को ओपन कर लेना है

अब आपको हेल्थ ID नाम का एक आप्शन दिखेगा आपको इस पर क्लिक करना है और इस card की शर्तो के बारे में पढ़ सकते है

1. आपको create health id पर क्लिक करना है

2. आपको 2 आप्शन दिखाई देंगे मोबाइल नंबर या आधार कार्ड

3. आपको जिस से create करना है उस पर क्लिक करना है

4.मोबाइल नंबर या आधार नंबर डालने पर आपके पास एक OTP प्राप्त होगा

5.Otp सही से डालने के बाद वेरीफाई कर लेना है

6.आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको पूछी जाने वाली जानकारी देनी है

7.सभी जानकारी सही से फिल करने बाद डिजिटल हेल्थ card तेयार हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर पाएंगे