हेलो दोस्तों आपका बहुत बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉग में इस ब्लॉग में हम tech से जुडी जानकारी लाते रहते है आज हम आपको telegram क्या है इसके बारे में बताने वाले है क्यूंकि बहुत से यूजर के मन में ये सवाल रहता है की कोनसा app है ये किस लिए use किया जाता है और इसे कैसे use करना है तो आज इस पोस्ट में हम जानने वाले है Telegram kya hai तो दोस्तों बिना टाइम पास किये शुरू करते है आज की पोस्ट |
आज का युग डिजिटल का है और इस डिजिटल के माहोल में बहुत से एप्लीकेशन लोग use कर रहे है चाहे वो फेसबुक , whatsapp या फिर instagram और भी कई तो इनके बिच एक और सोशल मिडिया एप्लीकेशन है जिसका नाम है telegram तो आईये जाने इसके बारे में
यह भी जाने – WhatsApp me Payment kaise kare 2021|| जाने पूरी जानकारी हिंदी में
Contents
telegram kya hai
दोस्तों telegram एक बहुत ही अच्छा सोशल मिडिया app है जो क्लाउड पे आधारित है इसमें आपको बहुत से अच्छे फीचर देखने को मिलते है जो यूजर के कम को easy बना देता है आप इसे किसी भी app स्टोर जाके डाउनलोड कर सकते है इस app का use बहुत से यूजर कर रहे है
telegram ko hindi me kya kahte hai 2021
telegram को हिंदी में “तार का समाचार” कहते है |
telegram ko kisne banaya hai 2021
दोस्तों telegram को दो भाई निकोलाई और पावेल डूरोव ने बनाया है
telegram ke owner kon hai 2021
दोस्तों जैसे की हमने आपको ऊपर बताया है की telegram को 2 भाइयो ने मिले के बनाया था तो telegram के मालिक निकोलाई और पावेल डूरोव है
telegram ki history kya hai 2021
telegram को बड़े भाई निकोलाई ने सॉफ्टवेर को बनाया और दुसरे भाई पावेल ने आर्थिक रूप से हेल्प की इसको सबसे पहले 14 अगस्त 2013 में लॉन्च किया गया तब यह एप्लीकेशन केवल ios के लिए लॉन्च हुआ बाद में उसी साल 20 अक्टूबर 2013 में ये एप्लीकेशन android पे भी use होने लग गया था
telegram ke kya kya features hai 2021
इसमें आपको बहुत सरे फीचर देखने को मिलते है आईये जाने उनके बारे में-
- सबसे पहले बात करते है प्रोफाइल की इसमें आप whatsaap instagram फेसबुक की तरह प्रोफाइल पिचर लगा सकते है लेकिन खास बात यह है की दुसरे app में आप एक प्रोफाइल फोटो लगा सकते है लेकिन telegram में आप एक से ज्यादा प्रोफाइल पे रख सकते है |
- ये एप्लीकेशन भी मोबाइल नंबर से चलता है लेकिन इसमें आप एक से अधिक नंबर का use कर सकते है
- इसमें एक बहुत ही अच्छा chats का फीचर दिया गया है जिसमे आप सीक्रेट chat कर सकते है इसका यह फायदा है आपके द्वारा की गयी chat किसी भी सर्वर पे सेव नहीं होगा
- telegram में बोट्स की सुविधा है जो यूजर के वर्क को काफी आसान बना देता है
- इसमें night mode का फीचर भी दिया गया है
- इसमें भी आपको लोकेशन शेयर करने का फीचर है आप किसी के भी साथ अपनी लोकेशन शेयर कर सकते है
- इसमें आप poll create कर सकते है
- telegram में chats को एडिट किया जा सकता है
- महत्वपूर्ण text , sms को सेव कर सकते है
- group बना सकते है और कई लोगो को add कर सकते है
- इसमें आप अपना चेनल भी बन सकते है
- इसमें आप password सेट कर सकते है
telegram pe account kaise banaye 2021
- सबसे पहले telegram को इनस्टॉल कर लेना है
- अब आपको इसे ओपन करना है
- ओपन होने के बाद आपको एक आप्शन दिखाई देगा start messaging इस पे क्लिक करना है
- अब कंट्री कोड को सेलेक्ट करना है और साथ ही वो मोबाइल नंबर type करना है जिस account बनाना है
- लिखने के बाद राईट पे क्लिक करना है
- क्लिक करते ही आपके मोबाइल पे एक sms आएगा
- sms में आए कोड को type कर के done पे क्लिक करे
- अब आपको अपना नाम type करना है और done पे क्लिक करना है
- इस तरह आप telegram पे account बना सकते है
telegram ko download kaise kare 2021
- android के लिए play store से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है
- ios के लिए app store से डाउनलोड कर सकते है
- विंडोज os के लिए विंडोज app से डाउनलोड कर सकते है
- इसके आलावा आप इसकी ऑफिसियल site पे जाके वहा से डाउनलोड कर सकते है (windows,mac,linux)
यह भी जाने – WhatsApp aur Telegram me kya antar hai 2020
निष्कर्ष
तो दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट कैसे लगी इस पोस्ट में आपने जाना की Telegram kya hai और इसे कैसे use करे तो हमें आशा है हमरे द्वारा लिखा गया लेख आपको पसंद आया होगा अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें निचे कमेंट कर के ज़रूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले हमारी पोस्ट को पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ||