plotter kya hai
प्लॉटर

Plotter : हेलो दोस्तों आपका हार्दिक स्वागत है हमारी website पर दोस्तों इस वेबसाइट पर हम technical से संबंधित जानकारी शेयर करते हैं अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगे तो हमें कमेंट करके बताएं आज हम प्लॉटर (plotter) के बारे में जानेंगे प्लॉटर क्या है

प्लॉटर कितने प्रकार का होता हैप्लॉटर में अगर किसी प्रकार की कोई समस्या  आती है तो उस समस्याओं को कैसे ठीक करा जाए तो दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके सारे डाउट clear हो जाएंगे तो शुरू करते हैं।

प्लॉटर क्या है।

दोस्तों अपने printer के बारे में तो सुना ही होगा प्लॉटर भी printer  की तरह ही है  प्लॉटर एक आउटपुट डिवाइस है प्लॉटर का use  बड़ी drawing या चित्र जैसे construction plan mechanical वस्तुओं की blueprint आदि निकालने के लिए किया जाता है इसमें drawing बनाने के लिए पेंसिल मार्कर पेन आदि राइटिंग टूल का भी use होता है

यह बिल्कुल printer की तरह होता है इसमें एक समतल चोकोर सतह पर कागज को लगाया जाता है और इस सतह से कुछ ऊपर एक ऐसी रोड होती है जो कागज के एक सिरे से दूसरे सिरे तक चल सकती है रोड  पर अलग-अलग रंगों के दो या तीन पेन लगे होते हैं

जो छड़ पर आगे पीछे सड़क सकते हैं इस प्रकार छड़  और पेनो की सम्मिलित हलचल से समतल सतह के किसी भी भाग में कागज या चिन्ह या कोई भी मैकेनिकल ड्रॉइंग आदि बनाई जा सकती है इसके द्वारा जो छपाई होती है वह काफी अच्छी होती है

परंतु इसकी जो छपाई होती है वह थोड़ी धीमी होती है और मूल्य भी काफी अधिक होता है यह लेजर प्रिंटर के आ जाने के बाद इनका प्रयोग लगभग कम हो गया है।

पिंटर (PINTER) और प्लॉटर  दोनों में क्या अंतर है 2020

मल्टीकलर फ्लोटर्स क्या है। MULTI COLOR PLOTTER 

दोस्तों अब बात करते हैं MULTI COLOR प्लॉटर के बारे में MULTI COLOR प्लॉटर   में जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है MULTI  यानी कि विभिन्न COLOR के अनेक पेन पेंसिल का उसमें प्रयोग किया जाता है

यह पेन पेपर या पॉलिएस्टर फिल्म अथवा  वेल्लम VELLUM  पर ड्राइंग कर सकते हैं इनके द्वारा ड्राइंग आकार में बहुत बड़ी होती है तकरीबन 1 से 2 मीटर लंबी भी हो सकती है।

Plotter kitne prakar ke hote hain

  • drumप्लॉटर
  • flatbed प्लॉटर
  • इंकजेट प्लॉटर्स

Drum Plotters क्या है 

बात करते हैं ड्रम प्लॉटर्स के बारे में Drum प्लॉटरको रोलर प्लॉटरके नाम से भी जाना जाता है इसमें एक रोलर होता है और एक drum होता है जो आगे और पीछे रोटेट होता रहता है

Drum प्लॉटरएक पेन प्लॉटर होता है जिसमें पेपर एक pin  फीड अटैचमेंट के साथ drum पर लिपटा होता है इस पेपर के ऊपरी प्लॉटर  हेड कार्य करता है प्लॉटर हेड में पेन्स लगे होते हैं

जैसे-जैसे प्लॉटर हेड move  करता रहता है ड्रम रोटेट होता है और इमेज को वह ड्रॉ करता है यह ग्राफिक्स और इंजीनियरिंग ड्राइंग्स को print करने के लिए प्रयोग की गई पहली आउटपुट डिवाइस थी

Drum प्लॉटरदो प्रकार के होते हैं एक तो होता है External Drum प्लॉटर  और दूसरा होता है Internal  Drum प्लॉटर , External  से तात्पर्य है कि इसकी बाहरी सतह पर पेपर लिपटा रहता है जबकि internal में अंदर की सतह पर paper लिपटा होता है।.

