आप अपने Computer को वायरस से कैसे बचाए : नमस्कार दोस्तों स्वागत हे आपका हमारे ब्लॉग में दोस्तों आज हम जो जानकारी आपके साथ शेयर करने वाले हे वह बहुत ही रोचक होने वाली हे क्युकी दोस्तों इस पोस्ट में आपको हम बताएंगे की  आपका computer  हे और वह बहुत slow  चलता हे या जब आप किसी application  को जब आपने कंप्यूटर में जब open  करते होंगे तो बहुत टाइम लगता हे
या खुलती ही नहीं हे

आपको computer  को बार बार रीस्टार्ट करना पड़ता है अगर आपके कंप्यूटर में पर्याप्त स्टोरेज रेम  के बावजूद भी ये साडी परोबलम हे तो क्या पता आपके pc  में virus  हो

तो दोस्तों ऐसा हे तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत help  करेगी इस पोस्ट में हम आपके बताएंगे की computer  को वायरस से कैसे बचाये तो दोस्तों बिना टाइम गवाए शुरू करते है आज की पोस्ट

Computer को वायरस से कैसे बचाए 2020 | bets way to save our data from virus 2020
computer ko virus se kaise bachaye


Computer वायरस क्या होता हे

दोस्तों जो वायरस होता है वह एक तरह का सॉफ्टवेयर होता है या यूं कहें तो वायरस एक सॉफ्टवेयर ही है जब हम इंटरनेट का यूज करते हैं तो यह वायरस आपके कंप्यूटर में चुपके से आ जाता है और आपकी कई सारी फाइल्स को यह नुकसान पहुंचा सकता है अगर आपके Computer में फायरवॉल ऑन है तो यह समस्या बहुत कम आती है
क्योंकि फ़ायरवॉल जो होता है वह एक ऐसी दीवार है जो वायरस को कंप्यूटर में आने से रोकती है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब हम कोई भी सॉफ्टवेयर इंटरनेट से डाउनलोड कर रहे हैं
तो डाउनलोड करते समय उसके साथ साथ कई सारे वायरस जो होते हैं वह इंटरनेट के माध्यम से हमारे कंप्यूटर में प्रवेश कर लेते हैं जिसके कारण हमारे कंप्यूटर की जो परफॉर्मेंस होती है वह स्लो हो जाती है या कई बार ऐसा होता है कि इंटरनेट जो हमारा पहले अच्छी खासी स्पीड पर चल रहा होता है उसकी स्पीड थोड़ी डाउन हो जाती हैं
और हमें कहीं समस्या का सामना करना पड़ सकता है दोस्तों वायरस इंटरनेट से ही नहीं आ सकता वह पेन ड्राइव जो वायरस से फैक्टर्ड हो अगर आपने अपने कंप्यूटर में लगा दी तो हो सकता है वायरस आपके कंप्यूटर में प्रवेश कर जाए दोस्तों आगे हम चर्चा करते हैं कि वायरस किन किन माध्यम से हमारे कंप्यूटर में आ सकता है


computer में वायरस किस किस माध्यम से आ जाता हे 

1. internet
2. Pen drive (virus affected )
3.E-mail
4. Crack Software

1. internet
कंप्यूटर का यूज़ तो आज सभी करते हैं लेकिन कई बार भूल जाते हैं कि इंटरनेट से कई फाइलें डाउनलोड करते समय बहुत सारे वायरस है हमारे कंप्यूटर में प्रवेश कर जाते हैं जब हम इंटरनेट पर कोई भी मूवी डाउनलोड कर रहे हैं या हमें कोई सॉन्ग इंटरनेट से चाहिए तो जब हम डाउनलोड करते हैं तो उसके साथ साथ कहीं सारे वायरस हमारे कंप्यूटर में प्रवेश कर लेते हैं

2. Pen drive (virus effected )
कई बार ऐसा होता है कि हमें कोई पेनड्राइव को हमारे कंप्यूटर में लगानी होती है जिसमें हमें कोई डाटा कॉपी करना होता है तो अगर वह पेनड्राइव वायरस से इफेक्टेड है तो हो सकता है आपके कंप्यूटर में भी वायरस आ जाए तो इसलिए  अपने कंप्यूटर में लगाते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए यही इस बात का आप को ध्यान रखना चाहिए कि कहीं है पेनड्राइव वायरस है इफेक्ट तो नहीं है पेन ड्राइव वायरस है इफेक्ट तो नहीं

3.E-mail
दोस्तों ईमेल का यूज़ आजकल हर कोई करता है लेकिन जब हमें ईमेल का यूज़ करते हैं तो कोई भी ईमेल हमें दिखती है जिसमें कोई वायरस हो वह वायरस से संक्रमित कोई फाइल ईमेल पर हमें मिलती है और जब हम इसे खोलते हैं तो वह कंप्यूटर में बहुत सारे वायरस आ जाते हैं

4. Creak Software
कई बार ऐसा होता है कि हम क्रैक सॉफ्टवेयर कोई यूज़ करते हैं तो कंप्यूटर में वायरस आने के चांसेस बढ़ जाते हैं क्रैक सॉफ्टवेयर का यूज करते समय कई सारे वायरस हमारे कंप्यूटर में प्रवेश कर जाते हैं


