हेलो दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है हमारे इस ब्लॉग में दोस्तों इस ब्लॉग में हम रोज new जानकारी अपडेट करते रहते हैं दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने Computer me folder ko hide kaise kare दोस्तों आपको इस पोस्ट में हाइड करना भी बताएंगे साथ-साथ हाइड किए गए फोल्डर को अनहाइड करना भी इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे दोस्तों पोस्ट को पूरा पढ़े तभी आपको समझ में आएगा और पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करिएगा तो दोस्तों बिना देरी किए शुरू करते हैं आज की पोस्ट
यह भी पढ़े – Computer main signal app kaise use kare 2021 ||
Contents
फोल्डर को हाइड क्यों करें
दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम अपना कंप्यूटर में कोई जरूरी फाइल्स होती है जिन्हें हम बड़े ही संभाल कर रखते हैं हम नहीं चाहते कि हमारे अलावा और कोई इस फाइल को देखें या कोई फोटो या कोई फोल्डर है तो हम उस फोल्डर को हाइड कर देते हैं जिससे कि हमारे अलावा अगर कोई दूसरा यूज़र भी कंप्यूटर का यूज करता है तो उसे वह फाइल या फोल्डर शो नहीं होता है जिससे कि वह उस फाइल या फोल्डर को नहीं खोल सकता है तो दोस्तों कैसे कंप्यूटर में आप फोल्डर को हाइड कर सकते हैं
Computer me folder ko hide kaise kare
- फोल्डर को हाइड करने के लिए सबसे पहले आप जिस फोल्डर को हाइड करना चाहते हैं उस फोल्डर को चुने
- उसके बाद उस फोल्डर पर आपको राइट क्लिक करना है वहां पर आपको एक शार्ट में न्यू दिखेगा
- शॉर्ट मीनू में आपको प्रॉपर्टीज वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- जब आप प्रॉपर्टीज वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक डायल बॉक्स ओपन होगा उस डायल बॉक्स में आपको हिडन वाले ऑप्शन के पास जो चेक बॉस होगा उस पर आपको क्लिक करना है
- उसके बाद आपको ओके वाले बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद डायल बॉक्स स्क्रीन से हट जाता है
- अब आप को स्टार्ट मैन्यू पर क्लिक करना है और उसके बाद आप को कंट्रोल पैनल पर चले जाना है
- कंट्रोल पैनल में आने के बाद वहां पर एक ऑप्शन दिखेगा फोल्डर ऑप्शंस इस पर आपको क्लिक करना है
- फोल्डर ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक डायल बॉक्स ओपन होगा जिसमें आपको view पर क्लिक करना है
- अब आपको do not show hidden files and folder के साथ जो आपको चेक बॉक्स दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना है
- उसके बाद आपको अप्लाई बटन पर क्लिक करके ओके पर क्लिक करना है
- जिस फोल्डर को आपने चुना था हाइड करने के लिए वह फोल्डर अब हाइड हो चुका है
यह भी पढ़े –कंप्यूटर में फ़ायरवॉल का क्या काम हे what is importance of firewall in computer
कंप्यूटर में फोल्डर को अनहाइड कैसे करें
- सबसे पहले आपको स्टार्ट बटन पर क्लिक करना है
- उसके बाद आप को कंट्रोल पैनल पर क्लिक करना है
- अब आपको फोल्डर ऑप्शंस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- फोल्डर ऑप्शंस पर जब आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक डायल बॉक्स ओपन होगा इसमें आपको view पर क्लिक करना है
- View के नीचे आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा शो हिडेन फाइल्स एंड फोल्डर इस ऑप्शन के साथ आपको एक रेडियो बटन दिखेगा आपको उस बटन पर क्लिक करना है
- जैसे ही आप क्लिक करके सेटिंग को सेव करते हैं तो आपकी जो भी फाइल हिडन होगी वह शो होने लगेगी
यह भी पढ़े –Computer को वायरस से कैसे बचाए 2021 | save our data from virus
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको यह बताएं कि आप अपने Computer me folder ko hide kaise kare और अनहाइड कैसे कर सकते हैं दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी दोस्तों अगर अच्छी लगी हे तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमारी पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
Thanks for sharing your thoughts. I really appreciate your efforts and I will
be waiting for your further write ups thank you once again.
thank you
Nice information
Thank you