Flatbed Plotters क्या है 

दोस्तों अब बात करते हैं हम flatbed plotter  के बारे में flatbed plotter को टेबल प्लॉटर्स के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह flatbed  बिल्कुल flat है और इस plotter को X-Y plotter भी कहा जाता है

क्योंकि इस plotter  में कागज बिछा रहता है जिसके ऊपर एक छड़  होती है इस छड़  में प्लॉटर हेड लगा होता है प्लॉटर हेड पर कई रंगों के पेन्स का यूज किया जाता है छड़ कागज के आगे और पीछे सड़क सकती है

और प्लॉटर हेड दाएं और बाएं सकता है इस प्रकार फ्लैट बेल्ट plotter छोटी और बड़ी आकृतियों को बड़ी ही आसानी से और सफाई से ड्रॉ कर सकता है।

Inkjet Plotter क्या है 

दोस्तों आप बात करते हैं inkjet plotter  के बारे में  inkjet plotter  इंकजेट प्रिंटर की तरह होता है जो सूक्ष्म मुद्दों का प्रयोग करके चित्र को कागज पर ड्रॉ करने के लिए किया जाता है

इस प्रकार के plotter का use  विज्ञापन एजेंसी और ग्राफिक्स डिजाइनर्स के लिए लोकप्रिय होता है inkjet plotter  का प्रयोग बड़े आउटपुट जैसे बैनर्स साइन बोर्ड्स आदि जो हम देखते हैं

प्राय सड़क के किनारे हमको देखने को  मिलते हैं उनको प्रिंट करने के लिए  inkjet plotter  का उपयोग किया जाता है।

inkjet plotters 2 मॉडल में उपलब्ध है थर्मल इंकजेट प्लॉटर्स और  piezoelectric इंकजेट प्लॉटर का प्रयोग ड्रॉपलेट्स droplets  को प्रभावी करने के लिए ऊष्मा का प्रयोग करते हैं

जबकि piezoelectric  इंकजेट प्लॉटर्स जो होता है वह ink को प्रभावी करने के लिए आवेशित क्रिस्टल्स का यूज करता है इंकजेट प्लॉटर्स और अन्य की अपेक्षा बहुत अच्छी व गुणवत्ता वाली ग्राफिक्स को प्रस्तुत करता है।

Plotter की Troubleshooting कैसे करे 

दोस्तों प्लॉटर  भी  printer की तरह होता है जो कंप्यूटर से प्राप्त information को कागज पर print करता है न्यू डिजाइंस को प्रिंट करता है बड़े-बड़े ग्राफिक्स को अगर हम plotter का उपयोग कर रहे हैं

तो सामान्य रूप से निम्नलिखित जो समस्याएं है उनका सामना कर पड़ करना पड़ सकता है इन समस्याओं और उनका समाधान के बारे में हम यहां पर बात करेंगे।

Software Compatibility

दोस्तों इस प्रकार की जो समस्या होती है वह विशेष रूप से windows 7 यूजर के साथ होती है क्योंकि यह एक बड़ी समस्या है एक चिंता का कारण है क्योंकि plotter के निर्माता अक्सर पुराने मॉडल्स के लिए नए drivers को उपलब्ध कराते रहते हैं

किंतु windows 7 के लिए पुराने जो मॉडल होते हैं उनका driver  नहीं मिल पाता है इसका मुख्य कारण यह है कि windows 7 को 64 bits को ही sport करना है

इस समस्या का समाधान अपने operating system  के अनुरूप प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी को upgrade किया जाना है अगर आप कोई समस्या से छुटकारा पाना है तो आपको अपने OS  को upgrade करना पड़ेगा तभी इस समस्या का समाधान होगा।