कैसे पता चलेगा अगर कंप्यूटर वायरस से संक्रमित हे तो 

  • कंप्यूटर बहुत ही स्लो चलेगा और उसकी चलने की जो स्पीड होगी  धीरे धीरे down  होती जाएगी 
  • कोई भी फाइल जब open   करेंगे तो बहुत ज्यादा टाइम लगेगा 
  • जब कंप्यूटर में  इंटरनेट का इस्तमाल हो रहा होगा तो बिच बिच में POP-UP WINDOW   खुलेगी 

वायरस से कंप्यूटर को कैसे बचाये-

किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचे

दोस्तों वायरस को कंप्यूटर में आने से कैसे रोकना है तो इसे रोकने का सिंपल सा यह मैटर है कि किसी भी अनजान लिंक अगर आपको इंटरनेट पर मिलता है तो उस पर क्लिक नहीं करें उस पर क्लिक करने से बचें ताकि कोई भी वायरस आपके कंप्यूटर में नहीं आए और आपकी जो फाइल हो वह पूरी तरह से सुरक्षित हो

 कंप्यूटर में एंटीवायरस का उपयोग करे 

दोस्तों कंप्यूटर में एंटीवायरस का हम सब यूज करते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम बहुत सारे एंटीवायरस को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कर देते हैं हम यह सोचते हैं कि दो-तीन एंटीवायरस कंप्यूटर में होंगे तो हमारी कंप्यूटर में वायरस नहीं आएंगे दोस्तों ऐसा नहीं है आपको किसी एक एंटीवायरस को अपने कंप्यूटर में रखना है ताकि आपके कंप्यूटर में वायरस नहीं आ पाए


समय समय पे कंप्यूटर में डाटा का बैकअप लेते रहे 

दोस्तों हमें समय-समय पर कंप्यूटर में जो भी हमारा डाटा है उसका बैकअप लेना है ताकि हमें जब कंप्यूटर को फॉर्मेट करना हो क्योंकि अगर फॉर्मेट नहीं करेंगे तो हमारे कंप्यूटर में जो वायरस होंगे वह पूरी तरह से नहीं हटाया तो हमें हमारी डाटा को समय-समय पर मेकअप लेना चाहिए ताकि हम वापस अपने डाटा को कंप्यूटर में रिस्टोर कर सकें

एंटीवायरस को अपडेट करते रहे 

दोस्तों हमें एंटीवायरस को जो भी एंटीवायरस हमारे कंप्यूटर में इंस्टॉल है उसको समय-समय पर अपडेट करते रहना है ताकि वह सही तरीके से कार्य करें


फ़ायरवॉल को on  रखे

दोस्तों हमें अपने कंप्यूटर में फायर बॉल को हमेशा ऑन करके रखना है उसे ऑफ़ नहीं करना है


अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट रखे

दोस्तों जिस तरह से हमें एंटीवायरस को टाइम टू टाइम अपडेट करना है ठीक उसी प्रकार ऑपरेटिंग सिस्टम का भी हमें ध्यान रखना है ऑपरेटिंग सिस्टम और इससे जुड़े हुए तो सारे ड्राइवर्स जो होते हैं उन सब को हमें अपडेट करते रहना चाहिए

अपने कंप्यूटर में मजबूत Password से सिक्योर रखे 

अपने कंप्यूटर में हमेशा एक मजुबुत password रखे इस से भी आपके कंप्यूटर को एक तरह से सिक्यूरिटी मिलती है आपके अलावा कोई और आपके कंप्यूटर को login नही कर सकता है कई बार ऐसा होता है की हम अपने कंप्यूटर में email , फेसबुक आदि के account को लॉगआउट नहीं करते है और हमारे कंप्यूटर में अगर किसी भी प्रकार का password नहीं होगा या कोई आसान सा password होगा तो कोई भी login कर के देख सकता है स्पैम कर सकता है |

अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कम से कम करे 

अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कम से कम करे और जो भी फाइल डाउनलोड की है अगर उसका कोई use नहीं है तो delete कर दे कई बार ऐसा होता है की जब भी किसी भी प्रकार की फाइल को डाउनलोड किया जाता है तो उसके साथ कभी कभी कोई वायरस या malware आ जाता है |


निष्कर्ष 

दोस्तों आपने आज इस पोस्ट में यह सीखा कि अपने कंप्यूटर को वायरस से कैसे बचाया जाए वह कौन कौन से माध्यम है जिनसे हमारे कंप्यूटर में वायरस आ सकते हैं यह जाना हमने और यह भी जाना कि कंप्यूटर में वायरस को आने से कैसे रोका जाए तो दोस्तों आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी।
दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी Computer  को वायरस से कैसे बचाए 2020 | bets way to save our data from virus 2020आपको कैसी लगी अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज हमें कमेंट करके बताएं और किसी तरह की कोई भी आपको इसमें गलती दिखाई दे पोस्ट में तो भी हमें कमेंट के माध्यम से बताएं ताकि हम उसमें आगे सुधार कर सकें हमारी पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
error: Content is protected !!