Google digital unlocked

Hello दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे Blog technical vkv पर आज के इस ब्लॉग मैं हम आपको Google Digital Unlocked के बारे में बताने वाले हैं जी हां दोस्तों  Google Digital Unlocked क्या है

आप इसका use कैसे कर सकते हैं Google Digital Unlocked से आप online marketing के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हो और यहां से आपको google की तरफ से एक certificate भी मिलेगा।

Google Digital Unlocked क्या है?

दोस्तों Google Digital Unlocked इसकी शुरुआत सन 2017 में सुंदर पिचाई के द्वारा की गई थी यह google और भारतीय सरकार के बीच मिलकर शुरू किया गया एक प्रोजेक्ट है इसका लक्ष्य भारत में Digital marketing के प्रति लोगों को बढ़ावा देना और जागरूक करना है यह एक ऐसी जगह है जहां आप अपने हुनर skills को बढ़ा सकते हैं

Google Digital Unlocked मैं 125 course से भी ज्यादा कोर्स उपलब्ध है आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोर्स का चुनाव कर सकते हैं।
आप यहां से कोई भी कोर्स free मैं आसानी से कर सकते हैं आपको प्रत्येक कोर्स के सभी चैप्टर video Tutorial के द्वारा समझाया जाता है और हर चैप्टर के खत्म होने से पहले आपने क्या सीखा यह जांच करने के लिए एक टेस्ट लिया जाता है

और सभी चैप्टर के खत्म हो जाने के बाद आपकी परीक्षा (exam) लिया जाता है जिसमें 40 Questions पूछे जाते हैं 40 Question मैं से 32 Question का सही होना जरूरी है तब जाकर के आपको Google Digital Unlocked के द्वारा certificate दिया जाएगा।

Google Digital Unlocked मैं sign up कैसे करें –

सबसे पहले आपको google पर जाकर Google Digital Unlocked लिक कर search करना है और आप को सबसे ऊपर वाली लिंक पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने google digital unlocked page open हो जाएगा और आपको Get started पर click करना है।

Get started पर click करने के बाद आपके सामने एक नया page open हो जाएगा फिर आपको ऊपर कोने में Register के option पर click करना है।

Register पर click करने के बाद आपके सामने एक new page open हो जाएगा और आपको sign in with google पर click करना है।

click करने के बाद आपको एक form भरना है form भरने के बाद आप कोई भी course सीखना प्रारंभ कर सकते हैं।

Digital Unlocked पर कितने कोर्स उपलब्ध हैं

Digital Unlocked पर लगभग 125 से ज्यादा course उपलब्ध है आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोर्स का चुनाव कर सकते हैं और सभी course online marketing से संबंधित है यह कोर्स आप फ्री में सीख सकते हो।

Digital Unlocked के मुख्य कोर्स

  • Fundamentals of digital marketing
  • Get a business online
  • Search Engine Optimisation fundamentals
  • Marketing in digital world
  • Introduction to cyber security

Digital Unlocked Certificate कैसे लें।

Google Digital Unlocked course को complete करने पर आपको एक certificate भी दिया जाता है
certificate प्राप्त करने के लिए आप जो भी course कर रहे हो उस course को आपको पूरा complete करना होगा course complete के बाद आपको एक Exam देना होगा जो कि 40 Questions का होगा जिसको पास करने के बाद आपको certificate मिल जाएगा।

दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी Google Digital Unlocked क्या है कैसी लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं हमारे ब्लॉक को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

 

error: Content is protected !!