PDF file Printing

दोस्तों  PDF फाइल printing क्योंकि PDF फॉर्मेट वाले documents को किसी भी स्थान पर कभी भी भेजा जा सकता है यह व्यापक रूप से प्रयोग किया जा रहा है

auto cad जैसे प्रोग्राम जिन प्रोग्राम में plotter का प्रयोग होता है इनके द्वारा बनाई गई PDF फाइल्स को plot करना समस्या उत्पन्न कर सकता है यदि PDF बनाने से पहले लाइव स्कोर फ्लेंटेन  नहीं किया गया सभी PDF  फाइल समान नहीं है यह संभव है

कि कोई एक PDF फाइल एक plotter से प्रिंट नहीं हो रही हो परंतु किसी अन्य plotter से प्रिंट हो जाए तो इस समस्या के समाधान के लिए हमारे पास एडोब एक्रोबैट रीडर का नवीनतम version होना चाहिए वह plotter का पोस्ट स्क्रिप्ट ड्राइवर भी अपडेट होना चाहिए।

Paper Jam and Poor Stacking

plotter  मैं पेपर का जाम होना और इससे जुड़ी जो समस्याएं होती है वह काफी बार आती है क्योंकि अधिकांश plotter जो होते हैं gravity  हेड डिलीवरी सिस्टम पर निर्भर होते हैं

दूसरे शब्दों में अगर बात करें तो प्रिंटेड सीट्स प्लॉटर से निकलकर एक कैच बुकेट में गिरती रहती है ड्राइवर जाम और स्टैकिंग की समस्या प्रिंटर की अवधि में सिकुड़ जाने से होती है

इस समस्या के समाधान के लिए हमें plotter में ग्राफिक्स को प्रिंट करने के लिए मोटे कागज का उपयोग करना चाहिए ताकि इस तरह की कोई समस्या है Plotter  में नहीं आए।

Dead Print Head

दोस्तों plotter  समय के साथ साथ स्वभाविक है कि plotter का जो प्रिंट हेड हो ता है वह घिस जाता है और इसे बदलने की आवश्यकता होती है यदि उचित समय से देख रेख की जाए तो यह समय से पहले ही इस समस्या का समाधान हो सकता है plotter  का लंबे समय तक अगर प्रयोग नहीं किया जाए तो प्रिंट हेड के फेल होने का मुख्य कारण होता है

प्रत्येक प्रिंटहेड में हजारों माइक्रोस्कोपिक नोजल होते हैं जोकि सुखी इंक के कारण वह बाधित हो सकते हैं खराब हो सकते हैं इस समस्या के समाधान के लिए इंटरनल प्रिंटहेड को चेक करना चाहिए और कैलिब्रेशन को नियमित रूप से करते रहना चाहिए प्लॉटर को on ही रहने दें ताकि ऑटोमेटिक चेक कर मेंटेनेंस स्वता ही नियमित रूप से इसमें होता रहे।

फ्लोटर्स से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • drum plotter को रोलर प्लॉटर के नाम से भी जाना जाता है।
  • drum plotter सबसे पहले ग्राफिक्स और इंजीनियरिंग ड्राइंग स्कोर पेंट करने के लिए जिसका प्रयोग किया गया था यह पहली आउटपुट डिवाइस थी।
  • flatbed plotter को टेबल प्लॉटर के नाम से भी जाना जाता है।
  • inkjet plotters का उपयोग ग्राफिक डिजाइन में विज्ञापन एजेंसीज में काफी किया जाता है
  • प्लॉटर का काफी समय से अगर यूज नहीं किया जाए तो उसके प्रिंटहेड के फेल होने का यह मुख्य कारण हो सकता है।
  • प्लॉटर इमेज को ड्रॉ करने के लिए पेन का यूज करते हैं।
  • thermal inkjet printer me drop lets को प्रभावी करने के लिए ऊष्मा का उपयोग किया जाता है।

आपने क्या सिखा 

तो दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट मेंप्लॉटर क्या है प्लॉटर कितने प्रकार के होते हे Troubleshooting of plotter  के बारे में जानकारी दी दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी में उसी प्रकार की कोई भी गलती हो या आपको समझ में नहीं आया हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं ताकि हम उस गलती में आगे सुधार कर सकें हमारी पोस्ट को पूरा करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

error: Content is protected !!