jio phone may youtube channel kaise banaye

               jio phone may youtube channel 
                              kaise banaye 

jio phone me youtube channel kese banaye : हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक में दोस्तों इस ब्लॉग में हम टेक्निकल से जुड़ी जानकारी और कंप्यूटर से जुड़ी जानकारी देते हैं दोस्तों आज कुछ नई जानकारी हम आपके बीच में लेकर आए हैं

आज जो हम आपको बताने वाले हैं वह है कि अगर आप भी जिओ फोन यूज करते हैं और आप भी यूट्यूब पर चैनल बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं या अपने वीडियो को यूट्यूब के द्वारा लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं

तो आज किस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप अपने जियो फोन में अपना खुद काjio phone me youtube channel kese banaye तो बिना देरी किए शुरू करते हैं आज की पोस्ट


जिओ फोन के बारे में

दोस्तों जिओ फोन  4G कीपैड मोबाइल है इसमें आपको बहुत सारे पिक्चर देखने को मिलते हैं आप जियो फोन में अकाउंट बना सकते हैं अगर आपको यह नहीं पता कि आप जियो फोन में जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं

 

तो आप इस पोस्ट को पढ़ें आप जियो फोन में स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं इसके लिए भी हमने ये  jio phone me screenshort  लिखी है दोस्तों आइए जानते हैं जियो फोन में यूट्यूब चैनल कैसे क्रिएट करें।

 


jio phone me youtube channel kese banaye ( जियो फोन में यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं आइए जाने )

दोस्तों जियो फोन में यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपके पास एक जीमेल अकाउंट होना चाहिए अगर आपके पास जीमेल अकाउंट नहीं है तो आप यूट्यूब चैनल को क्रिएट नहीं कर सकते सबसे पहले आपके पास जीमेल अकाउंट होना चाहिए जाने कैसे बनाये जीमेल अकाउंट 


➨सबसे पहले आपको जियो फोन में यूट्यूब ऐप को ओपन करना है दोस्तों अगर आपको youtube app कहीं नजर नहीं आता है तो आप जियो स्टोर से डाउनलोड करें


यूट्यूब ऐप को इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करें ओपन करने के बाद आपको ऊपर राइट साइड मैं प्रोफाइल का आइकन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है


जब आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको sign in करना होगा आपको sing in वाले ऑप्शन पर क्लिक कर के ओपन करना है।


अब और एक नया पेज open होगा जिसमें आपको आपको अपनी gmail account या मोबाइल नंबर डालने को कहा जाएगा अगर आपके पास जीमेल अकाउंट है तो आप वहां डाले  अगर आपका gmail account नहीं है तो आपको वहां एक ओर ऑप्शन देखने को मिलेगा create account उस पर क्लिक कर के अकाउंट बना सकते है

साइन करने के बाद आपके अकाउंट को रीडायरेक्ट किया जाएगा और वापस आपको ऊपर राइट साइड में प्रोफाइल वाला आइकन पर क्लिक करना है


अब आपको वहां पर एक ऑप्शन दिखाई देगा “आपका  चैनल” इस पर आपको क्लिक करना है फिर आपके सामने दूसरा पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपने चैनल का नाम देना होगा आप जिस नाम से यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं वह नाम आपको वहां पर देना होगा


जब आप अपने चैनल का नाम डाल देंगे तब आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना है वहां पर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा चैनल बनाएं इस पर आपको क्लिक करना है उसके बाद आपका चैनल यूट्यूब पर बन जाएगा


You Tube Shorts पर Video कैसे बनाएं 2020



निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट में आपने यह जाना कि जिओ फोन में यूट्यूब चैनल को कैसे बनाया जाता है यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं इसके बारे में आपने जानकारी ली दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज हमें कमेंट करके बताएं और किसी प्रकार की कोई भी गलती हो तो भी मैं कमेंट करें ताकि आगे हम उसमें सुधार कर पाए हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।।

error: Content is protected !!