Hello दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे Blog technicalvkv मैं दोस्तों हम आपके लिए Jio Phone से रिलेटेड नई-नई जानकारी लेकर आते हैं इससे पहले भी हमने जिओ फोन के बारे में बहुत से आर्टिकल लिखे हैं आज का आर्टिकल फिर से Jio Phone के ऊपर होने वाला है जी हां दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Jio Phone मैं Facebook पर Photo कैसे डाले

अगर आप एक जिओ फोन यूजर है और आप फेसबुक पर फोटो डालना चाहते हैं तो आप आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

Jio Phone मैं Facebook पर Photo कैसे डालें?

अगर आप Jio Phone मैं Facebook पर Photo डालना चाहते हैं तो नीचे दिए गए steps को follow करें।

1. सबसे पहले आपको अपने phone का Data चालू कर देना है फिर आप को menu मैं जाना है और facebook app को ओपन कर लेना है।

2. अगर आपके पास facebook app नहीं है तो आप उसे jio apps मैं जाकर install कर ले या फिर आपको अपने फोन के Browser मैं facebook को ओपन कर लेना है।

3. facebok ओपन होने के बाद आपको अपना account उसमें login कर लेना है।

4. आप जैसे ही facebook मैं login होंगे आपके सामने facebook का homepage दिखाई देगा होम पेज में आपको सामने photo का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।

5. क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे Camera और Gallery का आपको गैलरी के ऑप्शन पर क्लिक कर जो फोटो अपलोड करना है उसे सेलेक्ट कर लेना है।

6. सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे स्क्रोल करना है नीचे आपको post का बटन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर फोटो को upload कर देना है।

दोस्तों आप कुछ इस तरह से अपने Jio Phone मैं फेसबुक पर फोटो upload कर सकते हैं।

Jio Phone मैं Facebook Profile फोटो कैसे लगाएं?

दोस्तों अब हम जान लेते हैं कि Jio Phone मैं Facebook Profile पर फोटो कैसे लगाएं।

  • दोस्तों सबसे पहले आप अपने Jio Phone मैं facebook app को ओपन करले।
  • ओपन होने के बाद आपको अपना facebook account login कर लेना है।
  • login होने के बाद होम पेज मैं आपको राइट साइड में ऊपर की ओर 3 डॉट का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको profile का icon दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  • अब आप अपनी facebook की profile मैं आ चुके हो आपको नीचे स्क्रोल करना है नीचे आपको गोल (circle) मैं profile photo लगाने का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे Add a story और Upload a photo आपको अपलोड फोटो पर क्लिक करना है।
  • Upload a photo पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से दो ऑप्शन आएंगे Camera और Gallery का आप गैलरी के ऑप्शन पर क्लिक कर जो फोटो अपलोड करना है उसे सेलेक्ट कर लेना है।
  • फोटो सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे की और राइट साइड में update का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है क्लिक करते ही फोन मैं processing होना शुरू हो जाएगी प्रोसेसिंग जैसे ही कंप्लीट होगी आपका फोटो profile पर लग जाएगा।

यह भी पढ़ें

mobile number se gmail id kaise pata kare || हिंदी में

Jio Phone me Blacklist me Number kaise Dale 2020

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको बताया की Jio Phone मैं Facebook पर photo और profile फोटो कैसे लगाते हैं उम्मीदें दोस्तों अब आप जान गए होंगे आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित मन में कोई भी सवाल हो या इसमें कुछ सुधार करने की जरूरत हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।

error: Content is protected !!