हेलो दोस्तों आपका बहुत बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉग में दोस्तों इस ब्लॉग में हम daily नयी नयी जानकारी आपके लिए लाते रहते है इस पोस्ट में आज आप जानने वाले है की अपने ब्लॉग या वेबसाइट की स्पीड कैसे चेक करे इस पोस्ट में हम आपको ऐसे टूल्स के बारे में जानकारी देंगे जिनसे आप अपने Blog ki loading speed kaise check kare तो दोस्तों बिना टाइम पास किये शुरू करते है आज की पोस्ट
Contents
Loading speed kya hai ?
अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लोड होने का टाइम मतलब कितने second में ब्लॉग ओपन हो रहा है ब्लॉग के लोड होने की स्पीड ही लोडिंग स्पीड कहलाती है जिस से आपको पता चल जाता है की आपका ब्लॉग पूरा लोड होने में कितना टाइम लेता है
अगर आपका ब्लॉग लोड होने में कम से कम 2 सेकंड का समय लेता है तो आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है
लेकिन 2 सेकंड से ज्यादा लेता है तो आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को कम करना होगा
loading speed blog /website के लिए क्यों ज़रूरी है ?
दोस्तों आपका ब्लॉग है और आप अपने ब्लॉग पे अच्छे से कम किया है और आपका ब्लॉग लोड होने में टाइम लेता है तो आपका ब्लॉग सर्च इंजन में रैंक होने में काफी परेशनी का सामना करना पड़ेगा
ऐसा इसलिए क्यूंकि ये एक रैंकिंग फैक्टर है सर्च इंजन फ़ास्ट लोड होने वाले ब्लॉग वेबसाइट को प्राथमिकता डेटा है
कोई भी यूजर आज के समय में वेबसाइट या ब्लॉग के खुलने का wait नहीं करता है जब ब्लॉग न खलता है या ज्यादा टाइम लगता है तो वह back हो जाता है और दूसरी site पे चला जाता है
यह भी पढ़े –Blog क्या है 2020 और ब्लॉग कैसे बनाये || फ्री ब्लॉग कैसे बनाये
Blog ki loading speed kaise check kare
आज इस पोस्ट में आपको 3 फ्री टूल्स के बारे में बताया जाएगा जिनसे आप अपने ब्लॉग वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को चेक कर पाएंगे आईये जाने –
- Pingdom
- Page speed
- GTmetrix
Pingdom से ब्लॉग की लोडिंग स्पीड कैसे चेक करे
सबसे पहले जाने की आप अपने ब्लॉग की स्पीड को pingdom टूल्स की हेल्प से कैसे चेक करे यह आपको बहुत अच्छा ओवरव्यू देता है और यही नही आपके ब्लॉग के किस page में एलिमेंट लोड होने में ज्यादा टाइम ले रहा है
- सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के url को copy करना है
- अब आपको google में type करना है pingdom और सर्च करना है
- आपके सामने जो first वेबसाइट आएगी आपको उस पे क्लिक करना है
- जब वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको resources आप्शन पे क्लिक करना है
- उसके बाद आपको website speed test पे क्लिक करना है
- अब आपके सामने url बॉक्स दिखेगा आपको जिस ब्लॉग या वेबसाइट की स्पीड चेक करना है उसका url paste करना है और आपको किस जगह से चेक करना है test from में आपको वो सेलेक्ट कर के start test पे क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद आपको next page में अपनी वेबसाइट ब्लॉग की परफॉरमेंस को देख सकते है
- इस तरह आप अपने ब्लॉग वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को चेक कर सकते है
यह भी पढ़े – blogger new dashboard की पूरी जानकारी हिंदी में 2021
Page speed से ब्लॉग की लोडिंग स्पीड कैसे चेक करे
अब जानते है page स्पीड टूल्स से किस चेक करे दोस्तों ये टूल्स google के द्वारा बनया गया टूल्स है जिसकी हेल्प से आप अपने ब्लॉग वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को चेक कर पाएंगे और इस टूल्स में आप अपने ब्लॉग वेबसाइट में errors के बारे में भी पता चल जायेगा तो कैसे चेक करे आईये जाने –
- सब से पहले आपको अपने ब्लॉग वेबसाइट के url को copy करना है
- अब आपको सर्च करना है page speed test और सर्च करना है
- आपके सामने जो पहली site आएगी page speed insights इस पे क्लिक करना है
- अब आप अपना url paste कर के analyze पे क्लिक कर दे
- कुछ सेकंड चेक करने के बाद आपके सामने रिजल्ट्स शो हो जायेंगे
- आप अपने ब्लॉग की लोडिंग स्पीड देख पाएंगे
यह भी पढ़े –Blogger par theme kaise upload kare
GTmetrix से ब्लॉग की लोडिंग स्पीड कैसे चेक करे
अब जानते है आप अपने ब्लॉग को GTmetrix टूल्स ही हेल्प से कैसे चेक करे दोस्तों यह टूल्स भी आपके ब्लॉग वेबसाइट को analyze करता है और लोडिंग स्पीड दिखता है और साथ ही errors भी जिनको आपको सही करना चाहिए ताकि आपके ब्लॉग की स्पीड बढे जाने कैसे चेक करे अपने ब्लॉग या वेबसाइट को
- सब से पहले जिस ब्लॉग वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को चेक करना है उसका url copy करना है
- उसके बाद आपको अपने browser में सर्च करना है GTmetrix
- आपको पहला जो वेबसाइट मिलेगी gtmetrix.com इस पे क्लिक करना है
- आपको यहाँ पे अपना url paste करना है और test your site पे क्लिक करना है
- कुछ समय चेक करने के बाद यह टूल्स आपको रिजल्ट्स show कर देगा जिसमे आप अपने ब्लॉग की स्पीड और errors आदि को देख पाएंगे
यह भी पढ़े – Free blog kaise bnaye 2021 पूरी जानकारी हिंदी में step by step
निष्कर्ष
दोस्तों आपको इस पोस्ट में जानकारी मिली की Blog ki loading speed kaise check kare हमें आशा है की हमारी यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी आप हमें निचे कमेंट कर के ज़रूर बताये हमारी पोस्ट को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद